सारा अली खान का अमित शाह को बर्थडे विश करना 'अग्रिम जमानत' है!
एक्ट्रेस सारा अली खान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए ट्विटर के सहारा लिया और बेदर्दी से ट्रोल हो गईं. तमाम ट्विटर यूजर्स हैं जिनका मत है कि शाह को बर्थडे विश कर सारा सरकार की गुड बुक्स में आना और आगे किसी भी तरह की जांच से बचना चाहती हैं.
-
Total Shares
मुंबई ड्रग केस में जो कुछ भी आर्यन खान के साथ हुआ है और जिस तरह सेशंस कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका खारिज की है. चर्चाएं तेज हैं कि एनसीबी की बदौलत आर्यन खान का सूर्य चमकने से पहले ही अस्त हो चुका है. वहीं आर्यन से हुई एक चैट के संबंध में जिस तरह एक्ट्रेस अनन्या पांडे पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा है देश ने उसे भी देख लिया है. बॉलीवुड एक परिवार है और मुंबई ड्रग केस पर जैसा रुख एनसीबी का है और जैसे आर्यन से हुई एक चैट के चलते अनन्या बलि का बकरा बनी हैं. तमाम स्टार किड हैं जिनकी जान गले में अटकी है और वो इसी फिक्र में हैं कि आर्यन से दोस्ती जी का जंजाल न बन जाए. अब सारा अली खान को ही देख लीजिए आर्यन या अनन्या के चलते उनकी लंका न लगे इसलिए उन्होंने पहले ही सरेंडर कर दिया है और भविष्य के किसी भी मामले पर 'अग्रिम जमानत' की अर्जी पहले ही लगा दी है. सवाल होगा कैसे? वजह है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह.
सारा अली खान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए ट्विटर के सहारा लिया और बेदर्दी से ट्रोल हो गईं. तमाम ट्विटर यूजर्स हैं जिनका मत है कि शाह को बर्थडे विश कर सारा सरकार की गुड बुक्स में आना और आगे किसी भी तरह की जांच से बचना चाहती हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को किये गए एक ट्वीट के कारण सारा अली खान सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं
सारा का उद्देश्य कुछ भी रहा हो लेकिन उनके ट्वीट की टाइमिंग कुछ ऐसी है जो सवालों को जन्म देगी ही. मामले के मद्देनजर सारा अब कुछ भी कह लें किसी भी तरह का कोई भी तर्क क्यों न दे दें लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स का एक सुर में इसी बात को दोहराना है कि बॉलीवुड और बॉलीवुड में भी विशेषकर स्टार किड्स नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रडार पर है और आगे कुछ हो उससे बचने के लिए ही सारा अली खान ने हैप्पी बर्थ डे टू यू करते हुए तमाम तरह की तारीफों का पुल बाधा है.
जैसा कि हम पहले ही आपको इस बात से अवगत करा चुके हैं कि देश के गृहमंत्री अमित शाह को बर्थडे विश करने के लिए सारा ने ट्विटर का सहारा लिया है तो आइए सबसे पहले बात कर लें सारा अली खान के ट्वीट की. एक ऐसे समय में जब आर्यन खान मुंबई ड्रग केस के चलते आर्थर रोड जेल में बंद हों और आर्यन से दोस्ती अनन्या पांडे को महंगी पड़ रही हो. सारा ने केंद्रीय गृह मंत्री को ट्विटर पर टैग किया है और लिखा है कि माननीय केंद्रीय गृहमंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
Warmest birthday wishes and regards to the Hon’ble Union Home Minister @AmitShah ji.
— Sara Ali Khan (@SaraAliKhan) October 22, 2021
जैसा कि हम बता चुके हैं सारा के इस ट्वीट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है सोशल मीडिया यूजर्स इसे उनकी तरफ से आगे किसी भी मामले के लिए अग्रिम जमानत ही मान रहे हैं.
Sara ka naam kaat do raid wali list se. pic.twitter.com/xfoTc8tFjI
— Prayag (@theprayagtiwari) October 22, 2021
ट्विटर पर यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि सारा आर्यन वाला मामला देख कर बुरी तरह डर गयीं हैं इसीलिए उन्होंने ऐसा किया है.
— Paras Jain (@_paras25_) October 22, 2021
लोग ये भी कह रहे हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ने गृहमंत्री को उसके जन्मदिन पर इस तरह विश किया है.
NCB zindabaad ??? Home Minister ko kaun sala wish Kiya tha aaj tak warna ??
— Mystic Personna ? (@GauravRanna) October 22, 2021
मामले में दिलचस्प ये है कि इसमें भी हिंदू मुस्लिम की शुरुआत सोशल मीडिया यूजर्स ने कर दी है.
This won't help as long as you have Khan in your name.
— Riya Bhadouriya (@rylviaslath) October 22, 2021
देश में कुछ हो और एजेंडा न चले ऐसा हो हो नहीं सकता. अमित शाह को किये गये ट्वीट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.
Dont do this Sara ?? He is not worth your wishes
— SRKing (@TrendingBollyw2) October 22, 2021
बात एजेंडा की हो और पत्रकार आरफा खानम शेरवानी का नाम न आए संभव नहीं। आरफा ने भी सारा के ट्वीट की आड़ में केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा की नीतियों पर निशाना साधा है.
Pity to see such cowardice from the granddaughter of Tiger Pataudi.. Also her grandmother Sharmila Tagore has her family roots in Rabindranath Tagore, the man who imagined a world 'where the mind is without fear and the head is held high'..Tch... Tch.. https://t.co/9KJ5KlICh3
— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) October 22, 2021
बहरहाल, जिस सोच के साथ सारा ने ट्वीट किया है वो सिर्फ उन्हें ही पता होगी. लेकिन जैसा कि हम पहले ही इस बात से अवगत करा चुके हैं कि इस ट्वीट के बाद सवाल खड़े होंगे और सवाल खड़े करने का मौका खुद एक एक्टर के रूप में सारा अली खान ने देश की जनता को दिया है. आगे और भी बहुत कुछ उन्हें सुनना होगा जिसके लिए उन्हें अभी से तैयार रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें -
Aryan Khan-Ananya Pandey के बीच 'गांजे के जुगाड़' का मजाक भी सीरियस बात है
Priyanka Gandhi संग सेल्फी पाप, सीएम योगी के चरणों में पुलिसवाले का बैठना पुण्य!
आर्यन ड्रग केस अब अनन्या पांडे से होता हुआ बड़े धमाके की ओर बढ़ रहा है
आपकी राय