नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाइयों में वंदना से लेकर तंज भरे स्वर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देने वालों में उनके राजनीतिक विरोधियों की भी कमी नहीं थी. बहुतों ने बड़े सम्मान के साथ मोदी जी को बधाइयां दीं. किन्हीं की बधाइयों में तंज भी छिपे थे. तो किसी ने बधाई को भी गाली की तरह दिया.
-
Total Shares
कोई फलों के हजारों पेड़ लगा रहा है तो कोई रक्त दान शिविर आयोजित कर रहा है. कोई अस्पतालों में फल बांट रहा है तो कोई गरीब बच्चों को खाना खिला रहा है. प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाने का सबका अलग-अलग तरीका रहा. प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए सरकार 14 से 20 सितंबर सेवा सप्ताह का आयोजन किया जिसको लेकर हर कोई देश सेवा में लगा हुआ है.
खुद अपने 69वें जन्मदिन पर मोदी जी भी काफी व्यस्त रहे. तमाम कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद मोदी जी ने अपनी माताजी का आशीर्वाद लिया, साथ खाना खाया.
अपने 69 वें जन्मदिन पर मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे मोदी
और एक बात और इस दिन की अच्छी लगी कि पीएम मोदी ने एक बैग से तितलियों को छोड़ा जो बड़ा खूबसूरत नजारा था. हां कुछ पॉजिटिव सोच रखने वालों नें इसमें भी संदेश ढूंढा.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi at the Butterfly Garden in Kevadiya, Gujarat. pic.twitter.com/iziHRcMJVq
— ANI (@ANI) September 17, 2019
ट्विटर पर पूरे दिन सिर्फ #NarendraModi ट्रेड करता रहा. यूं लगा जैसे आज कोई उत्सव था. लोगों ने बड़े चाव से अपने चहेते पीएम का जन्मदिन मनाया. 17 सितंबर का दिन कई मायनों में यादगार रहेगा. अगर सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों की बात करें तो बधाइयों में कई नए रंग देखने को मिले.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार मोदी के फैन हैं. स्वच्छ भारत अभियान पर 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' बनाकर अक्की ने ये साबित कर दिया था कि वो प्रधानमंत्री मोदी और उनकी योजनाओं को कितना सीरियसली लेते हैं. इसके अलावा पीएम का इंटरव्यू लेकर भी उन्होंने अपने और प्रधानमंत्री मोदी के बीच के लगाव को भी जग जाहिर किया. इसी लगाव के चलते अक्षय कुमार ने मोदी के जन्मदिवस पर मोदी की एक बायोपिक का फर्स्ट लुक लॉन्च कर दिया. फिल्म का नाम है 'मन बैरागी' और निर्माता हैं संजय लीला भंसाली और महावीर जैन. फिल्म के निर्देशक संजय त्रिपाठी हैं. अक्षय ने पीएम मोदी को इस अंदाज में बधाई दी.
Happy to present the first look of Sanjay Leela Bhansali and Mahaveer Jain’s special feature, #MannBairagi on the defining moment of our PM's life on his birthday! #HappyBirthdayPMModi@narendramodi @PMOIndia @bhansali_produc pic.twitter.com/zWbGLScLDe
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 17, 2019
सचिन सांघे
सचिन सांघे एक माइक्रो स्कल्पचर आर्टिस्ट हैं जो बारीक कलाकृतियां बनाते हैं. वो चॉक पर या फिर पेंसिल की नोक पर इतनी बारीकी से मूर्ति बनाते हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है. अपनी कला के ही जरिए उन्होंने भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. उन्होंने चॉक पर मोदी की एक मूर्ति गढ़ी है जिसमें मोदी ने हाथों में गाय को संभाल रखा है. अपने आप में ही ये कला कृति सबकुछ कहती है. कि किस तरह मोदी के राज में गाय महत्वपूर्ण है.
Though every artwork is special to an artist, few wrks ll be close to his/her❤️as they come out of sheer admiration for a person. This is one such work for me???? #HappyBdayPMModi Happy bday @narendramodi ji. You are an Inspiration????????????#happybirthdaynarendramodi #HappyBirthdayPM pic.twitter.com/GYcllGIOTh
— Sachin Sanghe (@SachinSanghe) September 17, 2019
अमृता फड़नवीस
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने के लिए लोग अच्छे-अच्छे शब्दों का चयन कर रहे हैं तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की धर्मपत्नी अमृता फड़नवीस बधाई देने के मामले में दो कदम और आगे निकल गईं. उन्हें गाने का बड़ा शौक है अपने एक गीत के माध्यम से उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और उन्हें father of the country यानी देश के पिता की उपाधि दे डाली. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से तो सभी परिचित हैं, देश पिता हमारे प्रधानमंत्री मोदी हैं. हालांकि उनके इस ट्वीट की जमकर आलोचना भी हो रही है. कि आखिर राष्ट्र पिता गांधी के बाद कोई कैसे ये उपाधि मोदी जी को दे सकता है.
Wishing the Father of our Country @narendramodi ji a very Happy Birthday - who inspires us to work relentlessly towards the betterment of the society ! #HappyBDayPMModiJi #HappyBdayPMModi #HappyBirthdayPM #happybirthdaynarendramodi pic.twitter.com/Ji2OMDmRSm
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) September 17, 2019
अशोक पंडित
अशोक पंडित फिल्म 'The accidental primeminister' के सह निर्माता हैं. अशोक ने अपने ट्विटर पर अपनी माता जी का वीडियो शेयर किया है. वो वीडियो में मोदी जी को 'मेरे बेटे मोदी जी' कहकर संबोधित कर रही हैं. एक मां के मुख से निकली हुई हर बात आशीर्वाद होती है. इन्होंने कहा कि मोदी जी संसार में दुष्टों का नाश करने के लिए आए हैं. उन्हें राम का जन्म मिला है. मां की दुआओं में प्रेम छलक रहा है लेकिन आलोचना करने वालों ने इन्हें भी नहीं छोड़ा. लोग कह रहे हैं कि अशोक पंडित ने अपनी मां का इस्तेमाल किया है.
My mom #MaaNirmala ‘s blessings to @narendramodi ji on his birthday. #HappyBdayPMModi #Aashirwadddilse #आशीर्वाददिलसे ! pic.twitter.com/yPL9lEDB9G
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) September 17, 2019
विवेक ओबराय
नरेंद्र मोदी की बात हो तो विवेक ओबराय का जिक्र आना तो बनता है. आखिर विवेक ओबराय रील लाइफ के नरेंद्र मोदी जो ठहरे. फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने वाले विवेक ओबराय ने मोदी जी की तारीफ में एक कविता पढ़ी है. जिसमें उन्होंने मोदी जी को युग पुरुष की उपाधि दी है.
Many many happy returns of the day to our beloved PM @narendramodi ji ???? Here’s a humble birthday wish from a proud Indian. Jai Hind ????????#HappyBdayPMModi #HappyBirthdayNarendraModi #HappyBirthdayPM #NarendraModiBirthday @PMOIndia pic.twitter.com/iICWIi1LRB
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) September 17, 2019
अमूल
अमूल वो ब्रांड है जो हमेशा ही किसी सामयिक और चर्चित घटना पर अपने क्रिएटिव कार्टून बनाने के लिए जाना जाता है. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर अमूल ने एक वीडियो पोस्ट किया है जो देखते ही बनता है.
#Amul wishes the Hon. PM Shri Narendra Modi @narendramodi a very happy 69th birthday! #happybirthdaynarendramodi pic.twitter.com/E039hOXwlT
— Amul.coop (@Amul_Coop) September 16, 2019
हर तरफ उत्सव सा माहौल
प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन पूरे भारत में उत्सव की तरह मनाया गया. मोदी जी को बधाई देने के लिए पारंपरिक नृत्य किए गए, सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. मोदी जी के प्रति देश ने इतना प्रेम लुटाया है कि इससे पहले कभी किसी नेता के जन्मदिन पर ये जोश दिखाई नहीं दिया.
Surat is in celebration mode!! Celebrating Worlds Most Dynamic Leader Sh @narendramodi Birthday #HappyBdayPMModi pic.twitter.com/QCGbfKnVrc
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) September 16, 2019
Vibrant culture of vibrant Gujarat!
