आधार नंबर सार्वजनिक कर के ट्राई प्रमुख ने गलत पंगा ले लिया !
आरएस शर्मा ने लोगों को ये दिखाना चाहा कि आधार पूरी तरह से सुरक्षित है और अपना आधार नंबर सार्वजनिक कर दिया. अब तो पीएम मोदी से उनका भी आधार नंबर मांगा जा रहा है.
-
Total Shares
जब से आधार व्यवस्था लागू की गई है, तभी से सरकार हर चीज को आधार से लिंक करवाने के पीछे पड़ी हुई है. अगर सुप्रीम कोर्ट बीच में दखल ना देता तो शायद आज सरकार अपना ये फैसला लोगों पर थोपने में कामयाब भी हो जाती. लेकिन अगर सिर्फ आधार से ही सारे काम हो जाएं, आपको न पैन की जरूरत पड़े न वोटर आईडी की, तो इसमें बुरा क्या है? दरअसल, इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन आधार के सुरक्षित होने के दावे आए दिन फेल होते जा रहे हैं. अक्सर ही लोगों की जानकारियां कई तरह की वेबसाइट पर सार्वजनिक हो जाती हैं, जिससे आधार से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है. इसी बीच ट्राई के प्रमुख आरएस शर्मा ने लोगों को ये दिखाना चाहा कि आधार पूरी तरह से सुरक्षित है और अपना आधार नंबर सार्वजनिक कर दिया. अब तो पीएम मोदी से उनका भी आधार नंबर मांगा जा रहा है.
Hi @narendramodi,Can you publish your #Aadhaar number (if you have one)?Regards,
— Elliot Alderson (@fs0c131y) July 28, 2018
दूरसंचार नियामक ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने शनिवार को उस वक्त सभी को चौंका दिया, जब उन्होंने अपना आधार नंबर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. दरअसल, एक शख्स ने उन्हें चुनौती दी थी कि अगर उन्हें लगता है कि आधार व्यवस्था एकदम सुरक्षित है, तो वे अपना आधार नंबर सार्वजनिक कर के दिखाएं. बस फिर क्या था, आरएस शर्मा ने भी न आव देखा न ताव, अपना पक्ष प्रमाणित करने के लिए ट्विटर पर अपना आधार नंबर शेयर कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने तो एक चुनौती भी दे डाली. उन्होंने लिखा- 'अब मैं आपको चुनौती देता हूं, मुझे कोई एक उदाहण दो कि तुम मुझे कोई नुकसान पहुंचा सकते हो.' हालांकि, आरएस शर्मा को किसी ने कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाया, लेकिन उनकी कई निजी जानकारियां जरूर सामने रख दीं.
My Aadhaar number is 7621 7768 2740Now I give this challenge to you: Show me one concrete example where you can do any harm to me!
— RS Sharma (@rssharma3) July 28, 2018
आरएस शर्मा की निजी जानकारियां रख दी सामने
फ्रांस के एक सुरक्षा विशेषज्ञ और आधार के आलोचक एलिएट एंडरसन ने शर्मा का मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक था), उनका पैन, एक दूसरा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, वो कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं और उनके वाट्सऐप पर लगी तस्वीर को उनके सामने रख दिया. शर्मा का एड्रेस तक ट्विटर पर उन्हें दिखा दिया गया. हालांकि, शर्मा ने कहा है कि उनका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता हमेशा से सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके अलावा, एक यूजर को तो उन्होंने कहा कि जो पता उसके पास है वो थोड़ा पुराना है और अगर उसे नया पता चाहिए तो बताए. शर्मा का कहना है कि ये सभी जानकारियां हासिल करके कोई किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है और सब पहले से ही सार्वजनिक हैं. एंडरसन ने ये भी बताया कि जो फोन नंबर आरएस शर्मा के आधार से लिंक है, वह सरकारी वेबसाइट के अनुसार उनके सचिव का है.
