New

होम -> समाज

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 21 मई, 2020 03:18 PM
अनु रॉय
अनु रॉय
  @anu.roy.31
  • Total Shares

जहां शादियां (Marriage) साल और कुछ महीने में टूट जाती हों वहां अगर कोई शादी 36 साल का ख़ूबसूरत सफ़र तय करे तो यक़ीनन कुछ तो ख़ास होगा न उस रिश्ते में. मुहब्बत की अंडरस्टैंडिंग के कई रंग घुले होंगे उसमें. ज़िंदगी का स्वाद होगा उस रिश्ते में, नहीं? ऊपर से ये बात और ख़ास हो जाती है जब शादी से पहले 11 साल तक आप प्रेम में रहें हों. फिर ख़ुद को उस प्रेम के क़ाबिल बनाना और महबूबा को दुल्हन बना कर अपने घर में ले आना इससे सुंदर बात क्या होगी. ऐसे ही प्रेम और शादी की ख़ूबसूरत कहानी है फ़िल्म-स्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) और उनकी पत्नी सुनिता कपूर (Sunita Kapoor) की. कल अनिल कपूर ने अपनी शादी की 36वीं सालगिरह मनाई. उन्होंने अपनी वाइफ़ सुनिता को डेडिकेट करते हुए एक पोस्ट लिखा इंस्टाग्राम (Instagram) पर. जिसमें उन्होंने बड़ी ख़ूबसूरती से अपनी शादी के सुंदर 36 सालों का ज़िक्र किया है.

Anil Kapoor, Marriage, Bollywood, Relationshipआज भी अनिल कपूर अपनी पत्नी को पहले जैसा ही प यार करते हैं

 

अनिल कपूर लिखते हैं कि, 'मेरे लिए आज का दिन ख़ास है. बेहद ख़ास. आज ही के दिन मेरी ज़िंदगी में मेरी महबूबा पत्नी बन कर आयी थी. मेरी शादी कोई ग्रांड शादी नहीं थी. बेहद साधारण तरीक़े से हमने शादी की लेकिन उसके बाद का हर दिन मेरे लिए शानदार रहा है. मैं सुनिता से पहले ही शादी कर लेता लेकिन मैं ख़ुद को उसके क़ाबिल बनाना चाहता था. मैं चाहता था कि जब सुनिता मेरे पास आयें तो मेरे पास अपना एक छोटा सा ही सही घर हो. उन्हें खाना बनाने नहीं आता तो घर के साथ-साथ एक कुक भी हो.

 
 
 
View this post on Instagram

How 19th May became the best day of our lives!⁣ ⁣ I proposed to my girlfriend Sunita and asked her to be my wife... our wedding had been delayed a lot because I wanted to be sure that I could take care of her in the way she deserved and give her everything she could ever dream of...in the very least, I needed to be able to afford to buy a house and hire a cook!! I just wanted to be worthy of her...⁣ We got married on 19th May, against all odds....I still remember when I entered her house on our wedding day and saw my bride, she was smiling and I had tears in my eyes... Tears of happiness, but also nervousness... I mean it was my wedding day! Our wedding was planned and executed within a day, and yes we may not have had a big wedding or even a honeymoon, which she still teases me about, but it was still the best thing that ever happened to me....it was now or never for us and I’m so glad we took the leap that day and started our lives together... many people prophesied that marrying so early would be disastrous for my career, but all I knew was that I did not want to waste another day without her and wanted her by my side through it all... for us it was never career or love.. it was always love AND career...⁣ I won’t say in the end we lived happily ever after...because it is not even close to the end of our love story... we still have a lot of love to share together, forever.... ⁣ ⁣ Happy Anniversary to the love of my life, my wife Sunita... @kapoor.sunita

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

तो जब मैंने अपने कैरियर की एक ख़ास फ़िल्म साइन की तो उसके अगले दिन ही मैं सुनिता के घर पहुंच गया. मैंने सुनिता को प्रपोज़ किया और उसके अगले दिन हमने शादी कर ली. मुझे आज भी याद है जब मैं उनके घर बारात ले कर पहुंचा तो सुनिता, मेरी दुल्हन मुझे देख कर मुस्कुरा रही थी. उसे दुल्हन के लिबास में देख कर मेरी आंखों में आँसू आ गए. मैं जानता था कि कितनी मुश्किलों के बाद आज हमारे हिस्से में ये ख़ुशी आयी थी.

हमारी शादी की सारी तैयारियां सिर्फ़ एक दिन में की गयी थी. ये हमारे लिए नाउ और नेवर जैसा था. मुझे आज भी ये सोच कर अच्छा लगता है कि मैंने वो किया. हमने सभी नकारात्मक चीजों को दरकिनार करके शादी कर ली और आज भी मुझे गर्व होता है कि हमने हौसला दिखा कर एक दूसरे के साथ को चुना.

जब मैंने शादी की तब सब बोलते थे कि कैरियर की शुरुआत में शादी कर लेने से फ़िल्म इंडस्ट्री में कैरियर नहीं बन पाता. लेकिन वो सुनिता का साथ ही था कि मैं आज जो भी हूं, जहां भी जितना बन पाया हूं. हम दोनों के लिए काम हमेशा बाद में और मुहब्बत पहले रहा है.

मेरे लिए इस प्यार को सेलीब्रेट करने के लिए कोई एक दिन की दरकार नहीं. मैं अपनी और सुनिता के प्रेम को हर दिन, हर लम्हा जीता हूं और आने वाले तमाम साल जीता रहूंगा. सुनिता तुम ज़िंदगी हो मेरी.'

बताइए है न ख़ास उनकी ये एवरग्रीन लव-स्टोरी. बिलकुल सदाबहार अनिल सर की ही तरह. मुहब्बत की ऐसी हसीन कहानियां किसी ख़ास दिन की मोहताज कहां होती हैं. जब आए दिन तलाक़ की ख़बर सुनने को मिल रहीं और ब्रेक-अप के ऐसे में 47साल पुरानी मुहब्बत की कहानी सुनने का अपना सकून है.

अनिल सर और सुनिता मैम आप प्यार में रहें यही दुआ है.

ये भी पढ़ें -

Paatal Lok Review: पाताल लोक में आखिर मिल ही गया रोचक मनोरंजन

Thappad क्या हमारी ज़िन्दगी का एक बेहद आम सा हिस्सा बन गया है?

Madhuri Dixit: ये नाम सुनते ही आपके दिलो-दिमाग में सबसे पहले क्या आता है?

लेखक

अनु रॉय अनु रॉय @anu.roy.31

लेखक स्वतंत्र टिप्‍पणीकार हैं, और महिला-बाल अधिकारों के लिए काम करती हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय