प्रेमिका पर लात-घूसे बरसाने वाले के घर पर चला बुलडोजर, आप इस न्याय से कितना सहमत हैं?
मध्य प्रदेश के रीवा में लड़की को पीट-पीटकर अधमरा कर देने वाले युवक को प्रशासन ने अपनी तरह से नसीहत दे दी है. लेकिन, इसके बाद सवाल यही हो रहा है कि क्या ऐसा करने से कुछ बदल जाएगा?
-
Total Shares
मध्यप्रदेश के रीवा का एक वीडियो खूब वायरल हुआ. जिसमें प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने के लिए जिद कर रही है. इस बात पर लड़का इतना गुस्सा हो जाता है कि लड़की को मारने-पीटने लगता है. वह उसके बाल पकड़कर जमीन पर पटक देता है और लात से उसके चेहरे पर कई वार करता है. लड़की कई घंटों तक सड़क किनारे बेहोश पड़ी रही, बाद में लोग उसे अस्पताल पहुंचाते हैं.
कुछ भी सोचने से पहले पहले वीडियो देख लीजिए-
रीवा में प्रेमिका के साथ जानवरों की तरह मारपीट करने वाला आरोपी उत्तर प्रदेश में पकड़ाया, आरोपी पंकज त्रिपाठी को यूपी के मिर्जापुर से पकड़ा। दोनों आरोपियों से चल रही पूछताछ।@ABPNews @RubikaLiyaquat @vivekbajpai84 @gyanendrat1 pic.twitter.com/7PLt0n20kh
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) December 25, 2022
हैरान करने वाली बात यह है कि वहां मौजूद दूसरे लड़के ने पूरी घटना का वीडियो को शूट किया मगर लड़की को बचाने की कोशिश नहीं की. बाद में लड़की पुलिस थाने शिकायत करने पहुंची थी मगर पुलिस ने लड़के को छोड़ दिया. जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ औऱ लोगों ने दबाव बनाया तब जाकर पुलिस ने लड़के को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया.
क्या सिर्फ बुलडोजर चलवाने भर से प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित रहेंगी?
अब खबर आ रही है कि लड़की की पिटाई करने वाले युवक का घर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर तोड़ दिया है. इसके साथ लड़की शिकायत लिखने में आनाकानी करने वाली थाना इंचार्ज श्वेता मौरिया को सस्पेंड कर दिया गया है. इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह की तरफ से ट्विट किया है कि, "रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र में युवती के साथ हुई बर्बरता की घटना में अपराधी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर उसके घर पर बुलडोजर चलाया गया. ड्राइवर पंकज का लाइसेंस भी कैंसल कर दिया गया है. मध्यप्रदेश की धरती पर महिलाओं पर अत्याचार करने वाला कोई बख्शा नहीं जायेगा."
क्या आप सरकार के इस फैसले से सहमत हैं? सबसे पहली बात अगर महिलाओं के साथ ऐसी व्यवहार करने वालों को सबक नहीं सिखाया गया तो ये राक्षस रुपी इंसान कल फिर से किसी महिला के साथ गलत कर सकते हैं. दूसरी बात क्या सिर्फ बुलडोजर चलवाने भर से प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित रहेंगी? क्या इससे अपराधियों के मन में डर पैदा होगा? आपकी राय क्या है?
घर तोड़ते बुलडोजर का वीडियो-
रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र में युवती के साथ हुई बर्बरता की घटना में अपराधी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर उसके घर पर बुलडोजर चलाया गया। ड्राइवर पंकज का लाइसेंस भी कैंसल कर दिया गया है। मध्यप्रदेश की धरती पर महिलाओं पर अत्याचार करने वाला कोई बख्शा नहीं जायेगा। pic.twitter.com/Z4gHr2lWsk
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 25, 2022
आपकी राय