ऐसा पोकेमॉन गेम किसी ने अब तक देखा नहीं होगा !
पोकेमॉन गो के क्रेज को लेकर काफी लिखा जा चुका है, लेकिन अगर ये न लिखा गया तो गलत होगा. पोकेमॉन से जुड़ी बेहद भावुक कर देने वाली सीरिया की तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
-
Total Shares
ऐसा नहीं है कि पोकेमॉन का क्रेज सीरिया तक भी पहुंच गया है, लेकिन एक अभियान के तहत सीरिया के गांवों के बच्चे पश्चिम के गेमर्स से अपील कर रहे हैं कि अपने गेम के डिजिटल जीवों को ढ़ूंढने के बजाए, युद्ध क्षेत्र में फंसे बच्चों की तरफ भी ध्यान दें.
इन तस्वीरों के जरिए कह रहे हैं कि हमें बचा लो ! |
रेवुल्यूशनरी फोर्सेज ऑफ सीरिया(RAF) ने बच्चों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, जिनमें बच्चों को पोकेमॉन कैरेक्टर्स की ड्रॉइंग्स हाथ में पकड़े दिखाया गया है, उन तस्वीरों के साथ संदेश भी लिखे हुए हैं कि-
'सीरिया में बहुत सारे पोकेमॉन हैं, आओ और हमें बचा लो'
أنا موجود في سوريا... انقذوني #بالصور#PrayForSyriaSave me !! I am in #Syria#PokemonInSyria #PokemonGO... https://t.co/uEMgy7iMbU
— إعلام قوى الثورة (@RFS_mediaoffice) July 21, 2016
!!أنا موجود في #سوريا… انقذونيSave me !! I am in #Syria#PokemonInSyria #PokemonGO#PrayForSyrian pic.twitter.com/hUwVjRkN27
— إعلام قوى الثورة (@RFS_mediaoffice) July 21, 2016
If you are looking for a #Pokemon you can find it in #Syria...Save it !! #PokemonInSyria #PokemonGO#PrayForSyrian pic.twitter.com/zXuNhf5gD0
— إعلام قوى الثورة (@RFS_mediaoffice) July 21, 2016
चूंकि पोकेमॉन गेम में ऑगमेंटेड रिएलिटी टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिए यूजर पोकेमॉन के डिजिटल कैरेक्टर्स को रियल वर्ल्ड की सड़कों पर पकड़ सकता है. ठीक उसी तरह ये बच्चे चाहते हैं कि उन्हें भी ढ़ूंढकर बचा लिया जाए.
ये भी पढ़ें- ओबामा ने सीरिया को समझा अफगानिस्तान, वह वियेतनाम निकला
I am in #Syria...Save me !! !!أنا موجود في #سوريا… انقذوني#PokemonInSyria #PokemonGO#PrayForSyria pic.twitter.com/LNKvbQuppQ
— إعلام قوى الثورة (@RFS_mediaoffice) July 21, 2016
أنا من #سوريا...تعالوا انقذوني!!#PrayForSyria#PokemonInSyria#RFS pic.twitter.com/qed9oDtEBV
— إعلام قوى الثورة (@RFS_mediaoffice) July 21, 2016
एक तस्वीर में एक रोते हुए बड़े पिकाचू को विस्फोट से बर्बाद हुई एक बिल्डिंग के बाहर एक बच्चे के साथ बैठा दिखा या गया है. बिल्कुल उसी तरह जैसा कि ये गेम का ही एक दृश्य हो.
#PrayForSyriaI am from #Syria come to save me!!! pic.twitter.com/lRbSlGsWrB
— إعلام قوى الثورة (@RFS_mediaoffice) July 20, 2016
#PrayForSyria#RFS pic.twitter.com/QvhtK30ps6
— إعلام قوى الثورة (@RFS_mediaoffice) July 20, 2016
2011 से सीरिया में युद्ध छिड़ा हुआ है, अब तक हजारों लोगों को मौत हुई और लाखों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा. युद्ध से प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों की आपबीती अखबारों और न्यूज चैनलों के जरिए लोगों तक पहुंचती रही है, लेकिन 5 साल से पढ़ी जा रही रुटीन खबरों के बीच बच्चों की इन तस्वीरों को देखकर हर किसी का दिल रो पड़ा. भावुक हुए लोग इन तस्वीरों को खूब शेयर कर रहे हैं और उनके लिए दुआएं भी मांग रहे हैं.
सच है ऐसा पोकेमॉन गेम किसी ने अब तक देखा नहीं होगा.
आपकी राय