ये भी ताजमहल... कर्नाटक के श्रीनिवास गुप्ता ने बनवाई स्वर्गीय पत्नी का मोम प्रतिमा!
अपने घर की हाउस वार्मिंग सेरेमनी (House Warming Ceremony) में अपनी स्वर्गवासी पत्नी (Wife) को याद करते हुए जो कुछ कर्नाटक (Karnataka) के उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता (Shrinivas Gupta) ने कियावो ज़माने भर के लिए मिसाल है. गुप्ता ने अपने घर में पत्नी (Wife) की मूर्ति (Statue) लगवाई है और सोशल मीडिया पर लोगों ने तारीफों के पुल बांध दिए हैं.
-
Total Shares
दुनिया के तमाम सुख एक तरफ. प्रेम (Love) में होने का सुख एक तरफ़. बड़ी ही सुंदर अनुभूति होती है प्रेम. अपने चारों तरफ की चीजें व्यक्ति को अच्छी लगती हैं. ये अनुभूति तब और खास हो जाती है जब व्यक्ति उस इंसान से शादी करले जिससे उसने प्रेम किया है. या फिर वो अपने विवाह के बाद प्रेम में पड़ जाए. कर्नाटक (Karnataka) के कोप्पल निवासी और उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता (Shrinivas Gupta) का मामला भी कुछ ऐसा ही है. वो अपनी पत्नी के प्रेम में पड़े मगर इसे विडंबना कहें या दुर्भाग्य अभी कुछ साल पहले ही उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई मगर अपनी पत्नी के प्रति श्रीनिवास का प्रेम कम नहीं हुआ और अब जो उन्होंने किया वो जमाने के लिए मिसाल है. श्रीनिवास ने अपनी दिवंगत पत्नी की याद में सपनों का घर बनवाया है. दिलचस्प बात ये है कि अपने नए निवास में श्रीनिवास ने, पत्नी की सिलिकॉन वैक्स की मूर्ति (Statue) स्थापित की है.
प्रेम में पड़े लोगों को कर्नाटक के श्रीनिवास गुप्ता से प्रेरणा लेनी चाहिए
मूर्ति बिल्कुल श्रीनिवास की पत्नी माधवी जैसी है. कोई भी इस मूर्ति को देखेगा तो उसे यही महसूस होगा कि उसके सामने साक्षात कोई महिला बैठी हुई है. श्रीनिवास के अनुसार इस मूर्ति के जरिये उन्होंने अपनी पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
#Karnataka: Industrialist Shrinivas Gupta, celebrated house warming function of his new house in Koppal with his wife Madhavi’s silicon wax statue, who died in a car accident in July 2017.Statue was built inside Madhavi's dream house with the help of architect Ranghannanavar pic.twitter.com/YYjwmmDUtc
— ANI (@ANI) August 11, 2020
बता दें कि कोप्पल के उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता की पत्नी माधवी की जुलाई 2017 में एक कार दुर्घटना में मौत हो गयी थी. माधवी की इच्छा थी कि उनका एक बहुत सुंदर सा घर बने. और अब 3 साल बाद राजधानी बेंगलुरु के एक कलाकार श्रीधर मूर्ति की मदद से उन्होंने वो सपना सच कर लिया जो बरसों पहले दोनों, पति और पत्नी ने साथ देखा था.
मूर्ति की जो तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई हैं यदि उनपर गौर करें तो मिलता है कि प्रतिमा में माधवी बिल्कुल जीवंत लग रही हैं. बात जीवंत दिख रही इस मूर्ति की चल रही है तो बता दें कि इसमें माधवी ने मेजेंटा साड़ी के साथ सोने के गहने पहन रखे हैं और वो सोफे पर बैठी दिखाई दे रही हैं.
In all three photos you will notice one thing common, the person on the sofa sits with the same expression. A man in Karnataka installed a wax statue of his beloved wife, who was killed in a road accident years ago. He wanted her presence to be felt during their house warming. ❤ pic.twitter.com/qIFpjPC8Kp
— Paul Oommen (@Paul_Oommen) August 10, 2020
मूर्ती के बारे में बात करते हुए श्रीनिवास गुप्ता ने कहा है कि, पत्नी को अपने घर में देखना एक सुखद एहसास है क्योंकि यह उसका सपनों वाला घर था. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मूर्ति को तैयार करने में एक साल का वक़्त लगा है और ये सालों साल रहे इसके लिए वैक्स के साथ सिलिकॉन इस्तेमाल की गई है.
It's a great feeling to have my wife again at my home, as this was her dream home. Artist Shreedhar Murthy from Bengaluru took a year to prepare my wife's statue. Silicon was used for the statue for durability: Shrinivas Gupta on installing silicon statue of his deceased wife https://t.co/UY4bFcHnvL pic.twitter.com/AbtH1spYbD
— ANI (@ANI) August 11, 2020
जैसा कि हम बता चुके हैं श्रीनिवास गुप्ता ने एक मिसाल कायम की है इसलिए इस मामले पर प्रतिक्रियाओं का आना स्वाभाविक था. सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम यूजर हैं जिनका कहना है कि जो श्रीनिवास ने किया है वो न केवल क्यूट है बल्कि उसमें ऐसा बहुत कुछ है जिसकी प्रेरणा हम सब को लेनी चाहिए.
So much of love . Felt emotional. It may be a statue for world but for him she is right there present with him . Brilliant creation. Talking about talent, no one can beat Indians.
— Roshni Shah (@roshshah89) August 11, 2020
मामले पर @nbrengaraju नाम के यूजर ने जो कुछ लिखा है वो दिल को छू लेने वाला है. यूजर ने लिखा है है कि भारत वो देश है जहां रिश्तों, नातों और भावों को तरजीह दी जाती है. श्रीनिवास ने इसी बात को चरितार्थ किया है. साथ ही यूजर ने कलाकार की भी तारीफ की है.
India is a nation where even today, people give more values to emotions, love & affection. Shrinivas Gupta, celebrating house warming function of his new house in Koppal with his wife Madhavi’s silicon wax statue, is one such example. The artists have done brilliant presentation.
— Raju (@nbrengaraju) August 11, 2020
वहीं @ajaathashatru ने भी काफी रचनात्मक ढंग से गुप्ता परिवार की तारीफ करते हुए लिखा है कि इन्होने एक लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप को सही वैल्यू दी है. गुप्ता ने हमें बताया कि किस तरह हमें अपने रिश्तों की कद्र करनी चाहिए जोकि आजकल परिवारों में कम होते जा रहे हैं.
Hats off to srinivasa guptha for giving true value for his long term relationship. He is showing how we have to value our relationship, that is lacking nowadays in all families.
— GoogleMadhu (@ajaathashatru) August 11, 2020
वाक़ई जो श्रीनिवास ने किया है उससे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। बहरहाल जिस तरफ से श्रीनिवास ने अपनी पत्नी कि मूर्ति बनवाई है ये अपने आप ही साफ़ हो जाता है कि हर आदमी के अपने अपने ताजमहल हैं और इस मामले में श्रीनिवास का ताजमहल उनकी स्वर्गवासी पत्नी हैं. श्रीनिवास की पत्नी माधवी आज स्वर्ग में जहां कहीं भी होंगी बहुत खुश होंगी क्योंकि ऐसा प्यार करने वाला पति सच में किस्मत वालों को ही मिलता है.
ये भी पढ़ें -
Depression तो सर्जिकल स्ट्राइक वाले मेजर माइक टेंगो ने झेला था...
आपकी राय