सोने पर फरमान सुन ये 5 तरह के लोग सोए नहीं
एक अफवाह फैली और उस पर तरह-तरह के सवाल उठ खड़े हुए. मोदी सरकार का सोने से जुड़ा नया फरमान महिलाओं से जुड़ा जो था.
-
Total Shares
एक अफवाह फैली और उस पर तरह-तरह के सवाल उठ खड़े हुए. मोदी सरकार का सोने से जुड़ा नया फरमान महिलाओं से जुड़ा जो था.
मोदी का फरमान सुनकर परेशान हो गईं महिलाएं |
ये भी पढ़ें- मोदी जी ये आपने क्या किया- अच्छा सिला दिया मेरे वोट का!
यह भ्रम तो गुरुवार को फैला था कि अब पुरुष सिर्फ 100 ग्राम और महिलाएं सिर्फ 500 ग्राम सोना ही रख पाएंगी. हालांकि सरकार ने बाद में स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ नहीं है. लेकिन लोग कहाँ रुकने वाले हैं.
100 gms of gold exempt from tax for males... no distinction for married vs unmarried like the government has done for us women?
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) December 2, 2016
मोदी विरोधियों ने इस आग में और घी डाला. गंभीरता से सवाल पूछने लगे. परिस्थितियां बताने लगे कि ऐसा हो तो कितना सोना रख सकते हैं, वैसा हो तो कितना सोना रख सकते हैं.
Joseph से शादी करने पर मिशनरी देगे=10 लाखघर वापसी=5 लाखअली से शादी=10 लाखघर वापसी=10 लाखTotal=35 लाख * रिटर्न क्यो नहीं भरा मेडम आपने???? pic.twitter.com/28muxxhAaf
— Mahesh एथिकल हैकर (@Fussy_Ca) December 2, 2016
@RanaAyyub also modi ji pls clarify will bibi and 3 other wives of her husband be able to keep 500 gms gold each or 125 gms per wife ??
— Shobhit Tulsyan (@shobhittulsyan) December 2, 2016
कुछ लोगों ने तो मोदी से उनका अगला प्लान पूछना शुरू कर दिया कि अगला प्रतिबन्ध किस पर लगाने जा रहे हैं.
@narendramodi modi g you don't like indians?? What is it? Now we can't keep gold?? Whats next kurkure and chips??
— harshdeep singh (@harshdeep243) December 2, 2016
सोने की बात हो और बप्पी दा छूट जाएं, ऐसा कैसे हो सकता है.
Did modi visit bappi's house to get all his gold ??? https://t.co/X8PElyJqem
— Richa Sharma (@Richasharma0971) December 1, 2016
आपकी राय