According to an official @nicmeity circular, this phone number is the number of your secretary https://t.co/lAQZJjJlrH. pic.twitter.com/TiIYYxfQrs
— Elliot Alderson (@fs0c131y) July 28, 2018
— Elliot Alderson (@fs0c131y) July 28, 2018
I supposed this is your wife or daughter next to you pic.twitter.com/UPSru1PGUT
— Elliot Alderson (@fs0c131y) July 28, 2018
यहां माथा ठनका
बाकी सब तो ठीक था, लेकिन माथा तो तब ठनका जब एंडरसन ने कहा है कि उनका आधार किसी भी बैंक खाते के साथ लिंक नहीं है. फिर क्या था, ट्विटर पर लोगों ने आरएस शर्मा को आड़े हाथ ले लिया और आलोचना शुरू कर दी. उनका कहना था कि आम जनता को सरकार बार-बार कह रही है कि वह अपना आधार बैंक खातों से लिंक कराएं, लेकिन खुद सरकारी अधिकारियों का ही आधार उनके बैंक खातों से लिंक नहीं है. अपने ऊपर लगातर हो रहे हमले देखते हुए शर्मा ने कहा कि उनके सभी बैंक खातों से उनका आधार लिंक है. हालांकि, न तो इस बात का कोई सबूत शर्मा ने दिया, ना ही खुद एंडरसन अपने पक्ष में कोई सबूत दे पाए.
Looks like you are not as good as you claim to be! All my bank accounts are linked to Aadhaar. Further, even if you know my bank account number, so what!
— RS Sharma (@rssharma3) July 28, 2018
जब एंडरसन को मुंह की खानी पड़ी
एंडरसन ने भले ही ये कह दिया कि आरएस शर्मा का आधार किसी भी बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है, लेकिन बहुत से ट्विटर यूजर ने ऐसे तर्क पेश किए, जिन्होंने एंडरसन की बात पर सवाल खड़े कर दिए. एक यूजर ने तो आधार नंबर के जरिए बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किए और ट्रांजेक्शन सफल भी रहा. ये देखकर तो लगता है कि कम से कम एक बैंक खाता तो आरएस शर्मा के आधार से जरूर लिंक है. इस पर एंडरसन ने कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.
There's at least one bank account number linked to the phone number you provided (which is linked to his AADHAR) pic.twitter.com/uhWTFHKvKM
— Shubho (@Satday_Brunch) July 28, 2018
Your infos are wrong,I'm able to send money to his adhar linked bank account. pic.twitter.com/fncpXsQE5e
— aryan (@24aryannayak24) July 29, 2018
आधार डेटा लीक होना कोई नई बात नहीं है. न जान कितनी ही बार लोगों का आधार डेटा लीक होकर सार्वजनिक हो चुका है. कुछ समय पहले तो मेरा आधार, मेरी पहचान लिख कर गूगल पर सर्च करते ही पीडीएफ की फाइल ही डाउनलोड हो जा रही थी, जिसमें न जाने कितने लोगों के आधार डेटा की लिस्ट थी. जब भी बात यूआईडीएआई पर आती है तो वह साफ कह देते हैं कि इनसे सिक्योरिटी और डेटाबेस का कोई लेना देना नहीं है. तर्क होता है कि लोगों का बायोमीट्रिक डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है. खैर, यूआईडीएआई की बात तो सही है, लेकिन क्या नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और बैंक खातों की जानकारियों का कोई दुरुपयोग नहीं हो सकता है? ये वो सवाल है, जिस पर सरकार और यूआईडीएआई को गंभीरता से सोचने की जरूरत है. साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आधार डेटा किसी भी हालत में लीक ना हों, वरना आधार को कोई भी अपनी पहचान बनाने में डरेगा और जिन्होंने बना रखा है वो भी खुद को उससे अलग कर लेंगे.
ये भी पढ़ें
आखिर हमारे मतलब का GST तो अब आया है..
आपकी राय