हैरान कर रही है हाथ पकड़कर चलने वाली डॉल
बिना किसी बैटरी के छोटे बच्चे की तरह चलने वाली गुड़िया को देखकर हैरान रह जाएंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
-
Total Shares
मैक्सिको में रहने वाले एक परिवार की गुड़िया इन दिनों कौतुहल का विषय बनी हुई है... कहने को तो गुड़िया एक खिलौना है, लेकिन हाथ पकड़ने पर वो छोटे बच्चे की तरह चलने लगती है. इस चलती गुड़िया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये गुड़िया सामान्य गुड़ियों जैसी ही है, लेकिन इसकी लंबाई एक छोटे बच्चे के बराबर है. लेकिन जब ये गुड़िया अपनी मालकिन का हाथ पकड़कर चलती है, तो यूं लगता है मानो एक बच्चा चल रहा हो. एक गुड़िया का इस तरह चलना लोगों के लिए हैरान करने वाली बात है. कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि इसपर भूत-प्रेत का साया है.
गुड़िया की मालकिन दावा करती हैं कि इसमें कोई बैटरी नहीं है |
इस गुड़िया की सबसे खास बात ये है कि ये किसी और का हाथ पकड़कर नहीं चलती, ये तभी चलती है जब इसकी मालकिन Rosalba Valdez Alvarado इसका हाथ थामती हैं. वीडियो में दूसरे लोगों ने गुड़िया का हाथ थामकर उसे चलाने की बहुत कोशिश की लेकिन गुड़िया अपनी जगह से हिली तक नहीं. लेकिन जैसे ही रोजाल्बा उसका हाथ थामती हैं, वो चल पड़ती है.
देखिए वीडियो-
रोजाल्बा ने गुड़िया की ड्रेस हटाकर भी दिखाया कि इसमें किसी तरह की कोई बैटरी नहीं लगी है जिसकी वजह से ये गुडिया चल रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाल्बा असाधारण गतिविधियों से जुड़े कार्यक्रमों में अक्सर लोकल टीवी पर दिखाई देती रहती हैं.
गुड़िया का चलना रोजाल्बा की कोई ट्रिक है या फिर सच में कोई असाधारण घटना, ये सिर्फ वही जानती हैं. लेकिन इस वीडियो को बनाना वाले Guillermo Rios भी इस गुड़िया को देखकर सदमे में हैं, उनका कहना है कि हर कोई कहता है कि ये नकली है, लेकिन उन्हें ये देखने के लिए इसके पास आना पड़ेगा क्योंकि ये कोई ट्रिक नहीं है.
Guillermo ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है जिसे अब तक करीब 9 मिलियन बार देखा गया, और लाखों बार शेयर किया गया है.
ये भी पढ़ें-
आपकी राय