धोनी ने पत्नी को सैंडल पहनाए, तो लोगों को गुस्सा क्यों आया!
साक्षी धोनी ने अपने पति की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें धोनी झुककर उनके सैंडल के स्ट्रैप बांध रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखने वालों में एक बड़ी तादाद साक्षी को बुरी पत्नी बताने वालों की है.
-
Total Shares
जब महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की तभी लग गया था कि इसपर उन्हें दुनिया वाले छोड़ेंगे नहीं. भला पत्नी के सैंडल के स्ट्रेप भी कोई पति बांधता है? उन लोगों को तो कष्ट होना ही था, जिनकी मानसिकता में पत्नी तो पति के पैर की जूती होती है. और जूती न सही, तो कम से कम उनके लिए किसी पत्नी का कल्याण तो पति के चरणों में है. ऐसे लोगों ने लिए तो धोनी 'जोरू के गुलाम' ही हुए न. और साक्षी तो पाप की भागी.
साक्षी धोनी ने अपने पति की ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें धोनी अपनी पत्नी के पैरों में झुककर उनके सैंडल के स्ट्रैप बांध रहे थे. हालांकि बेहद क्यूट सी लगने वाली ये तस्वीर कुछ लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट ले आई, लेकिन बहुतों को रास नहीं आई. अपने पति से अपने जूते बंधवाने के लिए पत्नी साक्षी को लोग खरी खोटी सुना रहे हैं.
साक्षी ने बड़े ही प्यार भरे अंदाज़ में लिखा था- 'जूते तुमने दिलवाए हैं तो अब तुम ही बांधो भी'
सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर पर साक्षी धोनी को ट्रोल किया जा रहा है
इसके बाद साक्षी ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें धोनी उनके हाथ में ब्रेसलेट बांधते दिख रहे हैं. इसमें भी साक्षी ने लिखा कि 'बैंड तुमने दिलवाया है तो अब तुम ही बांधो भी'.
हाथों में ब्रेसलेट पहनाने से लोगों को परेशानी नहीं, लेकिन जूते बांधने से है
हालांकि ये दोनो ही तस्वीरें पति- और पत्नी के बीच की एक प्यारी सी कैमेस्ट्री दिखाती हैं. या शायद एक मजबूरी भी, क्योंकि जैसी ड्रेस साक्षी ने पहनी है, उसके लिए उनका बैठ पाना शायद कंफर्टेबल न हो, और उसी पर धोनी ने मदद की हो. लेकिन हमारा समाज इसे समझने के लिए फिलहाल तो तैयार नहीं है. क्योंकि भारतीय समाज में बड़े पैमाने पर पत्नी की जगह अब भी पति के चरणों में होती है. ऐसे में कैसे धोनी की पत्नी अपने पति से ये सब करवा सकती हैं?
देखिए लोगों ने साक्षी को क्या क्या नहीं कह डाला-
'तुम धोनी जैसे अच्छे इंसान के लायक नहीं हो, जो अपने पति से पब्लिक में अपने जूते बंधवाती है.' 'इतनी अकड़!' 'लेडी बॉस' 'पति को इज्जत देना सीखो' 'झूठी औरत झूठा घमंड' 'पति की अच्छाई का फायदा उठा रही हो'
धोनी को भी सलाह दी जा रही है कि भइया तुम टीम के कैप्टन हो, किसी के नौकर नहीं हो.
वहीं बहुत से लोगों ने ये भी कहा है कि हर चीज़ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए नहीं होती है. एक ने तो ये भी कहा कि- वो तो तुम्हारे कपड़े भी खरीदकर देता है उसकी भी पोस्ट क्यों नहीं करतीं?
ये कमेंट्स असल में हमारे समाज की सोच को दिखाते हैं
सोशल मीडिया पर लोग जब इस तरह के कमेंट्स करते हैं, तब हमें असल में समाज का सच जानने को मिलता है. यकीनन ये तस्वीर ऐसी नहीं थी कि लोग इसे बर्दाश्त करें. समाज किसी भी पत्नी से ये उम्मीद नहीं करता कि वो अपने पति से अपनी चाकरी करवाए. क्योंकि आदर्श पत्नी वही है जो पति की सेवा करे. हालांकि वक्त बदल रहा है, लोगों की सोच बदल रही है. अब पहले जैसी दकियानूसी बातें कम देखने मिलती हैं. बराबरी का जमाना है इसलिए पति और पत्नी एकदूसरे के जीवन में समान रूप से अहमियत रखते हैं. आज पत्नियां अपने पति का साथ दे रही हैं तो पति भी पत्नियों की मदद कर रहे हैं. भले ही मजाक में कह दें कि पतियों को पत्नियों के आगे झुकना ही होता है, लेकिन साथ देना सीख रहे हैं आज के पति.
हमारे समाज का एक वर्ग ऐसा है जो कभी बदलने नहीं वाला, पति-पत्नी के रिश्तों का नमक उन्हें न तो कल दिखा और न कभी दिखेगा. इसलिए इस तरह की अस्वीकार्यता तो बनी ही रहेगी. लेकिन पर्सनली, ये तस्वीर शेयर करके साक्षी ने धोनी के फैंस की संख्या और बढ़ा दी है. वो खेल के मैदान में ही चैंपियन नहीं हैं, पर्सनल लाइफ में भी चैंपियन ही हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या असली मर्द औरत पर हाथ नहीं उठाते?
इस्लाम में पति की सेवा न करना क्या पत्नी के जहन्नुम में जाने लायक गुनाह है?
पहले बने आदर्श पति और सास फिर मिलेगी आदर्श बहू
आपकी राय