फेल होने वालों की भी रक्षा करना गोपाल, सोशल मीडिया पर छाई टॉपर
99.6% लाकर CBSE टॉपर रक्षा गोपाल ने सोशल मीडिया पर सनसनी बन चुकी हैं. लोग बड़े ही मजेदार तरीके से उन्हें बधाई दे रहे हैं.
-
Total Shares
रविवार को CBSE के 12वीं के नतीजे आए. नतीजों में नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की रक्षा गोपाल ने टॉप किया. 99.6% लाकर वो सोशल मीडिया पर नई सनसनी बन चुकी हैं. उनकी इस कामयाबी पर नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. चंडीगढ़ की साइंस की स्टूडेंट भूमि सावंत दूसरे नंबर पर रहीं. उन्हें 99.4% मार्क्स मिले. चंडीगढ़ के ही आदित्य नैना और मन्नत लूथरा तीसरे स्थान पर रहे.
इस बार 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट 12th के एग्जाम में शामिल हुए थे. इनमें से 82% बच्चों ने कामयाबी हासिल की, जबकि पिछले साल 83.05% बच्चे पास हुए थे. लेकिन हर जगह बात हो रही है तो सिर्फ रक्षा गोपाल की. हर कोई उनको लेकर बात कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों उन्हें बड़े ही मजेदार तरीके से बधाई दी है. जो काफी वायरल हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लगातार रक्षा गोपाल को बड़े ही मजेदार अंदाज में बधाईयां मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें-
रिजल्ट खराब आया तो बच्चे का ऐसे रखें ख्याल
सीबीएसई स्कूलों में अब बच्चों को फीचर नहीं लड़कियों के 'फीगर' बताए जा रहे हैं!
बच्चा माता-पिता के ऐसे वीडियो बनाए, उससे पहले प्रलय क्यों नहीं आ जाए !
आपकी राय