New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 07 जून, 2016 05:18 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

सोशल मीडिया के युग में किसी भी बात को वायरल कर देना बहुत आसान है. लेकिन इसी सोशल मीडिया के एक फायदा ये भी है कि झूठी बातों की पोल भी बहुत जल्दी खुल जाती है.

हाल ही में लुंगी पहने हुए लड़कियों की एक तस्वीर वायरल हुई. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था कि केरल के कॉलेजों में लड़कियों के जींस पहनने पर बैन के बाद लुंगी पहने हुए लड़कियां. देखते ही देखते लुंगी पहने हुए लड़कियों की ये तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर खूब शेयर की जाने लगी. 

इस तस्वीर को फेमस वीजे और एंकर अर्चना विजया ने भी ट्वीट किया.

लेकिन शायद विजया और इस शेयर करने वाले बाकी लोगों को इस तस्वीर की हकीकत नहीं पता थी. दरअसल ये तस्वीर तो सही है लेकिन इससे जुड़ी खबर झूठी है. जी हां, दरअसल केरल के कॉलेजों में लड़कियों के जींस पहनने पर बैन लगने की खबर गलत है.

यह भी पढ़ें: इन तस्वीरों को कहीं आप भी तो शेयर नहीं कर रहे...

लेकिन ये तस्वीर फोटोशॉप्ड नहीं बल्कि असली है. तो आखिर ये तस्वीर कब और कहां की है. दरअसल ये तस्वीर पिछले वर्ष की है और ये केरल की नहीं बल्कि अमेरिका की है. पिछले साल साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने अपनी फिल्म 'श्रीमानथुडु' फिल्म में लुंगी पहना था.

यह भी पढ़ें: हताशा का रसातल है 'सऊदी सुल्तान के पैर छूते मोदी'!

mahesh-babu_060716045614.jpg
महेश बाबू ने पिछले वर्ष आई अपनी फिल्म श्रीमानथुडु में लुंगी पहनी थी जोकि बहुत चर्चित हुई

लड़कियों के बीच जबर्दस्त लोकप्रियता रखने वाले महेश बाबू के इस अंदाज पर फिदा अमेरिका की लड़कियों के एक ग्रुप ने लुंगी पहनकर ये तस्वीर खिंचवाई थी. तो लुंगी पहने लड़कियों की ये तस्वीर महेश बाबू के फैंस की हैं. न कि केरल के कॉलेजों में जींस बैन के खिलाफ. जैसा कि इस तस्वीर के साथ प्रचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सामने आ गया संसद में मोदी की नींद का सच

girls-in-lungi_060716044458.jpg
महेश बाबू की फिल्म श्रीमानथुडु में उन्हें लुंगी पहने देखकर अमेरिका में कुछ लड़कियों ने भी लुंगी पहनकर फोटो खिंचवाई थी

तो अगर आपने भी इस तस्वीर को शेयर किया हो, तो अब लोगों से इसकी हकीकत बताना मत भूलिएगा!

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय