भगवान हर साल बहा ले जाता है हमारे $10 अरब
हमारे देश में बाढ़, भूकंप, और सूखा जैसी प्राकृतिक आपदाओं से हर वर्ष भारी नुकसान होता है. कभी-कभी तो बैमौसम बरसात भी अपना कहर दिखाती है.
-
Total Shares
हमारे देश में बाढ़, भूकंप, सूखा और सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाओं से हर वर्ष भारी नुकसान होता है. कभी-कभी तो बैमौसम बरसात भी अपना कहर दिखाती है. फसलों को तबाह कर देती है. ऐसा इस साल भी हुआ है. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुदरती हादसों की वजह से भारत को हर साल 9.8 अरब डॉलर का नुकसान होता है. जानिए कैसे होता है यह नुकसान-
ये भी पढ़ें-
सिखों के खिलाफ 1984 नरसंहार के दौरान कहां गुम था राष्ट्रीय मीडिया?
आपकी राय