रामरहीम की लीला अपरमपार, देखिए उनका कार प्यार...
डेरा सच्चा सौदा के इंटीरियर खुद बाबा ने खुद ही डिजाइन किए हैं. डेरा के आर्किटेक्ट भी बाबा ही है. साथ ही अपने कपड़ों को भी बाबा खुद ही डिजाइन करता रहा. लेकिन गाड़ियों का जो 'रेप' उन्होंने किया है वो देखने लायक है!
-
Total Shares
गुरमीत राम रहीम. डेरा सच्चा सौदा. ये नाम आज हर घर में गूंज रहे हैं. गुरमीत राम रहीम कहने को तो एक धर्मगुरु था, लेकिन शौक हरफनमौला वाले थे. एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, संगीतकार, गीतकार, गायक, लेखक, रॉकस्टार सब. वैसे अगर बाबा के इतने गुणों को पढ़कर आपको खुद पर तरस आ रहा है तो थोड़ा ठहर जाइए. पिक्चर अभी बाकी है!
बाबा इंटीरियर डिजाइनिंग में भी माहिर था. डेरे के सारे इंटीरियर उसने खुद ही डिजाइन किए थे. डेरा का आर्किटेक्ट भी बाबा ही है. अपने कपड़ों को भी बाबा खुद ही डिजाइन करता था. बाबा के पांच करोड़ अनुयायी हैं. अब ऐसे रंग-बिरंगे, मस्तमौला, सर्वगुण संपन्न बाबा की भक्ति कौन नहीं करना चाहेगा! भक्ति न सही, लेकिन एक बार पलटकर तो देख ही लेगा.
चक्कर आ रहा है? अरे रुकिए-रुकिए, थोड़ा और सुन लीजिए. गाड़ियों का शौक भी बाबा खूब रखता था. लेकिन जानने वाली बात ये है कि अपनी गाड़ियों को नया-नया रंगरूप भी खुद बाबा ही देता था! जब पुलिस बाबा के गैरेज में पहुंचे, तो वहां बाबा के कपड़ों की तरह रंग-बिरंगा चोला ओढ़ा अजीबोगरीब गाड़ियां मिलीं.
बुगाती
इस कार को देखिए. बुगाती लग रही है ना? 'भगवान' राम रहीम का रथ है ये. इसे बुगाती की शक्ल देने के लिए बाबा ने एक गरीब होंडा अकोर्ड की खाल उतार दी है. हालांकि इंजन तो अकोर्ड का ही है लेकिन डिजाइन बुगाती का इस्तेमाल कर लिया है.
'भगवान' बाबा राम रहीम का रथ
एग्रोजेटर
हीरो होंडा करीज़मा के साथ ये करिश्मा हुआ है. बाबा जी को करीज़मा के साथ ये खेल करने का आइडिया शायद पियाजिओ एमपी3 स्कूटर से आया होगा. अब इस 3 पहिए एग्रोजेटर का क्या फायदा है? गांवों में ये गाड़ी मरीजों को ढोने का काम आसान बना देती है.
करीजमा के साथ ये करिश्मा. उफ्फ...
सैंट्रो : सैंट्रो तो अब कटरीना कैफ के लुक में आ गई!
इसके आगे कैटरीना भी फेल है
जिप्सी : एक जिप्सी ने अपने को गंवाकर ये शक्ल पाई.
ये अत्याचार. इंसान को नहीं छोड़ा तो ये तो कार हैं
बाबा के कुछ और मैकेनिक करामातों की एक झलक देख लीजिए-
मेरी राम प्यारी
मंगल पर जाना है तो ये उड़नतश्तरी है ना!
साहिबे दिल ने इस कार के दिल को खून के आंसू रुलाया होगा
कीड़ा नहीं, कार है भईया
ऐसे करामात करने के लिए टैलेंट चाहिए होता है बॉस
बाबा के कारों का काफिला भी तो देखिए. रश्क कीजिए अपनी कम दिमागी पर. कुछ नहीं कर पाए जीवन में.
काफिला इसे कहते हैं
बाबा की कारों के इस काफिले को देखकर एक ही बात हो सकती है- आप बाबा को जी भरकर कोस सकते हैं कि कितनी अकूत संपत्ति जमा कर ली थी.
ये भी पढ़ें-
क्यों तुम्हें माफ कर दें गुरमीत !
मुंबई का एक फ़ाइव स्टार होटल गुरमीत राम रहीम को कभी नहीं भूलेगा...
आपकी राय