मुनव्वर साहब, भाजपा आ गयी, योगी फिर CM बन रहे, अब आगे क्या?
अब जबकि UP Elections Results आ गए हैं और भाजपा ने वापसी की है सोशल मीडिया पर लोगों ने मशहूर शायर मुनव्वर राना की उस बात को मुद्दा बनाया है जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि योगी दोबारा मुख्यमंत्री बन गए तो वो सूबे से पलायन कर जाएंगे.
-
Total Shares
UP Elections Results : अच्छा चलता हूं. दुआओं में याद रखना... न, न. अरे हम कहीं नहीं जा रहे. आने जाने की ये चुटीली बातें तो उन मशहूर शायर मुनव्वर राना के लिए हैं, जिन्होंने अभी कुछ दिनों पहले ट्रोल्स को सोशल मीडिया पर काम दे दिया था. मुनव्वर राना घर पर थे. खा पि रहे थे. बोरियत हुई. बयान दे दिया. फैंस से फ़रमाया कि अगर यूपी में भाजपा की सरकार आई और योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने तो तुम्हारा भाई पलायन करने पर मजबूर हो जाएगा. जब मुनव्वर के समर्थकों ने इस बात को सुना कह दिया वाह दद्दा! योगी के चलते डर का माहौल तो है. सहमत. वहीं वो लोग जो मुनव्वर के आलोचक लेकिन भाजपा और सीएम योगी के समर्थक थे उन्होंने एकदम राजनाथ स्टाइल में मुनव्वर के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की और ये तक कह दिया कि अगर उन्हें इतनी ही दिक्कत है तो फिर वो पाकिस्तान क्यों नहीं चले जाते.
यूपी में भाजपा और योगी की वापसी के बाद शायर मुनव्वर राना को ट्रोल तो होना ही था
उस समय कुछ देर तो ट्विटर पर मामला चला फिर बात आई गई हो गयी. अब चूंकि यूपी चुनाव के नतीजे आ गए हैं और भाजपा ने समाजवादी पार्टी को आसानी से परास्त कर दिया है ट्विटर पर लोग यही पूछ रहे हैं कि आखिर कहां हैं मुनव्वर कहीं चले वले गए क्या?
Despite knowing Munawwar Rana will leave UP if BJP wins, they gave their best fight.Clear proof that BJP doesn't respect senior citizens specially from from minority. If they did, they wud've withdrawn from elections. Kya mila ek boodhe ko state se nikaal ke? Huh! Not my India!
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) March 10, 2022
यूपी चुनाव में भाजपा की जीत और योगी आदित्यनाथ के दोबारा सीएम बनने की ख़बरों के बीच मुनव्वर राना अलादीन के उस चिराग जैसे हैं जिसमें जिन छिपा है और जिसे सब जल्द से जल्द बाहर लाना और शायद पाकिस्तान भिजवाना चाहते हैं.
Hello @MunawwarRana, please DM me ur details, I will send you the ticket.He had Promised of leaving #UP if #YogiAdityanath comes back to power in #ElectionResults& #MunawwarRana #ElectionResults #YogiJiOnceAgain #BJPWinningUP #Yogi_TheBulldozerKing pic.twitter.com/mh5lcQPFxH
— Oxomiya Jiyori ?? (@SouleFacts) March 10, 2022
बात सीधी और एकदम साफ़ है भाजपा की प्रचंड जीत के साथ पूरे यूपी चुनावों की पिक्चर क्लियर हो गयी है. यूपी में सत्ता की मलाई भाजपा खाएगी और कटोरी योगी आदित्यनाथ के हाथ होगी. बात सोशल मीडिया की हुई है तो तमाम लोग ऐसे हैं जो मान न मान मैं तेरा मेहमान की तर्ज पर न केवल यूपी के मुख्यमंत्री होगी आदित्यनाथ को बधाई दे रहे हैं बल्कि खूब जमकर मुनव्वर राना को ट्रोल भी कर रहे हैं.
तमाम तरह के अच्छे बुरे ट्वीट्स और मीम जंगल की आग की तरह ट्विटर पर तैर रहे हैं. इनपर जैसी प्रतिक्रियाएं हैं, साफ़ है कि भले ही मुनव्वर ने ज्यादा बोलते हुए खुद को मुसलमानों के अलावा अन्य अल्प संख्यकों का खलीफा दिखाने की कोशिश की हो. लेकिन अपने प्रयासों में वो बुरी तरह नाकाम हुए हैं.
Modi, Yogi & Amit Shah on their way to Munawwar Rana's house: #YogiAdityanath #BJPWinningUP pic.twitter.com/0xNAaifTEi
— Abhishek Tripathi (@abhithecomic) March 10, 2022
जो होना था हो गया. पुरानी बातों का क्या ही जिक्र किया जाए और चूंकि समाज ने हमेशा ही नए को हाथों हाथ लिया है इसलिए बात उन ट्वीट्स की जिन्होंने मुनव्वर राना के मद्देनजर पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है.
No one @MunawwarRana who says he will leave UP if #BJPAgain wins the election - pic.twitter.com/ulpcXAQqPu
— The Chauvinist BABAji ?? (@Chauvinistbaba) March 10, 2022
क्योंकि नतीजों के बाद मुनव्वर से मौज ली जा रही है इसलिए कहा ये भी जा रहा है कि यदि वो अपना नाम बदलकर मनु रायजादा कर लें तो फिर उन्हें कहिं भी इधर उधर जाने की जरूरत नहीं है.
Spurious sources: Munawwar Rana decides to change his name to Manu Raizada so that he doesn't have to fulfill his promise of leaving UP.#ElectionResults #YogiAdityanath #BJPWinningUP pic.twitter.com/AIi4w60Yp2
— Hanafa (@HAnAfA121) March 10, 2022
लोग मुनव्वर राना को कई जरूरी सलाह भी दे रहे हैं देखना दिलचस्प रहेगा कि वो उसपर अमल करते भी हैं या नहीं.
As Yogi is set to come to power again & Poet Munawwar Rana promised to leave UP.Requesting him to directly apply for Pak citizenship.Therefore requesting him to fill the immigration form carefully & don’t leave the ‘sect’ column blank otherwise he’ll be considered as Ahmedi.
— ??Zaidu?? (@TheZaiduLeaks) March 10, 2022
Munawwar Rana right now ?? pic.twitter.com/owDJ52cNc5
— Shυch? (@shuchiism) March 10, 2022
This is the best meme I have seen related to Munawwar Rana leaving UP ?? https://t.co/E1Bxne0Tnx
— Paapsee Tannu ?? (@iamparodyyy) March 10, 2022
Munawwar rana leaving UP on 10th March ? pic.twitter.com/U7P0WqHdC0
— Lakshman (@Rebel_notout) March 8, 2022
Munawwar Rana right now pic.twitter.com/Z91Sw0gUcX
— Darshan Pathak (@darshanpathak) March 10, 2022
Despite knowing Munawwar Rana will leave UP if BJP wins, they gave their best fight.Clear proof that BJP doesn't respect senior citizens specially from from minority. If they did, they wud've withdrawn from elections. Kya mila ek boodhe ko state se nikaal ke? Huh! Not my India! pic.twitter.com/BCenSQmzbq
— THE SKIN DOCTOR (@theskindocctor) March 10, 2022
बहरहाल, अब बस कुछ दिन और हैं भाजपा की सरकार आ ही चुकी है. योगी दोबारा मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे और उन्हें ये भी सब जानते हैं कि मुनव्वर उसे अपनी टीवी स्क्रीन पर हंसते, मुस्कुराते या फिर कुढ़ते हुए देखेंगे भी.
बात बाकी ये है कि आदमी शायर से लेकर नेता तक कुछ भी हो अगर वो कुछ कह रहा है तो उसे अपने द्वारा कही बातों पर कायम हर सूरत में रहना चाहिए. रहा तो ठीक वरना आदमी का हाल कुछ वैसा ही होता है जैसा हाल फ़िलहाल में मुनव्वर राना का हो रहा है.
ये भी पढ़ें -
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास का अफसरों से 'हिसाब-किताब' का सपना बुरी तरह टूटा!
यूपी चुनाव नतीजों पर Rakesh Tikait को पूरा यकीन नहीं, जानिए EVM पर क्या कहा
पंजाब में केजरीवाल ने 'दिल्ली चुनाव मॉडल' तो लागू कर दिया, सरकार जैसी भी बनायें!
आपकी राय