अापकी जिंदगी पर असर डालने वाले नियम जो 1 अप्रैल से बदल जाएंगे...
1 अप्रैल 2017 से आपकी आम जिंदगी में थोड़े बदलाव होने वाले हैं. बैंक से लेकर रेलवे तक ये सभी नियम बदल जाएंगे. क्या आप जानते हैं इनके बारे में?
-
Total Shares
अब जल्द ही उन लोगों के लिए खासी दिक्कत हो सकती है जिनके पास आधार कार्ड नहीं है. दरअसल, अरुण जेटली ने कल लोक सभा में 2017 का फाइनेंस बिल पेश करते हुए एक नया नियम लागू करने की मांग की है. इसके अंतरगत इनकम टैक्स भरने या पैन कार्ड बनवाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत होगी.
इस बार के फाइनेंस बिल में कुल 40 एक्ट में बदलाव की बात भी कही गई है. हालांकि, अभी इनमें से कुछ भी पारित नहीं हुआ है.
ये तो जब पास होगा तब नए नियम बनेंगे, लेकिन 1 अप्रैल से कई नए नियम वैसे भी लागू होने वाले हैं. जैसे कि-
1. कैश लिमिट-
बजट 2017 के दौरान जेटली ने कैश ट्रांजैक्शन लिमिट 2 लाख तक करने की बात कही थी फिलहाल ये 3 लाख है. अगर बदलावों को संसद की मंजूरी मिल जाती है तो पेनल्टी की रकम उतनी ही होगी, जितनी एक्स्ट्रा रकम कैश में ली गई है। यानी अगर किसी ने 5 लाख रुपए कैश में लिए हैं तो उसे 3 लाख रुपए की पेनल्टी देनी पड़ सकती है. ऐसा होगा क्योंकि तय लिमिट यानी 2 लाख रुपए से 3 लाख ज्यादा लिया जाएगा. हालांकि, अगर कैश लेने वाले इंसान ने इस ट्रांजैक्शन के लीगल सबूत दे दिए तो पेनाल्टी नहीं लगेगी.
ये नियम दैनिक लिमिट पर है यानी कि एक दिन में कोई 2 लाख से ज्यादा का कैश ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएगा. इसका असर इवेंट्स पर भी होगा मतलब एक दिन में बैंक से या फिर किसी डील में 2 लाख रुपए से ज्यादा कैश का लेन-देन नहीं होना चाहिए.
अगर ये नियम लागू होता है तो शादी, पार्टी, जमीन की खरीदारी, गहनों की खरीदारी आदि पर एक दिन में 2 लाख से ज्यादा का कैश ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकेगा. ये नियम कालाधन धारकों को पकड़ने के लिए है और इसकी काफी उम्मीद है कि ये नियम लागू हो जाएगा.
2. गाड़ियों को लेकर नए नियम-
1 अप्रैल 2017 से नए एमिशन नॉर्म्स भी लागू हो जाएंगे. ये फैसला 2015 में लिया गया था. इसके तहत सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों को बीएस-4 इंजन वाली गाड़ियां (टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर) बेचनी होंगी. इसके तहत पुराने मॉडल की एक्टिवा जैसी स्कूटर, पल्सर जैसी बाइक आदि के खरीदने और रजिस्ट्रेशन पर रोक लग जाएगी. तो अब अगर आप कोई नई गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं तो मॉडल और इंजन की जानकारी जरूर ले लें.
3. रेलवे का नया नियम-
1 अप्रैल 2017 से रेलवे का भी नया नियम लागू होने जा रहा है. रेलवे की नई स्कीम 'विकल्प' के तहत अब यात्री साधारण मेल ट्रेन के टिकट में भी राजधानी जैसी लग्जरी ट्रेन में सफर कर सकते हैं. अगर आपकी टिकट कन्फर्म नहीं हुई है तो आपको अगली ट्रेन में जगह दे दी जाएगी फिर चाहें वो राजधानी ही क्यों ना हो. इसका चुनाव आपको टिकट लेते समय ही करना होगा कि ये स्कीम लेनी है या नहीं. अगर आप ये स्कीम लेते हैं तो वेटिंग टिकट कैंसिल होने पर आपको किराया वापस नहीं मिलेगा, बल्कि अगले सफर का समय दे दिया जाएगा.
4. SBI के नए नियम-
SBI के कैश और एटीएम ट्रांजैक्शन के नियम भी 1 अप्रैल से बदलने वाले हैं. जैसे-
- सिर्फ 3 बार फ्री डिपॉजिट आपके अकाउंट में हो सकेगा. इसके बाद हर डिपॉजिट पर 50 रुपए लगेंगे.
- मेट्रो सिटी ब्रांच में कम से कम 5000, शहरी ब्रांच में 3000, छोटे शहरों में 2000 और गांवों की ब्रांच में खुले हुए खाते में कम से कम 1000 रुपए रखना अनिवार्य होगा.
- 5 फ्री ट्रांजैक्शन के बाद 10 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा.
- अगर आपके सेविंग्स अकाउंट में 25,000 रुपए से ज्यादा है तो इनमें से कोई भी नियम लागू नहीं होगा.
- हर तीन महीने में 15 रुपए एसएमएस चार्ज लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
क्या 'मेक इन इंडिया' जुमला है ? आनंद महिंद्रा का जवाब सबको चुप कर देगा
आपकी राय