तुम रिटायर न होना 'जरनैल साब' !
पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहिल शरीफ 29 नवम्बर को रिटायर होने वाले हैं. इस खबर के आने के साथ ही ट्विटर पर बेहद चर्चित उन्हीं के नाम का पैरोडी अकाउंट भी अब खामोश पड़ गया है.
-
Total Shares
राहिल शरीफ 29 नवम्बर को पाकिस्तान के आर्मी चीफ के पद से रिटायर होने वाले हैं. राहिल शरीफ पाकिस्तान के बहुत ही लोकप्रिय जनरल रहे हैं. उनकी छवि काफी कड़क जनरल के रूप में रही है. वो देखने में भी काफी सीरियस ही नजर आते हैं. इसके विपरीत सोशल मीडिया में उनके नाम से मिलता जुलता पैरोडी अकाउंट कुछ लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. Gen Raheel Shareef@GernailSaab नाम से ये ट्विटर अकाउंट सोशल मीडिया यूजर्स के मनोरंजन का बेहद उपयुक्त अकाउंट है.
राहिल शरीफ सीरियस हैं लेकिन उनका पैरोडी अकाउंट लोगो को हंसने और गुदगुदाने का काम करता है |
जनरल राहिल शरीफ की तरह ये भी अब खामोश पड़ गया है. इस ट्विटर अकाउंट ने अपना आखिरी ट्वीट मोदी के नोटबंदी को लेकर किया. यहां पर ये बता देना जरुरी है की इसके द्वारा की गयी ट्वीट की लैंग्वेज भी काफी अनूठी है.
My enlightened position remains, Modi is the biggest jihadi; oh cmon! He suicide bum is his own money :O #Demonitization
— Gen Raheel Shareef (@GernailSaab) November 20, 2016
अपनी टूटी फूटी इंग्लिश में ये पैरोडी अकाउंट अपने चुटीले अंदाज में कई विषयों पर ट्वीट करता रहा है. इसके करीब 18,700 फॉलोवर्स है. हालांकि फॉलोवर्स इसके कम है परंतु अपने अंदाज के लिए ट्विटर अकाउंट ज्यादा जाना जाता है. राहील शरीफ की ये अनॉफ़िशल पैरोडी अकाउंट जरनैल साब के नाम से चल रहा है. नाम से लगता है की ये कोई सीरियस अकाउंट है बिलकुल राहिल शरीफ की तरह लेकिन इसके ट्वीट्स लोगों को हंसने और गुदगुदाने में मजबूर कर देते हैं. जब हम ध्यान से समझते है की ये कहना क्या चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- शरीफ तो दोनों नहीं हैं लेकिन बड़ा घाघ कौन है ?
मिसाल के तौर पर 27 अक्टूबर को इसने ट्वीट किया था की भारत द्वारा हमारे दूतावास के स्टाफ के निष्कासन के प्रतिक्रिया स्वरुप में ये प्रस्ताव देता हूं कि नवाज़ शरीफ का निष्कासन वापस जेद्दाह कर देना चाहिए.
In response to India expelling our embassy staff on grounds of spying, I propose expelling Nawaz Sharif back to Jeddah :/
— Gen Raheel Shareef (@GernailSaab) October 27, 2016
हाल ही में भारत द्वारा 28 -29 सितम्बर को पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर के अंदर गुस कर सर्जिकल स्ट्राइक किया था और जिससे भारत उरी अटैक का बदला भी काफी शानदार तरीके से ले लिया था. ठीक इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इसी ट्विटर अकाउंट से ये ट्वीट किया गया था की मुझे ये स्पष्ट करने की अनुमति दे, आज़ाद कश्मीर के टेरर कैम्प्स में कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ क्योंकि सभी टेरर कैम्प्स बहावलपुर, पंजाब में स्थित है. ये ट्वीट उस दिन सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था. कई लोगों ने तो इस राहिल शरीफ का असली ट्वीट ही समझ लिया था.
Allow me to clarify, there were no surgical strikes on terror camps in Azad Kashmir, cuz all terror camps are located in Bahawalpur punjab.
— Gen Raheel Shareef (@GernailSaab) September 29, 2016
इस पैरोडी अकाउंट में भारत से सम्बंधित कई ट्वीट देखने को मिलते हैं. इसने ओसामा बिन लादेन , नवाज़ शरीफ, तालिबान, ट्रम्प से लेकर करीब करीब सभी विषयों जो की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तानी मिलिट्री से जुड़ा हुआ है पर ट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें- व्यंग्य: हाफिज सईद भी राहिल शरीफ के काम ना आया...
अब जब राहील शरीफ अगले हफ्ते रिटायर होने वाले हैं, लगता है की जरनैल साब अकाउंट भी उनके रिटायरमेंट के गम में खामोश हो चला है.
आपकी राय