अज़ान हुई और पीएम मोदी चुप हो गए, ट्विटर पर लोगों ने हंगामा मचा दिया!
त्रिपुरा का किला जीतने के बाद पीएम मोदी विजय भाषण देने के लिए मंच पर थे कि तभी अज़ान हो गयी और पीएम चुप हो गए. मच पर पीएम चुप थे मगर ट्विटर पर सरगर्मी तेज थी और अज़ान टॉप ट्रेंड में आ गया.
-
Total Shares
त्रिपुरा में भाजपा ने माणिक सरकार के किले को ध्वस्त कर दिया है. मेघालय और नागालैंड में भी इतिहास रच कर भाजपा ने विपक्ष विशेषकर गुजरात चुनाव में नंबर दो की पोजीशन पर आने वाली कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भाजपा की इस जीत से जहां एक तरफ समर्थकों का उत्साह देखने वाला है तो वहीं पीएम मोदी और अमित शाह ने भी देश की जनता का आभार प्रकट किया है.
इस जीत के बाद पीएम मोदी ने कहा है कि लोकतंत्र में विजय और पराजय स्वभाविक होते हैं, लेकिन राजनीतिक दलों को विजय को पचाना बहुत मुश्किल होता है. 2014 से मैं लगातार देख रहा हूं. जो लोग लोकतंत्र की बार-बार दुहाई देते रहे हैं. वह पराजय को नहीं स्वीकार कर पा रहे हैं हिंदुस्तान के राजनीतिक विश्लेषकों को इस बात को समझना होगा. शून्य से शिखर तक की यात्रा हमने तय की है. सूरज जब ढलता है तो लाल रंग का होता है और जब उदय होता है तो केसरिया रंग लेकर उभरता है.
अज़ान के वक़्त भाषण रोककर पीएम मोदी ने फिर अपने आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ा है
पीएम मोदी कुछ भी करें तारीफ से लेकर आलोचना सब होती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. अपने विजय भाषण के लिए पीएम जिस वक़्त मंच पर चढ़े, अज़ान हो रही थी और मोदी ने अपना संबोधन रोक दिया. इधर मंच पर मोदी चुप थे मगर उधर सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर सरगर्मियां तेज थीं. "अजान" शब्द ट्विटर के टॉप ट्रेंड में शामिल था और लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.
आइये नजर डालते हैं ट्विटर के उन ट्वीट्स पर और देखते हैं कि पीएम मोदी के इस अंदाज पर देश की जनता का क्या रिएक्शन है.
Two minuets silent by @PMOIndia during AZAAN is the beauty of our religious Belief .
— Sandeep Singh (@Sandeep58449123) March 3, 2018
What words by @narendramodi Ji!! Also the timing of the #Azaan and him pausing his speech for that..later resuming by #BharatMataKiJai!! #NorthEast2018 #BJP #NarendraModi #AmitShah #MasterStroke! https://t.co/oGe5leNd3Y
— Rupali (@KrazyGal92) March 3, 2018
@narendramodi paused the post election results meet speech showing respect for Azaan prayer, great gesture ???????????????????? #NortheastElections @mepratap
— TILAK KUMAR (@tilakumarg) March 3, 2018
Pm Narendra Modi Stops While Azaan was being played ????????. The reason why he is respected by most of the people ????????
— ॐ Anmol Katiyar ???????? (@Anmol_77) March 3, 2018
Great example of Hinduism. Modi stops his victory speech during Azaan
— Rahul singh (@Rahulsi32149720) March 3, 2018
Amazing grace in victory. PM @narendramodi spontaneously stops his victory speech at BJP headquarter the moment he hears sound of Azaan & asks audience to remain silent till the end of the Azaan.
— Jigar Shah (@jigar_online) March 3, 2018
Pm Modi Stopping his speech during #Azaan isn't a political vendetta it's his nature, when he was in Kolkata he did the same way, That's why Modi is such a good human being from inside.
— Arjun Loveable ???? (@ArjunLoveable) March 3, 2018
Sir @narendramodi stopped his speech in delhi just now when azaan started, now some will say this is a political stunt, i will say this is true secularism. Jai hind. ????????
— Nikhil Nair (@NikhilN17681657) March 3, 2018
@narendramodi pauses victory speech at BJP HQ till Azaan is over. What a great gesture. #NorthEastVerdict
— Reshmi Dasgupta (@ReshmiDG) March 3, 2018
Modi paused his victory speech for Azaan And Now Azaan trending at no.1 in India Waah
— Journalist???????? (@daaku_chambal) March 3, 2018
Modi Ji times his speech to perfection. Pauses for 2 minutes for the evening Azaan. And resumes by saying Bharat Mata Ki Jay.
And still someone says Indians lack creativity ????#TripuraElection2018 #Modi #BJP
— K.Srikkanth (@05Srikkanth) March 3, 2018
That guy just paused his victory speech to give respect to AZAAN playing in a mosque behind .........Take a bow @narendramodiThis is what SANATANA DHARMA is about !!!! #TripuraElection2018
— A D I ???????? (@Sachinspired) March 3, 2018
Stopping his speech for azaan is a "Muslim appeasement" for u? Is this that easy to appease Muslims ????
— Rahul Jamwal (@realjamwal) March 3, 2018
I was so happy that our Prime Minister respected and paused his speecg when the Azaan from the nearest Mosque he heard the sound of it when he was delivering his speech.& people say he is Anti - Muslim. Shame on those people who indulge in divisive politics.Ache Din aagaye BJP HQ
— Himanshu Sethi (@he_mansethi) March 3, 2018
Now @PMOIndia stops for Azaan. He seems to have a PHD in political messaging and symbolism. RG on the other hand seems to have a PHD in bad political timing. Can’t lead troops while the General is on holiday.
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) March 3, 2018
"Azaan" k liye speech rokna,..it's also a definition of saffron...????
— Rising Rashmi singh (@chhoti778485191) March 3, 2018
इस ट्विटर ट्रेंड पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गयी है और इन ट्वीट्स को देखकर ये साफ पता चल रहा है कि देश की जनता को अपने पीएम का ये अंदाज खूब भाया है. पीएम मोदी ने भी अजान के दौरान अपनी स्पीच रोककर उन आलोचकों के मुंह पर ताला जाड़ा है जिनका एकसूत्रीय काम पीएम, उनके कृत्यों और उनकी बातों की आलोचना है.
ये भी पढ़ें -
त्रिपुरा में बीजेपी के सिफर से शिखर तक का शानदार सफर काफी दिलचस्प है
2019 में बीजेपी की राह आसान करेंगे त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय के ये नतीजे
क्या भाजपा वाममोर्चा के गढ़ त्रिपुरा में "कमल" खिला पाएगी?
आपकी राय