New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 21 जनवरी, 2017 04:44 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

नींबू की ये वायरल फोटो एक बार देखने पर आम लगेगी, लेकिन जब गौर से देखेंगे तो सच सामने आएगा. ये तस्वीर दिखाती है उस बीमारी के लक्षण जो एक महामारी की शक्ल लेती जा रही है. अकेले भारत में ही हर साल 1.5 लाख महिलाएं इसका शिकार हो रही हैं.

नींबू की ये तस्वीर फेसबुक पर 30 लाख से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी है. असल में ये नींबू जो आकार और आसार दिखाते हैं वही हाल होता है ब्रेस्ट का जो असल में कैंसर की शुरुआती स्टेज में होता है. अगर ब्रेस्ट कैंसर सही समय पर पता चल जाए तो ये लाइलाज नहीं रह जाता.

lemons_650_012117044206.jpg
 शेयर की गई फोटो जो ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण बताती है
  • आम तौर पर इसे उभरी हुई गांठ के रूप में देखा जाता है.
  • अगर ब्रेस्ट से कोई तरल पदार्थ बह रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
  • अगर आकार में फर्क आ गया है तो भी ये खतरे की घंटी है.
  • अगर रंग में अंतर दिख रहा है तो.
  • आस-पास दाने हो रहे हैं तो.
lemons_651_012117044321.jpg
 ब्रेस्ट कैसंर के बारे में बताती फोटो
  • अगर जलन हो रही है या गर्म लग रहा है तो.
  • अगर नसें दिख रही हैं तो.
  • अगर अंदरूनी गांठ है तो.
  • अगर त्वचा कड़क हो गई है तो
  •  अगर त्वचा में कोई इन्फेक्शन समझ आ रहा है तो.

ये सभी लक्षण ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती दौर के हैं और अगर ऐसा कुछ भी आपको समझ आता है तो यकीनन ये एक खतरे की घंटी है. इसका चेकअप तुरंत करवाना चाहिए.

ये तस्वीरें शेयर की हैं सैन डिएगो में रहने वाले एरिक स्मिथ चीज़ (Chieze) ने. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो एक फेसबुक कैम्पेन से परेशान हो गए थे जिसमें ब्रेस्ट कैंसर के लिए जागरुकता फैलाने का काम किया जा रहा था. इस कैम्पेन में लोगों से दिल की तस्वीर पोस्ट करने को कहा जा रहा था. एरिक ने जागरुकता फैलाने के लिए ये तरीका आजमाया.

lemons_652_012117044346.jpg
 ब्रेस्ट कैंसर की जांच कैसे कराई जाए इसके बारे में बताती है ये तस्वीर

ये भी पढ़ें- आपके घर में मौजूद है ये खतरनाक ड्रग्स, क्या जानते हैं इसे?

यकीन मानिए कई महिलाएं सिर्फ इस वजह से कैंसर की बली चढ़ जाती हैं क्योंकि इसके लक्षण देखने पर भी वो चिकित्सक के पास जाने से कतराती हैं. कतराएं नहीं, अगर आपके या आपके जानने वाली किसी भी महिला के साथ ऐसा कुछ हुआ है तो उन्हें आपकी मदद की जरूरत है.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय