New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 09 जुलाई, 2016 05:10 PM
शुभम गुप्ता
शुभम गुप्ता
  @shubham.gupta.5667
  • Total Shares

आप सभी को चांद नवाब तो याद होंगे. चांद नवाब का अंदाज इतना पॉपुलर हुआ कि बजरंगी भाईजान में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने चांद नवाब के उसी सीन को अपनाया और खूब वाहवाही बटोरी.

अब एक बार फिर आप हंस हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे. हालांकि मामला थोड़ा गंभीर है. मामला ये है कि पाकिस्तान के मशहूर ईदी फाउंडेशन की स्थापना करने वाले अब्दुल सत्तार ईदी जिनकी उम्र 88 साल थी, उनका शुक्रवार को निधन हो गया. इसके बाद जहां पाकिस्तान के साथ-साथ पूरी दुनिया गमगीन है, वहीं पाकिस्तान के एक चैनल News Express ने ईदी की कब्र से उनके निधन की रिपोर्टिंग की.

pakistan-journalist-_070916043223.jpg
ये कैसी रिपोर्टिंग!

इसके बाद इस प्रकरण पर लोगों ने एक के बाद कई ट्वीट किये और करते ही जा रहे हैं. गौरतलब है कि अब्दुल सत्तार ईदी वहीं शख्स है जिन्होंने गीता की भारत वापसी करने में मदद की थी.

ट्विटर पर प्रतिक्रिया

फिलहाल इस 'लाजवाब' रिपोर्टिंग का वीडियो अभी सामने नहीं आया है. मगर जब आयेगा, तो एक बार फिर पाकिस्तानी मीडिया का कद थोड़ा और बढ़ जाएगा. जरा कल्पना कीजिए कि कोई शख्स कैसे कब्र के अंदर लेट कर रिपोर्टिंग कर सकता है. फिलहाल तो आप सिर्फ कल्पना ही कीजिये कि कब्र से क्या रिपोर्टिंग की होगी? और क्या-क्या कहा होगा ?

देखिए, चांद नवाब का वीडियो भी...

यह भी पढ़ें- मोदी के लाहौर दौरे पर पाकिस्तानी पत्रकार ने पकड़े कान

लेखक

शुभम गुप्ता शुभम गुप्ता @shubham.gupta.5667

लेखक आज तक में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय