सुषमा स्वराज ने एक हनीमून खराब होने से बचा लिया, लेकिन...
हाल ही में सुषमा स्वराज ने एक नवविवाहित जोड़े की मदद की, लेकिन सोशल मीडिया ने मदद मांगने वाले शख्स को जमकर लताड़ा, जानिए क्यों
-
Total Shares
ये कहने में जरा भी गुरेज नहीं कि अब तक के जितने भी विदेश मंत्री हुए, उनमें से सुषमा स्वराज सबसे ज्यादा चर्चित रही हैं. वजह है कि वो सोशल मीडिया पर मदद की उम्मीद कर रहे लोगों की परेशानियों को प्रमुखता देती हैं और तुरंत उनकी मदद करती हैं.
हाल ही में उन्होंने एक नवविवाहित जोड़े की मदद की, जिन्होंने यूरोप में अपना हनीमून मनाने का फैसला किया था. लेकिन रवाना होने से दो दिन पहले फैजान पटेल नाम के इस शख्स की पत्नी सना का पासपोर्ट खो गया. बिना पासपोर्ट पत्नी हनीमून पर नहीं जा सकती थी. लिहाजा फैजान ने सुषमा स्वराज को ट्वीट करके अपनी व्यथा सुनाई और मदद मांगी. फैजान ने प्लेन की सीट पर अपनी पत्नी के फोटो के साथ एक पिक्चर भी ट्वीट की.
Travelling to Italy without wifey. #Yay #PartyTime #HoneyMoonwithoutHoney #milan pic.twitter.com/CNXnNkMdtX
— Faizan Patel (@faizanpatel) August 7, 2016
This is how I am travelling with my wife as of now. @SushmaSwaraj @MEAIndia @MEAQuery pic.twitter.com/igeSwcfWkZ
— Faizan Patel (@faizanpatel) August 8, 2016
और जैसा कि हमेशा होता है सुषमा स्वराज तुरंत हरकत में आईं और उन्होंने जवाब में कहा कि- आप अपनी पत्नी को मुझसे संपर्क करने के लिए कहें, मैं भरोसा दिलाती हूं कि आपकी पत्नी आपके साथ अगली सीट पर होंगी. मेरा ऑफिस आप तक पहुंच चुका है कि कल तक आपको पासपोर्ट मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें- जब अकेले ही हनीमून पर निकल पड़ी एक पाकिस्तानी दुल्हन!
Ask your wife to contact me. I will ensure that she is with you on the next seat. pic.twitter.com/sktnOMkg0a @faizanpatel
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 8, 2016
My office has reached you already. You will get a duplicate Passport tomorrow. @faizanpatel https://t.co/FV6BisvqgP
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 8, 2016
और सना को उसका पासपोर्ट मिल गया
My wife Sana has received her passport. However she is not able to get an appointment at the VFS Delhi office.
— Faizan Patel (@faizanpatel) August 9, 2016
कहने को तो ये इस नवविवाहित जोड़े के लिए हैप्पी एंडिग थी, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त. फैजान और सना खुशी खुशी हनीमून मना रहे हैं. और उसका पूरा श्रेय जाता है नेकदिल सुषमा स्वराज को. लेकिन मदद की गुहार लगाने वाला ये शख्स अब सोशल मीडिया के निशाने पर आ गया. लोगों ने फेसबुक और ट्विटर पर फैजान की जन्मपत्री निकाल ली. और सामने आए फैजान के पुराने ट्वीट्स जो उसने बीजेपी, सुषमा स्वराज और मोदी के खिलाफ किए थे. लोगों ने फैजान को जमकर बातें सुनाईं.
Plz tell ur @SFK1986 husband @faizanpatel that Shushma ji 's hand is on ur head for blessing u ???????? Vandematram???????????????? pic.twitter.com/H7lX4fBjQ5
— Abhishek Singh (@IAbhi_s) August 8, 2016
Incredible hypocrisy of morally corrupt @faizanpatel. Thats how you admire @SushmaSwaraj? @MonoChronica @snehmaria pic.twitter.com/a5Sh07Q4XS
— संघी बालक ओवैसी (@MrStark__) August 8, 2016
@SushmaSwaraj @faizanpatel And who wants 2 kill Advani, @narendramodi Why he shouldn't b arrested imstead? pic.twitter.com/URYXlusilC
— Chanakya (@ChankyaBihar) August 9, 2016
नियति देखिए, मोदी और सुषमा के खिलाफ जहर उगलने वाले फैजान पर जब मुसीबत आई तो उसे इन्हीं से मदद की गुहार लगानी पड़ी. सुषमा स्वराज की मदद मिलने पर फैजान ने उन्हें धन्यवाद दिया, और ट्रोल होने पर उनकी तारीफ भी कर दी लेकिन फिर भी उनका अतीत उनके आज पर भारी पड़ गया.
ये भी पढ़ें- गीता लौटी घर, ट्विटर पर खुशी इधर भी, उधर भी
Seems like my Twitter app will crash any time soon. People are digging all my old tweets when infact I did praise Sushmaji a week ago 1/2
— Faizan Patel (@faizanpatel) August 8, 2016
Praising her for her amazing work with the MEA
— Faizan Patel (@faizanpatel) August 8, 2016
जरा सोचो फैजान, अगर सुषमा स्वराज ने भी तुमपर थोड़ी रिसर्च कर ली होती और ये सब पहले देख लिया होता तो हनीमून तो तुम्हें अकेले ही मनाना पड़ता. लेकिन अफसोस की हमारे नेता दिलों में जहर लेकर अपना काम नहीं करते, वो सिर्फ अपने कर्तव्य निभाते हैं. आगे से किसी के लिए कुछ भी लिखने से पहले सौ बार सोचना, क्योंकि किस्मत हर बार साथ नहीं देती.
आपकी राय