New

होम -> सोशल मीडिया

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 10 अगस्त, 2015 12:20 PM
  • Total Shares

मंगल ग्रह पर जीवन खोज लिया गया है - वहां इंसान भी रहते हैं और जीव-जंतु भी. जैसे ही यह खबर आई, आग की तरह फैल गई. कुछ लोगों ने तो मंगल पर जाकर बसने तक की प्लानिंग कर ली - पेड़-पौधे, कॉलोनी, समाज-परिवार तक की प्लानिंग. वैसे भी धरती पर जमीन के भाव आसमान छू रहे हैं तो क्यों न लोगबाग आसमान में ही आशियाना तलाशें!

mars-650-3_081015120931.jpg
 

सोशल मीडिया पर नासा ने दो तस्वीरें शेयर कीं - एकदम ऑथेंटिक. क्यूरोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह से ये दोनों तस्वीरें भेजी हैं. लेकिन मशीन तो मशीन ठहरा, इंसानी दिमाग के सामने उसकी क्या बिसात! तो जो मशीन न खोज सका, उसे सोशल मीडिया-वीरों ने पल भर में खोज लिया - एक तस्वीर में केकड़ा और दूसरी में एक महिला. और फिर हुआ मंगल पर जीवन के चर्चा की शुरुआत - एकदम वायरल.

mars-650-4_081015120943.jpg
 

सोशल-शूर-वीरों ने नासा की दोनों तस्वीरों में थोड़ी सी कलाकारी दिखाई - केकड़े और महिला सी दिख रही आकृति पर लाल घेरा बनाया और फिर हुआ शेयर, रिशेयर, कॉमेंट का खेल. नासा की एकदम ऑथेंटिक तस्वीर को अल्ट्रा-ऑथेंटिक बनाकर सोशल मीडिया ने इसे चर्चा में ला दिया. और फिर देखते-देखते मंगल पर जीवन की तलाश में जुटी नासा के उम्मीद को नई राह दिखाई सोशल मीडिया ने.

mars-650-1_081015120546.jpg
'महिला' वाली नासा की ऑरिजनल तस्वीर

हालांकि नासा की टीम अब भी काम कर रही है और उनकी ओर से स्पष्ट संकेत आने बाकी हैं लेकिन तब तक आप भी गौर से देख लें, शायद आपको इन दोनों तस्वीरों में जीवन के कुछ और लक्षण दिख जाएं - गाय-बकरी, खेत-खलिहान... आखिर जीवन के लिए ये भी तो जरूरी हैं न.

mars-650-2_081015120621.jpg
'केकड़े' वाली नासा की ऑरिजनल तस्वीर

#मंगल ग्रह, #फेसबुक, #सोशल मीडिया, मंगल ग्रह, फेसबुक, सोशल मीडिया

लेखक

चंदन कुमार चंदन कुमार @chandank.journalist

लेखक iChowk.in में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय