ब्लू व्हेल गेम से जुड़े इन 9 सवालों के जवाब क्या जानते हैं आप?
आईचौक | October 01,2017
ब्लू व्हेल गेम से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब जानने की कोशिश में एक नई जानकारी हासिल हुई है.
जान देने के लिए तुम्हारे पास चार रास्ते हैं. या तो तुम अपने हाथ पर चाकू से व्हेल बना लो. या फिर छत से जाकर कुद जाओ. किसी झिल में कुद जाओ या किसी समुंद्र में छलांग लगा दे. उसने झिल में कुद के जान देना पसंद किया. अगर वो जान नहीं देती, तो मां की जान पर खतरा था.