#Arrest_Deepika_Singh_Rajawat सोशल मीडिया पर इंटेलेक्चुअल बनने की कीमत है!
कठुआ रेप केस (Kathua Rape Case) के वक़्त सुर्खियां बटोरने वाली वकील दीपिका सिंह राजावत (Deepika Singh Rajawat) फिर चर्चा में हैं उन्होंने नवरात्रि (Navratri) के दिनों में और बाकी दिनों में लड़कियों की स्थिति को लेकर ट्वीट किया है.
-
Total Shares
बुद्धिजीवियों की अपनी समस्याएं हैं. लाइम लाइट पाने के लिए अक्सर ही ऐसा कुछ न कुछ कर जाते हैं जो विवाद की वजह बन उनकी स्वयं की नींद हराम करता है. अब कठुआ रेप मामले की वकील रहीं दीपिका सिंह राजावत (Deepika Singh Rajawat) को ही देख लीजिए अच्छा भला जीवन चल रहा था लेकिन ट्वीट रीट्वीट और लाइक पाने की भूख ऐसी कि देवी देवताओं का अपमान कर दिया और नतीजा ये निकला कि लोग आहत हो गए और दीपिका की गिरफ्तारी (Arrest Deepika Singh Rajawat) की मांग कर डाली. हुआ कुछ यूं है कि दीपिका ने नवरात्रि को लेकर एक तस्वीर ट्वीट की है, तस्वीर में ऐसा बहुत कुछ है जो सही नहीं है और जिसने लोगों को भड़का दिया है. फ़िलहाल लोग दीपिका के खिलाफ #Arrest_Deepika_Rajawat पर ट्वीट कर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
दीपिका ने ट्वीट ही ऐसा किया था जिसके बाद विवाद होना था
बताते चलें कि अभी बीते दिनों ही दीपिका ने एक फोटो ट्वीट की जिसमें भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति को दर्शाया गया. दीपिका ने अपने ट्वीट के जरिये ये संदेश दिया कि नवरात्रि के दिनों में लड़कियों की क्या स्थिति होती है और बाक़ी के दिनों में क्या स्थिति रहती है.
विडम्बना pic.twitter.com/eAuclZEBV8
— Deepika Singh Rajawat (Kashir Koor) (@DeepikaSRajawat) October 19, 2020
वहीं दीपिका ने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरी धार्मिक भावनाएं कोई कांच नहीं हैं कि पल भर में टूट जाएं. मैं मेरा धर्म और कर्म बखूबी जानती हूं.
मेरे religious sentiments काँच नही है कि पल बर में टूट जाएँगे। मैं मेरा धर्म और कर्म बेखूबी जानती हूँ। Rest In Peace
— Deepika Singh Rajawat (Kashir Koor) (@DeepikaSRajawat) October 19, 2020
चूंकि दीपिका का शुमार बुद्धिजीवियों और ट्विटर सेलिब्रिटी में होता है और साथ ही जब नवरात्री जैसा त्योहार हो, लोगों का भड़कना लाजमी था. एक बड़ा वर्ग है जो खुलकर दीपिका के विरोध में सामने आया है और कह रहा है कि अपने ज्ञान का परिचय देते हुए आखिर उन्हें रंग में भंग डालने की क्या जरूरत थी.वहीं एक वर्ग वो भी है जिसका मानना है कि दीपिका हिंदू धर्म और हिंदुओं के खिलाफ एजेंडा चलाते हुए उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रही हैं.
आखिर कौन हैं दीपिका
दीपिका सिंह राजावत कश्मीर से हैं और पेशे से जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय में वकील हैं . दीपिका ने सुर्खियां उस वक़्त बटोरिन थीं जब 2018 में जम्मू कश्मीर के कठुआ में आसिफा नाम की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ था. दीपिका पीड़िता की वकील थीं, दिलचस्प ये है कि बाद में परिवार ने उन्हें इस केस से हटा लिया था. पीड़िता के परिजनों ने दीपिका पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि इस मामले की आड़ लेकर दीपिका सिर्फ पब्लिसिटी हासिल कर रही हैं. उन्हें मामले में कोई रुचि नहीं है और वो मामले की सुनवाई के दौरान अदालत भी नहीं आतीं.
मामले में दीपिका ने रखा है अपना पक्ष
दीपिका का ट्वीट जंगल की आग की तरह वायरल हुआ है और यूजर्स उन्हें तमाम तरह की बातें कह रहे हैं ऐसे में दीपिका ने सफाई दी है. मामले के मद्देनजर दीपिका ने एक वीडियो ट्वीट किया है.
Dear 2 Rs. IT cell of a particular ideologies & party you are trolling to @DeepikaSRajawat to silence her voice? Sorry you can't and you failed in your agendas. More power to you Deepika#StandWithDeepikaRajawat pic.twitter.com/aEavlpcpzG
— Zeeshan Rashidi (@zhrashidi) October 20, 2020
यदि इस वीडियो को देखें तो वो कह रही हैं कि वो खुद एक हिंदू हैं इसलिए वो किसी की धार्मिक भावना आहत करने के बारे में सोच भी नहीं सकतीं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि कुछ लोग व्यर्थ में इस ट्वीट को मुद्दा बना रहे हैं और ऐसे लोगों के प्रति उन्हें पूरी हमदर्दी है. इसके अलावा उन्होंने संविधान का भी जिक्र किया है और बताया है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आजादी उन्हें संविधान देता है.
सोशल मीडिया पर आ रहे हैं ग़ज़ब के रिएक्शन
मामला जब हिंदू धर्म के अलावा आम लोगों की आस्था से जुड़ा हो लोगों का इस पर प्रतिक्रिया देना लाजमी था. फिलहाल मामले में एक से एक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं तो आइये जानें कि इस गंभीर मसले पर क्या कह रहे हैं लोग.
Shameless Deepika #Arrest_Deepika_Rajawat pic.twitter.com/UuYKEwq6Oc
— Dr. Richa Rajpoot (@doctorrichabjp) October 20, 2020
सोशल मीडिया पर लोग ये भी कह रहे हैं कि यदि इतना कहने के बाद भी दीपिका ज़िंदा हैं तो ये साबित कर देता है है कि हिंदू सहिष्णु है.
Deepika Rajawat You Are Alive,Because We Are Tolrent Hindus !!!#Arrest_Deepika_Rajawat
— Deepak Sharma (@TheDeepak2020In) October 20, 2020
यूजर्स लगातार मांग कर रहे हैं कि दीपिका के इस ट्वीट पर पुलिस एक्शन ले और उन्हें जेल में डाला जाए.
Retweet If You Want To See Her In JailRepeat With Me ..#Arrest_Deepika_Rajawat pic.twitter.com/PhPtvlFCP3
— Arun Yadav (@beingarun28) October 20, 2020
लोग कठोर स्वर में दीपिका की निंदा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि किसी को भी ये हक़ नहीं है कि हिंदू धर्म और उससे जुड़े देवी देवताओं को नीचा दिखाए.
Hindus need to be assertive and demand stop speculation. Stop mocking/abusing our beliefs gods/goddesses.Let's show these radicals, conversion gangs their limits.Abusing my gods isn't normal lets get united &raise our voice. Hindu awakening is arriving,Hinduism is all pervasive. pic.twitter.com/H2o1W69fVp
— Ponnappa Cheppudira (@PCheppudira) October 20, 2020
इस दौरान लोग दीपिका के ऊपर एक से बढ़कर एक कटाक्ष कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें उनके किये कि सजा ज़रूर मिलनी चाहिए.
आंटी ये सब सिर्फ आपके साथ ही होता है आपके घर मै या आपके घर की सभी औरते इस अत्याचार की शिकार है ?? बड़ी दुःखद स्थिति है आपकी ??????????????????
— Anu Mathur???????? (@AnuMathur19) October 20, 2020
बहरहाल, अपने विवादित ट्वीट के कारण वकील दीपिका सिंह राजावत अरेस्ट होती हैं या नहीं इसका फैसला वक़्त करेगा मगर उन्होंने एक डिबेट खड़ी कर दी है जिसके अनुसार यदि किसी को इंटेलेक्चुअल बनना है वो हिंदू धर्म को ले आए और उसे बदनाम कर दे. अंत में हम बस ये कहकर अपनी बात को विराम देंगे कि इस विवाद के बाद यदि दीपिका की गिरफ़्तारी की बात हो रही है तो तमाम इंटेलेक्चुअल सावधान हो जाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि धर्म को आधार बनाकर इंटेलेक्चुअल बनने की कीमत सिर्फ और सिर्फ अरेस्टिंग है.
ये भी पढ़ें -
मुरलीधरन बायोपिक विवाद में पड़कर बेटी के रेप की धमकी झेल रहे विजय सेतुपति!
Samuel Paty: फ्रीडम ऑफ स्पीच की बड़ी कीमत चुकाई और दुनिया को अलविदा कहा
पाकिस्तान में मरियम-बिलावल ने इमरान खान के पतन की शुरुआत कर दी है!
आपकी राय