New

होम -> समाज

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 26 जून, 2015 05:55 PM
  • Total Shares

नियरे (near-ए) बा. एकदमे डल (dull) है. हम तो एग्जामे (exam-ए) नहीं दिए.

कभी न कभी आप सब का भी इन शब्दों से वास्ता पड़ा होगा. इंग्लिश शब्दों का हिंदी रूपांतरण - हिंग्लिश. बड़े आराम से यूज किए जाते हैं हमारे यहां. अब देखिए न हमने भी 'यूज' लिख दिया. ओह-ओह, अब 'लाइन' भी लिख दिया. मतलब ये शब्द अब हमारे हैं, ठीक उतने ही, जितने अंग्रेजों के. अंग्रेज भी कम नहीं हैं - 'अरे यार', 'चूड़ीदार', 'भेलपुरी' और 'ढाबा' उन्होंने हमसे ले लि,. खूब बोलते हैं.

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने इंग्लैंड में इन चहेते और बोलताऊ हिंदी शब्दों को अपने पन्नों में जगह भी दे दी है. इन चार शब्दों को मिलाकर ऑक्सफोर्ड में अब तक कुल 240 हिंदी शब्द लिए जा चुके हैं. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी की सलाहकार संपादक डॉक्टर सालजर का कहना है कि 'अरे यार', 'चूड़ीदार', 'भेलपुरी' और 'ढाबा' अंग्रेजी में भी अक्सर बोले जाते रहे हैं और इनका अपना सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भाषाई महत्व है. उनके अनुसार अंग्रेजी में इन शब्दों का इस्तेमाल 1845 से किया जा रहा है.

अब जरा ऑक्सफोर्ड में इन शब्दों की व्याख्या देखिए:

Chudidar: a 'tight trousers made with excess material at the bottom of the legs, which falls in folds around the ankles, traditionally worn by people from South Asia'.

Dhaba: 'In India or in Indian contexts: a roadside food stall or restaurant'.

Yaar: it is defined as a noun to address a 'familiar form of address: friend, mate'.

Bhelpuri: an 'Indian cookery: a dish or snack typically consisting of puffed rice, onions, potatoes, and spicy and sweet chutneys, sometimes served on a puri'.

व्याख्या में भी दो हिंदी शब्द: चटनी और पुरी. प्रवासी भारतीयों की वर्षों की मेहनत रंग ला रही है. वो वहां घुल-मिल गए हैं - पानी में चीनी की तरह. ऐसे में पानी पर असर पड़ना ही था. धीरे-धीरे ही सही, पानी ने भी चीनी को आत्मसात कर लिया. जरा सोचिए, आप लंदन में हों और आपको सुनाई दे -

Arre Yaar, lets go to the Dhaba.    

I wanna eat some Bhelpuri.

कितना मजा आएगा न! यही ग्लोबल ग्राम है. अपनी पहचान खोए बिना, एक-दूसरे में घुले-मिले.

#हिंदी, #ऑक्सफोर्ड, #डिक्शनरी, हिंदी, ऑक्सफोर्ड, डिक्शनरी

लेखक

चंदन कुमार चंदन कुमार @chandank.journalist

लेखक iChowk.in में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय