रेप के बहानों को 5 डॉलर में समझिए
भारतीय मूल की एक युवती ने जबरन सेक्स या कहें रेप के हालातों को समझाने के लिए जबर्दस्त प्रयोग किया है.
-
Total Shares
समय कितना भी बदल जाए, लेकिन एक चीज जिसमें आज तक बदलाव नहीं आया, वो हैं यौन हिंसा के मामले. मैरिटल रेप पर कितनी ही डिबेट्स होती रहें, लोगों को समझाने के लिए चाहे कितने ही तरीके इख्तियार कर लिए जाएं पर कुछ लोगों को समझ ही नहीं आता. वो अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड के शरीर पर पर अपना हक समझते हैं. शारीरिक संबंध बनाने के लिए अगर पत्नी या गर्लफ्रेंड राजी नहीं है तो ये संबंध सिर्फ यौन हिंसा कहलाते हैं.
ये भी पढ़ें- पति द्वारा किया जाने वाला रेप भारत में पवित्र क्यों?
सेक्स से पहले महिला की इच्छा को अक्सर तवज्जो नहीं दी जाती. नतीजा ये शारीरिक संबंध, यौन हिंसा का रूप ले लेते हैं |
सेक्स से पहले रजामंदी लेना कितना जरूरी है इसे समझाने के लिए जिस तरह ब्रिटेन की थेम्स वैली पुलिस ने सेक्स की तुलना चाय से की थी, उसी तरह ट्विटर पर एक महिला ने बडी ही सरलता से इस विषय को समझाने की कोशिश की है. उन्होंने 7 ट्वीट की एक सीरीज पोस्ट की जिसमें इतने दमदार तरीके से रेप और रजामंदी को समझाया कि ये ट्वीट्स जबरदस्त वायरल हो गए.
ये भी पढ़ें- 'हां, मैंने तुम्हारी मां का रेप किया, तो क्या?'
नफीसा अहमद भारतीय मूल की अफ्रीकन महिला हैं. इन्होंने अपने ट्वीट में रेप(जबरन सेक्स) को 5 डॉलर लिखा है और देखिए कैसे झकझोर देने वाले तर्क दिए-
'मुझे समझ नहीं आता कि कुछ पुरुषों के लिए रेप को समझना इतना मुश्किल क्यों है. लेकिन अगर हम इस तरह समझाएंगे तो शायद वो समझ पाएं'.
I don't get how rape is so hard to understand for some men. But, if you put it like this, they get it:
— nafisa ahmed (@thatxxv) August 16, 2016
'अगर आप मुझसे $5(5 डॉलर) मांगे, और मैंने इतनी पी रखी है कि मैं हां या न में जवाब नहीं दे सकती, तो सिर्फ इसलिए कि मैंने न नहीं कहा, आप जाएं और मेरे पर्स से $5 ले लें, ये तो ठीक नहीं है न'.
If you ask me for $5, and I'm too drunk to say yes or no, it's not okay to then go take $5 out of my purse... Just because I didn't say no.
— nafisa ahmed (@thatxxv) August 16, 2016
'मुझसे $5 लेने के लिए अगर आप मेरे सर पर बंदूक तान देंगे, तो उसका मतलब यही है कि आपने $5 चुराए हैं, भले ही मैंने खुद वो आपको दिए हैं'.
If you put a gun to my head to get me to give you $5, you still stole $5. Even if I physically handed you $5.
— nafisa ahmed (@thatxxv) August 16, 2016
'अगर मैं आपको $5 लेने देती हूं, तो उससे आपके दोस्त को मेरे पर्स से $5 लेने का अधिकार प्राप्त नहीं हो जाता. लेकिन अगर आप देते हैं तो मैं क्यों नहीं दे सकती?'
If I let YOU borrow $5, that doesn't give the right for your FRIEND to take $5 out of my purse."But you gave him some, why can't I?"
— nafisa ahmed (@thatxxv) August 16, 2016
'अगर आपने $5 चुरा लिए और मैं उसे अदालत में सिद्ध नहीं कर सकती, तो उसका मतलब ये जरा भी नहीं कि आपने $5 नहीं चुराए'.
If you steal $5 and I can't prove it in court, that does NOT mean you didn't steal $5.
— nafisa ahmed (@thatxxv) August 16, 2016
'सिर्फ इसलिए कि मैंने कभी आपको $5 दिए थे, इसका मतलब ये नहीं कि भविष्य में भी मैं आपको $5 दूंगी.'
Just because I gave you $5 in the past, doesn't mean I have to give you $5 in the future.
— nafisa ahmed (@thatxxv) August 16, 2016
'और कुछ सोचकर एक आदमी ने कहा' कि वो उसकी गोद में बैठे और उसके घर चली जाए तो', ठीक है, अगर मैं आपको अपना पर्स पकड़ने दूं तो क्या उसका मतलब ये है कि आप $5 ले सकते हो?'
And to think a man said "Well she sat on his lap & went to his house." Okay, if I ask you to hold my purse, does that mean you can take $?
— nafisa ahmed (@thatxxv) August 16, 2016
और अगर इतनी सरलता से समझाने पर भी किसी को समझ में नहीं आया हो तो किसी लड़की के पर्स से $5 लेने की केशिश करके देख लो, समझ आ जाएगा.
ये भी पढ़ें- चाय हो या सेक्स, कंसेंट जरूरी है यार!
आपकी राय