Do visit the Ekta Nursery next time you’re in Kevadia. pic.twitter.com/XySd58pZLb
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2019
मोदी जी को बधाई देने वालों में उनके राजनीतिक विरोधियों की भी कमी नहीं थी. बहुतों ने बड़े सम्मान के साथ मोदी जी को बधाइयां दीं. किन्हीं की बधाइयों में तंज भी छिपे थे. तो किसी ने बधाई को भी गाली की तरह दिया. अखिलेश यादव और दिग्विजय सिंह को छोड़ दें तो लगभग सभी ने प्रधानमंत्री मोदी को बहुत ही सम्मान और औपचारिक तरीके से ट्विटर पर बधाइयां दीं.
अल्का लांबा
कांग्रेस कार्यकर्ता अल्का लांबा ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को मौके के रूप में लिया और जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने भारत को जुमला दिवस पर बधाई दी. लेकिन ऐसा करके उन्होंने ये भी साबित कर दिया कि राजनीति के गुण सीखने के लिए उन्हें अपने सीनियर्स से कुछ सीख लेना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर उनकी नाकामियों की लिस्ट बताई.
कल #जन्मदिवस है या फिर #जुमला_दिवस ??? #DeMonetisation #GST #2CrJobs#WomenSafety #SwachhBharatAbhiyaan #MakeInIndia #AyushmanBharat #EconomyCrisis #blackmoney
देश को #जुमला_दिवस पर शुभकामनाएं ????????????.
— Alka Lamba - अलका लाम्बा (@LambaAlka) September 16, 2019
Dear PM,
India has achieved Great success under ur leadership:#GDP below 5.01#Economic slowdown#Lynchings have increased
North Indians have become unfit for job#Kashmir locked down#Unemployment rate all time high#Daughters are not safe#happybirthdaynarendramodiji
— Alka Lamba - अलका लाम्बा (@LambaAlka) September 17, 2019
शशि थरूर
शशि थरूर ने पीएम मोदी को जो बधाई दी उसमें बधाई कम और कटाक्ष ज्यादा नजर आया. स्वाभाविक था. अपनी बधाई में शशि थरूर ने सतीश आचार्या का बनाया कार्टून पोस्ट किया जिसमें भारत की अलग अलग भाषाओं में मोदी जी को बधाई दी जा रही है. शशि लिखते हैं- बहुभाषी भारत की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को बधाई. ये याद दिलाने के लिए कि भारत विविधता और अनेकता का देश है. गारतलब है कि हिंदी दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह ने हिन्दी को राष्ट्रीय भाषा बनाने की अपील की थी. जिसपर राजनीतिक घमासान जारी है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी जबरन हिंदी थोपने को लेकर सरकार को चेतावनी दी थी. थरूर ने कहा था कि दक्षिण के लोग हिंदी को दूसरी भाषा के रूप में सीखना चाहते हैं जबकि उत्तर में कोई भी तमिल और मलयालम को नहीं सीखना चाहता.
#HappyBirthdayPMModi from multi-lingual India! A reminder of all the diversity & pluralism we hope you will embrace today & during the year ahead! ജന്മദിനാശംസകൾ! @satishacharya pic.twitter.com/Ov7bTLUhsS
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 17, 2019
जिस तरह पूरे देश ने 17 सितंबर को सेलीब्रेट किया है, ये दिन लोगों के लिए यादगार बन गया. खुद प्रधानमंत्री भी ये दिन कभी नहीं भूल पाएंगे. पर इस दिन पर सोशल मीडिया देखने के बाद एक बात समझ आती है कि भले ही कितने ही राजनीतिक द्वेष क्यों न हों, देश के प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सिर्फ उनका प्रधानमंत्री होना ही काफी है. वो देश के सम्मानीय व्यक्ति हैं जो पूरी दुनिया में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके जन्म दिन पर हर बात क किनारे रखकर एक बधाई तो हर किसी की बनती है.
प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई !
ये भी पढ़ें-
8 तस्वीरें जो बताती हैं कि 'स्टाइल आइकॉन' मोदी की लीला अपरंपार है
नौकरी के मुद्दे पर संतोष गंगवार सही हैं, और ये मोदी सरकार की नाकामी है
आपकी राय