बीती रात ट्विटर पर हुए दो घमासान, आप किधर हैं ?
ट्विटर पर छाए रहे दो मामले, और दोनों ही लेखकों से जुड़े हुए. इन दोनों लेखकों ने जो किया सो किया, इनके सपोर्टर्स और इनके हेटर्स ने ट्विटर पर आग लगा दी.
-
Total Shares
ट्विटर पर इतना कुछ हो गया कि अखबारों की खबर हो गया. दो मामले, और दोनों ही लेखकों से जुड़े हुए. इन दोनों लेखकों ने जो किया सो किया, इनके सपोर्टर्स और इनके हेटर्स ने ट्विटर पर आग लगा दी.
पहला मामला था हमारी अपनी लेखिका शोभा डे का. शोभा डे के बारे में क्या कहें, हैं तो लेखिका मगर आजकल अपने बेकार और अपरिपक्ता दिखाते ट्वीट्स के चलते ज्यादा नाम कमा रही हैं. पर 'बदनाम हुए तो क्या नाम न होगा' वाली कहावत को बहुत सीरियसली लेती हैं. तभी आए दिन ऐसे ट्वीट्स करती रहती हैं. ट्विटर पर उन्होंने एक ओवरवेट पुलिसवाले की तस्वीर ट्वीट की जो एक लंबे समय से इंटरनेट पर पड़ी हुई है. कैप्शन लिखा- 'मुंबई में आज भारी पुलिस बंदोबस्त है'.
Heavy police bandobast in Mumbai today! pic.twitter.com/sY0H3xzXl3
— Shobhaa De (@DeShobhaa) February 21, 2017
अपनी लेखनी के लिए पहचानी जाने वाली शोभा डे जब इतना बचकाना ट्वीट लिखेंगी तो ट्विटर तो बख्शेगा नहीं, खासकर तब, जब वर्दी पहने पुलिसवाला मध्यप्रदेश पुलिस का हो और शोभा जी उसे मुंबई पुलिस का बताकर मजाक बनाएं.
देखिए लोगों ने उन्हें क्या क्या कहा-
@DeShobhaa if I zoom in the photo, I can see M.P. police written on his badge.Don't keep tweeting nonsense. N yes, it amount to body-shaming
— Tark-vachaspati (@crashhgate) February 21, 2017
@DeShobhaa पुराणों में इसे सठियाना कहते हैं। Say sorry to police.
— Riya Jain (@LoneRiya) February 22, 2017
.@DeShobhaa if body shaming is worthy of condemnation for women, men deserve the same. Gender equality needs advocates, not your puns????????
— IGotThis???????????? (@jasuja) February 21, 2017
@DeShobhaa time for some psychiatric counseling
— Vijay Chauthaiwale (@vijai63) February 21, 2017
@DeShobhaa Kudos on the effortless body shaming, celebrity lady who is subject to unfair criticism about her looks and body. ????
— Sandhya Ramesh (@sandygrains) February 21, 2017
Hey @DeShobhaa,body shaming is very cool. Isn't it? Btw I hope u got the amount of attention u were seeking ????
— Santoesha Bissesar (@MsSantoesha) February 21, 2017
@DeShobhaa First, its M.P. police not Maha. Second its an old photo. Third, its a bad joke. Shameful!! #bodyshame
— Ashok Mittal (@mittalakm) February 21, 2017
लोगों ने जो किया सो किया, मुंबई पुलिस ने भी शोभा डे की बोलती बंद करने में कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने लिखा 'मिस डे, हमें भी मजाक पसंद है, लेकिन इस बार यह मजाक बिल्कुल अच्छा नहीं है, यह वर्दी और पुलिसवाला हमारा नहीं है. हम आप जैसे जिम्मेदार लोगों से और बेहतर की उम्मीद करते हैं.'
We love puns too Ms De but this one is totally imisplaced. Uniform/official not ours. We expect better from responsible citizens like you. https://t.co/OcKOoHO5bX
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) February 21, 2017
मुंबई पुलिस के इस ट्वीट से लोग बहुत खुश हुए और उन्होंने कुछ इस तरह तारीफ की-
Kudos @MumbaiPolice for standing up for dignity!Seems celebs look out for their own image but put down ors.About time people called it out
— Amrita Bhinder (@amritabhinder) February 21, 2017
@MumbaiPolice well said but please forgive Shobha aunty ....its called attempted humour cum hallucinations as age sets in ????
— Suresh Menon #Kaabil (@sureshnmenon) February 21, 2017
.@MumbaiPolice you can forgive her for not being a responsible citizen but you should charge her for Copying others Tweet. pic.twitter.com/PjNUI1z5pA
— PhD in Bak*****!! (@Atheist_Krishna) February 21, 2017
Kudos to @MumbaiPolice for giving a much needed Slap on the face to @DeShobhaa for insulting Men in Uniform without verifying facts pic.twitter.com/l4tTq8m9V7
— Archie (@Archu243) February 21, 2017
शोभा जी ने इसपर भी जवाब दिया-
Mumbai/Maharashtra Police, pranaam. No offence intended. M.P. police, consult a dietician,if it's an asli ,undoctored image doing the rounds
— Shobhaa De (@DeShobhaa) February 22, 2017
खैर, जो जैसा करेगा वो वैसा भरेगा. शोभा जी के साथ यही होना लिखा था. क्योंकि ये सब करना शायद उनकी आदत हो गई है. ओलंपिक खिलाड़ियों को लेकर उनका किया हुआ ट्वीट तो सबके याद ही होगा जिसको लेकर उनकी खूब किरकिरी हुई थी.
अब बात करते हैं एक दूसरे लेखक की जिनका नाम है तारिक फतह. तारिक पाकिस्तान में पैदा हुए और फिर कनाडा जाकर बस गए, लिहाजा इन्हें कनेडियन लेखक कहा जाता है. वहां ये मुस्लिम कैनेडियन कांग्रेस के फाउंडर भी हैं. लेकिन इतना काफी नहीं.. उनपर अक्सर पाकिस्तान से पैसे लेने, दुश्मनों से मिले होने के आरोप लगते रहे हैं. पर आजकल तारिक फतह दूसरे ही कारणों से सुर्खियां बटोर रहे हैं.
दिल्ली में उर्दू साहित्य फेस्टिवल 'जश्न ए रेखता' में भाग लेने पहुंचे, जहां उनका जमकर विरोध किया गया. उसपर उन्होंने उर्दू भाषा पर कमेंट करते हुए उसे सांप्रदायिक बताया, जिसपर काफी बबाल हुआ. एक टीवी शो पर उनसे सवाल किया गया कि 'आईएसआई हिंदुस्तान को तोड़ने के लिए आपको कितने पैसै देती है' इसके जवाब में तारिक व्यंग्य भरे अंदाज में अपने फोन पर जोड़ते हुए कहते हैं कि 'एक मिनट मैं देख लूं, मुझे कुछ इजरायली शक्ल के यहूदियों से पैसे मिलते हैं. कुछ हिंदुस्तान से, कुछ पाकिस्तान के अब तक कोई 35 करोड़ 6 सौ, ये कुछ ऐसा ही कोई 35-40 करोड़ है. कुछ जरूरत बन जाए तो बताइएगा. और कल फिर एक टीवी डिवेट में कांग्रेस नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद पूनावाला के साथ उनकी जमकर तूतू-मैंमैं हुई.
शहजाद पूनावाला ने उनपर दुर्व्यवहार और उनपर हमला करने का आरोप लगाया. इस वीडियो को देखकर ही समझ जाएंगे कि शहजाद का फोन नीचे गिरा, तो यूं ही नहीं गिरा होगा..
@JaskiratSB My hand was slapped by Tarek Fatah & called bastard fucker etc in front of cameras & @bhupendrachaube full video with @CNNnews18 pic.twitter.com/LYnWIpaRur
— Shehzad Poonawalla (@Shehzad_Ind) February 21, 2017
देखिए असल में हुआ क्या था-
'You( @TarekFatah ) are an ISI agent' @Shehzad_Ind to @bhupendrachaube on #Big5At10 pic.twitter.com/EX67HjYjJk
— News18 (@CNNnews18) February 21, 2017
लोगों ने किस तरह रिएक्ट किया जरा देखिए-
@Shehzad_Ind @JaskiratSB @bhupendrachaube @CNNnews18 Tarak Fateh needs 2b put in an asylum otherwise in a zoo..
— Bose Shruti (@Tinni_Aphrodite) February 21, 2017
@Shehzad_Ind Its a shame4democracy dat a paki is allowed to abuse &hit an indian N walk away frm a debate @bhupendrachaube @CNNnews18
— Vinay Kumar Dokania (@vinaydokania) February 21, 2017
@Shehzad_Ind @tehseenp @bhupendrachaube क्या मिलिये ऐसे लोगों से जिनकी फितरत छुपी रहे.. नकली चेहरा सामने आये, असली सुरत छुपी रहे ...!
— A M Kunal (@arunkunal) February 21, 2017
@Shehzad_Ind @JaskiratSB @bhupendrachaube @CNNnews18@TarekFatah Bade miya ab ghar jao. Bachikuchi izzat leke nikallo. Samajhdari issi mei h
— BEING UMMAH Official (@Being_Ummah) February 21, 2017
@Shehzad_Ind @TarekFatah अरे मियां, तुमने जाहिलियत दिखाई तो एक सभ्य इंसान को भी गुस्सा तो आयेगा। इसीलिये तुम्हारे लेवल का जवाब दिया
— Dharnendra Kale (@deekaykale) February 22, 2017
तारिक फतह के चाहने वाले भी कम न थे
@TarekFatah फतह जी आप लगे रहो आपके नाम में ही फतह हे मतलब आप इन समाज विरोधी लोगो पर फतह जरूर करेंगे
— सुरेश सिंह???????? (@suresh_542) February 22, 2017
@TarekFatah फतह साहब इस्लाम के साथ सबसे बडी समस्या यही है...इनके लोगो का अति विश्वास कि हमारे अन्दर कोई कमी नही है व दूसरे की न सुनना।
— Suresh Maurya (@maurya811) February 22, 2017
@TarekFatah ye aapko Pak agent btate h air ghulam Ali ka swagat krte h yahi in mullo k Pak prem aur gaddari ka praman h,we rwith tarek Fatah
— मनीष कुमार पाण्डेय (@manish31289) February 22, 2017
@TarekFatah cnnnews पे आपका डिबेट देखा मैनें,यही कहूँगा की आप दिमाग शांत रखा करे बेवकूफों से बात करते वक्त क्योंकि उनका काम आपसे गलत बुलवाना
— karan singh (@hukumkaran) February 22, 2017
तो तारिक फतह हों या फिर शोभा डे, दोनों लेखकों ने अलग-अलग कारणों से लोगों को ट्वीटर पर बिजी रखा. पर हमारा भी यही कहना है कि जिम्मेदार नागरिकों से इससे बेहतर की उम्मीद की जाती है, नहीं तो वो ऐसे ही सोशल मीडियो पर ट्रोल किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
आपकी राय