95% भारतीय करते हैं कंडोम से नफरत, लेकिन क्यों ?
भारत की जनसंख्या वृद्धि का एक बड़ा कारण लोगों की कंडोम और गर्भ निरोधक से नफरत है. इसी के मद्देनजर प्रमुख कंडोम निर्माता कम्पनी ड्यूरेक्स ने जो खुलासा किया है वो कई मायनों में होश उड़ाने वाला और एक गहरी चिंता का विषय है.
-
Total Shares
आज हर तरफ सेफ सेक्स की बातें हो रही हैं. मगर उन बातों के बीच, कई ऐसी बातें होती हैं, जो उम्मीद खत्म कर देती हैं. बात आगे बढ़ेगी मगर उससे पहले हम आपको कुछ ट्वीट्स दिखाना चाहेंगे.
I #HateCondoms as they remind me of being single
— Sarkarsm ✘ (@thebakwaashour) March 5, 2018
I #HateCondoms because after use of 5 minutes all the fragrance or flavour just fade away then you smell of rubber only.
— naveen sharma (@naveensharma26) March 5, 2018
Yes... I love to sex without condom.. ????????????#HateCondoms
— Tamilselvi (@Tamilse61645486) March 5, 2018
I #HateCondoms bcoz i dont have an option to use it..
I hate those who use it too????????
— தயிர் சட்டி தலையன் (@Thayirsatti) March 5, 2018
पहली नजर में भले ही ये ट्वीट्स पर कोई हंस दे. मगर इन ट्वीट्स को देखकर, इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि, हमारा देश कंडोम और उसके इस्तेमाल के लिए कितना गंभीर है. ये अपने आप में बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ तो हम अपने को मॉडर्न बता रहे हैं मगर जब बात सेफ सेक्स की आती है तो या तो हमारा मुंह बंद हो जाता है या फिर हम ऊल जलूल तर्क देकर ये बताने का प्रयास करते हैं कि कंडोम इस्तेमाल न करना और कुछ नहीं बस हमारी कूलनेस है.
कंडोम निर्माता कम्पनी ड्यूरेक्स द्वारा कही बात एक गहरी चिंता का विषय है
हो सकता है इतना पढ़कर और कंडोम पर बात होते देखकर आप विचलित हों और ये सोचें कि हम आखिर ऐसा क्यों कह रहे हैं तो इसके पीछे की वजह अपने आप में बेहद गंभीर है. एक कंडोम निर्माता कम्पनी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ऐसा ट्वीट किया है जो आपका मुंह बंद कर देगा और आपके सोचने की दशा और दिशा दोनों बदल देगा.
ड्यूरेक्स इंडिया ने ट्वीट करते हुए सवाल किया है कि आज भी भारत में 95% लोग ऐसे हैं जो कंडोम इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसा क्यों? आखिर भारत को हुआ क्या है?
What’s happening India? 95% of Indians don’t use condoms! We’d love to know why?
— Durex India (@DurexIndia) March 5, 2018
और ऊपर जो ट्वीट हमने दिखाए वो ड्यूरेक्स इंडिया के ट्वीट पर आए जवाब हैं जो ये साफ कर देते हैं कि वैचारिक दृष्टि से हमें सशक्त होने में अभी लम्बा वक़्त लगेगा. ट्विटर पर इस समय #HateCondoms हॉट ट्रेंड पर है और ड्यूरेक्स द्वारा पूछे गए इस प्रश्न के बाद ट्विटर पर हलचल तेज हो गयी है और लोग अपने अंदाज में ड्यूरेक्स इंडिया द्वारा उठाए गए इस मुद्दे का जवाब देते नजर आ रहे हैं.
इस ट्रेंड पर आने वाली प्रतिक्रियाओं में सबसे खास बात ये है कि जहां ड्यूरेक्स इंडिया द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब पुरुष हंसी ठिठोली भरे अंदाज में दे रहे हैं तो वहीं इस मुद्दे पर महिलाएं बेबाकी के साथ खुल कर सामने आई हैं और पुरुषों के मुकाबले उनकी बात में ज्यादा वजन है. आइये पहले नजर डालते हैं महिलाओं के कुछ समझदारी भरे ट्वीट्स पर.
Seatbelts, Helmets, Condoms!
They All Need To Be Worn At All Times However Turbulent The Ride Is! pic.twitter.com/Kby8H78Rtg
— RJ Prerna (@mirchiprerna) March 5, 2018
No fun with condom? Like really? This is what we are hearing for the first time #HateCondoms #HateCondoms
— Oye_Sonali (@Oye_Sonali) March 5, 2018
Use a condom. The world doesn't need another you.!! don't #HateCondoms!
— Nishtha Sharma (@NisshthaSharma) March 5, 2018
Mainly because of this fact, you may now think of condoms to be as essential as guns while in combat. #HateCondoms
— Pooja (@bindas_pari) March 5, 2018
Hey does Condoms take the amazing feeling of sex away? I don't think so. Then why so #HateCondoms ?
— Oye_Sonali (@Oye_Sonali) March 5, 2018
Come on guys, high time now, share the reason why #HateCondoms
— Shiba (@ShibaaQazi) March 5, 2018
Some of my friends have confessed they #HateCondoms at some point of time. While condoms can be annoying, they are very necessary. Lets talk about this. Your thoughts please? https://t.co/gbWry0P8Ns
— Kaneez Surka (@kaneezsurka) March 5, 2018
Why is even a debate...folks ???? We are 1.3 billions & counting. Multiplying faster then the "Rabbits".....We #HateCondoms .....!!!! ????????????????
— Razman Brar (@millsandboons) March 5, 2018
ट्विटर पर जहां महिलाएं इस विषय को लेकर गंभीर थीं, सवाल जवाब कर रही थीं पुरुषों का अपना राग चल रहा था. मगर कुछ पुरुष भी ऐसे थे जिन्होंने इस अहम मसले पर अपनी गहरी चिंता जाहिर की.
While Indians are making #HateCondoms the latest way to vent their frustrations on these very important products, question is why do people hate condoms? https://t.co/i4CigHIfq9
— Biswa Kalyan Rath (@kalyanrath) March 5, 2018
Is this true?95% of Indians don't use condoms. That would explain 1.3 billion humans!Do Indians #HateCondoms? https://t.co/6klHjcQpqT
— Sorabh Pant (@hankypanty) March 5, 2018
#HateCondomsNo wonder our population is what it is.Great work Durex India. Kudos to your courage to accept such a shocking number of people
— chauhan ranjit (@chauhanranjit36) March 5, 2018
#HateCondoms CONDOMS ARE GENERALLY HATED BY PEOPLE WHO LOVE TO PRODUCE MORE AND MORE SIBLINGS TO INCREASE POPULATION PRESSURE
— DEB VANI (@debasishc26) March 5, 2018
#HateCondomsBreaking the ice. Great work Durex India. Kudos to your courage to accept such a shocking number of people who.... Enjoyment ka maja...
— chauhan ranjit (@chauhanranjit36) March 5, 2018
अपने इस ट्वीट पर आ रही प्रतिक्रियाओं को देखकर ड्यूरेक्स ने एक पोल किया है. इस पोल को देखकर मिल रहा है कि स्थिति उतनी अच्छी नहीं है जितना हम सोच रहे हैं. इस पोल में लोगों की एक बड़ी संख्या ने माना है कि सेक्स के वक़्त कंडोम के इस्तेमाल से वो "उन पलों" को खुलकर और सही से एन्जॉय नहीं कर पाते हैं.
Why does India #HateCondoms? We want to know :)
— Durex India (@DurexIndia) March 5, 2018
ड्यूरेक्स इंडिया के इस ट्वीट पर कई ऐसे विचार सामने आ रहे हैं जो ये बताने के लिए काफी हैं कि यदि अब भी भारतीयों ने अपनी सोच नहीं बदली तो भविष्य में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
All of the above. As a psychologist, i hv seen in lot of cases, both men n women #HateCondoms because of all above reasons n also lack of awareness n taboo related to it in India. It ll b better if condom companies focus on creating awareness thn pornography in thr ads.
— Hetal Oza (@hetal007_oza) March 5, 2018
Dont think it's the reason. There are various reasons :1} Lack of awareness2} Inferior quality of condoms n Lubricants on them. Most of the condoms in India either dries up in few seconds or vaginal secretions wash them up which makes it painful to wear.3} Stretch of rubber ..
— Narad Uwacha (@NaradUwacha) March 5, 2018
I think the lack of awareness..and they also feel shy in these topics!! #hatecondoms #durexindia
— Arya Singour (@AryaSingour) March 5, 2018
@DurexIndia*Condoms *Lot of people aren't enough informed about the benefits.Few don't want to use it bcoz of "lack of real touch"Other 5% do know the benefits and use it. https://t.co/Cspn10Ftfv
— Lady Nisha (@Lady_nishaaa) March 5, 2018
A crucial reason is that people don't know what a condom is, and even if they do, they resent using because they feel shy about the topic.
— Birsia Eyde (@BirsiaE) March 5, 2018
खैर, इस हैश टैग पर आ रहे ट्वीट्स को देखकर एक बात तो साफ है कि ड्यूरेक्स इंडिया द्वारा इस गंभीर मुद्दे को उठाना अच्छी बात है और देश के महिला और पुरुषों का इसपर खुलकर बोलना और भी अच्छा है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब भी हमारे समाज में कई ऐसे लोग हैं जो सेक्स और सेक्स से जुड़ी चीजों जैसे कंडोम या गर्भनिरोधक गोलियों को किसी टैबू की तरह देखते हैं. कहा जा सकता है जब तब इस अहम मसले पर लोग बात नहीं करेंगे और अपने विचार नहीं रखेंगे तब तक समस्या जस की तस बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें -
अचार के बाद कंडोम अब कढ़ी चावल और कढ़ाई पनीर फ्लेवर में भी !
कंडोम से लेकर गर्भनिरोधक तक, मिलिए उनसे जो कर गए ऐसे आविष्कार..
पाकिस्तान के इस देशभक्त कंडोम के बारे में भी जान लीजिए...
आपकी राय