New

होम -> सोशल मीडिया

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 16 जुलाई, 2017 07:04 PM
अभिनव राजवंश
अभिनव राजवंश
  @abhinaw.rajwansh
  • Total Shares

एआईबी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ डॉग फ़िल्टर लगा कर पोस्ट किया था जिसके बाद एआईबी और तन्मय भट्ट को काफी खरी खोटी सुननी पड़ी और इसी मामले में उनपर एफआईआर भी दर्ज की गयी. इस घटना के बाद तन्मय भट्ट और एआईबी के समर्थन में कई लोग आ गए, इसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अलावा कई दलों के नेता भी शामिल हैं.

कांग्रेस के शशि थरूर और संजय झा ने भी अपनी तस्वीरों में डॉग फ़िल्टर लगा कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. एआईबी के समर्थन में आए लोगों का कहना है कि एआईबी के खिलाफ एफआईआर फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन पर रोक लगाने जैसा है, मगर क्या तन्मय भट्ट के मज़ाक़ को फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन के दायरे में रखा जा सकता है?

यह कोई पहला मामला नहीं है जब देश में फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन के नाम पर देश में विवाद हुआ हो. देश में अकसर इस मुद्दे पर विवाद होता रहा है. हमारा संविधान जरूर हमें फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन का अधिकार देता है, मगर क्या इसकी आड़ में किसी का अपमान सही है?

एआईबी की पोस्ट के बाद काफी लोग तर्क देते नजर आ रहे हैं कि इसमें कोई बुराई नहीं है. मगर देश के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के पोस्ट को अपमानजनक कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए. मज़ाक और किसी के अपमान में बहुत फर्क होता है और शायद यह फर्क एआईबी को समझ में आए इसकी भी उम्मीद नहीं करनी चाहिए. क्योंकि एआईबी का मक़सद ही लोगों के चरित्र हनन और गन्दी गलियों द्वारा मनोरंजन करने का है, और एआईबी लोगों के बीच विवाद के कारण ही चर्चा में भी आया था.

क्या सोनिया गांधी की तस्वीर डॉग फिल्टर के साथ लगाएंगे शशी थरूर?

कांग्रेस के नामी नेताओं ने एआईबी के समर्थन में अपनी तस्वीरें तो डॉग फिल्टर के साथ लगा दीं, लेकिन इस बात से इत्तेफाक न रखने वालों का एक सवाल सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया कि अगर ये फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन है तो क्या शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीर के साथ डॉग फिल्टर लगाएंगे?

मगर शशि थरूर जैसे पढ़े लिखे नेता से तो इस बात की उम्मीद की ही जानी चाहिए कि अगर वो इस तरह की चीजों का विरोध नहीं कर सकते तो कम से कम इनका समर्थन तो ना ही करें. बेशक एआईबी के ऊपर की गयी एफआईआर पर चर्चा की जा सकती है, मगर एआईबी के पोस्ट को हल्का फुल्का मज़ाक कहना कहीं से भी तर्कसंगत नहीं लगता, एआईबी की फूहड़ता हो सकता कि कुछ लोगों को अच्छी लगे, मगर देश के सम्मानित पदों पर बैठे लोगों के लिए इस तरह की फूहड़ता को फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन का नाम देकर नकारा नहीं जा सकता.

ये भी पढ़ें-

एक फॉर्मूला : अभिव्यक्ति की आजादी किसे दी जाए और किसे नहीं

व्यंग्य: आप स्वतंत्र तो हैं, लेकिन नियम और शर्तें लागू...

अभिव्यक्ति के अधिकार का झूठा दावा!

लेखक

अभिनव राजवंश अभिनव राजवंश @abhinaw.rajwansh

लेखक आज तक में पत्रकार है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय