आधार आया तो प्रलय आ जाएगा, नरसंहार हो जाएगा !
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने आधार का ऐसा विरोध किया है मानो यदि यह आ गया तो जैसे प्रलय आ जाएगा. जानिए कैसे-कैसे बेतुके ट्वीट्स किए गए...
-
Total Shares
लोगों में आधार कार्ड को लेकर तरह-तरह के भ्रम पैदा हो रहे हैं. कोई आधार कार्ड को सरकार का जासूस बता रहा है तो कोई आधार कार्ड को खतरनाक बता रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग आधार कार्ड को लेकर कई भ्रम फैला रहे हैं. जिससे कई लोगों के दिमाग में बात घर कर गई है कि कहीं सच में आधार कार्ड खतरनाक तो नहीं. ट्विटर पर #DestroyTheAadhaar नाम से हैशटैग बनाया गया, उसमें कई लोगों ने आधार को खत्म करने की मांग की है. आइए जानते हैं लोगों ने आधार कार्ड को लेकर कैसे-कैसे भ्रम फैलाया है...
This is how Aadhaar is making citizens feel. There is a reason why several democracies including US, UK, Canada have shunned biometrics ID pic.twitter.com/mtTTTwCnlP
— Rethink Aadhaar (@no2uid) March 22, 2017
हरनीत कौर नाम की लड़की ने सोशल मीडिया पर शेयर की... जो काफी चर्चा में है. जहां उन्होंने आधार कार्ड को 1984 के सिख दंगों से जोड़ा है. बताया कि, उन दंगों में भीड़ के पास वोटर आईडी की लिस्ट थी. जहां सिखों ने हिंदुओं के घर छिपकर अपनी जान बचाई थी. अगर आज फिर वैसे ही दंगे हुए तो बायोमैट्रिक आईडी से किसी को भी व्यक्ति की जानकारी मिल जाएगी. ऐेसे में ये दंगे और खतरनाक हो जाएंगे.
#आधार कार्ड को #मीड डे मील से जोडना घातक; हम इसका विरोध करते हैं; आधार न होने पर मीड डे मील से बच्चों को वंचित करना मोदी की #असंवैदनशीलता
— Brahm Pal Tomar (@brahmpalRLD) March 7, 2017
ट्विटर पर भ्रम पाल तोमर ने ऐसा ही ट्वीट किया. जहां उन्होंने आधार कार्ड को घातक बताया है. उन्होंने लिखा है कि 'आधार कार्ड को मिड डे मील से जाेड़ना घातक है. हम इसका विरोध करते हैं, आधार न होने पर मिड डे मील से बच्चों को वंचित करना मोदी की #असंवैदनशीलता है'. जिसको 15 लाइक्स मिले और तीन रि-ट्वीट हैं.
#Aadhar numbers are meant to be secret to avoid misuse, BUT hit this in Google & get shocked! [Syntax: Aadhar no name filetype:xls] pic.twitter.com/nXwZR9HkGF
— Biswa Prakash Nayak (@smylingassasin) March 23, 2017
Download excel sheets that publicly lists all info! Print-out is what it takes for a fraudster to have 100 #aadhar ! pic.twitter.com/MIIRLYXlAb
— Biswa Prakash Nayak (@smylingassasin) March 23, 2017
ट्विटर पर एक यूजर ने आधार नंबर को चुराने का ट्रिक लोगों को बताया और ट्वीट किया कि पल भर में गूगल आपकी जानकारी उजागर कर देगा. यही नहीं इसके बाद यूजर ने कई ऐसे ट्वीट किए जिसमें आधार कार्ड को पूरी तरह फ्रॉड बताया है.
Support our honorable PM. Help him #DestroyTheAadhaar .RT https://t.co/7L857qcLiM
— #DestroyTheAadhaar (@nitinsachdeva22) March 22, 2017
एक यूजर ने तो नरेंद्र मोदी के 2014 के ट्वीट को लेते हुए उन्हीं पर वार कर दिया. नरेंद्र मोदी जब पीएम नहीं बने थे तो उन्होंने आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर मनमोहन सरकार पर सवाल उठाए थे.
एक यूजर ने 3 साल पुराने ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को सपोर्ट करने की बात कर रहा है. कुछ लोग जहां आधार कार्ड को सबसे सही मानते हैं तो वहीं कुछ लोग ट्विटर पर इसका विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
अापकी जिंदगी पर असर डालने वाले नियम जो 1 अप्रैल से बदल जाएंगे...
नोटबंदी की बहस के बीच डिजिटल क्रांति शुरू हो चुकी है
6 सेकंड में हैक हो सकता है क्रेडिट कार्ड, 1 मिनट में पढ़ें बचने के उपाय
आपकी राय