New

होम -> समाज

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 12 अप्रिल, 2016 05:56 PM
पारुल चंद्रा
पारुल चंद्रा
  @parulchandraa
  • Total Shares

बहुएं अगर संस्कारी हों तभी सासों को भाती हैं. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता की वो कहां की हैं. बहू के पहनावे को लेकर सासों का हमेशा से खास आग्रह रहा है. इंग्लैंड की महारानी को अपनी बहू केट का पहनावा हमेशा से खटकता रहा. केट की स्कर्ट की लंबाई को लेकर महारानी हमेशा से नाराज थीं और इस पर अगर कोई 'ऊप्स मोमेंट' हो गया तो बस खानदान की इज्जत से जोड़ दिया जाता.

सब हवाओं का किया धरा

ब्रिटिश शाही दंपति प्रिंस विलियम और केट मिडलटन इन दिनों भारत यात्रा पर हैं. रॉयल कपल दिल्ली के इंडिया गेट पर वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचा था. इस मौके पर हवा इतनी तेज चल रही थी कि केट की खूबसूरत स्कर्ट हवा में उड़ी जा रही थी. तेज हवा की वजह से केट न अपने बाल संभाल पा रहीं थीं और न अपनी ड्रेस.

kate-middleton_041216044649.jpg
 केट ने अपनी स्कर्ट को संभालने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं

तो ऐसे में जो हमेशा होता है, फोटो जर्नलिस्ट्स बिना एक पल गंवाए एकदम एक्टिव हो गए और केट की उड़ती ड्रेस की धड़ाधड़ तस्वीरें खींचने लगे. नतीजा ये हुआ कि उनकी ये तस्वीरें दुनिया भर में वायरल हो गईं. न सिर्फ भारत बल्कि विदेशी मीडिया की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. लोग इस वाकए को 'मर्लिन मुनरो मोमेंट' का नाम दे रहे हैं. 

आलोचनाओं की भी चल पड़ी हवा

केट के लिए पल बहुत ऑकवर्ड था, उन्होंने बार-बार अपनी स्कर्ट संभाली, लेकिन वो नाकाम रहीं. कहा जा रहा है कि केट मिडलटन की इस ड्रेस की कीमत 1700 ब्रिटिश पाउंड यानी करीब 1.60 लाख रुपए है. केट की उड़ती स्कर्ट को लेकर आलोचनाओं की हवा भी काफी तेज चलने लगी. लोगों का कहना है कि केट को शाही परिवार में 5 साल बीत चुके हैं, फिर भी अभी तक उन्हें सलीके से कपड़े पहनना नहीं आया, जैसा की शाही परिवार में होना चाहिए.

184766631_041216051753.png
 भारत में भी अखबारों में छाई रहीं केट की तस्वीरें

capture_041216051808.jpg
 विदेशी मीडिया में भी केट की हुई कड़ी आलोचना

ये भी पढ़ें- कोहिनूर ही क्यों, इन्हें भी भारत वापस लाया जाए

हवाओं से केट का बैर काफी पुराना है

शाही परिवार से होने के बावजूद भी केट फैशन वर्ल्ड में रह चुकी हैं. वो अपनी ड्रेसेज को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट रहती हैं, लेकिन अक्सर हवाएं उनका साथ नहीं देतीं. दोष आता है उनकी स्कर्ट पर और लोग 'मर्लिन मुनरो मोमेंट' का नाम देते हैं. और तो और सासू मां भी नाराज रहती हैं.

kate-middleton-main_041216041924.jpg
 इससे पहले भी कई बार केट की स्कर्ट उड़ी है
mac16_treble_post02-_041216042120.jpg
 2011 में भी एक एयरपेर्ट पर केट की स्कर्ट संभल नहीं पाई थी
mac18_kate_middleton_041216042221.jpg
 2013 में न्यूजीलैंड में प्लेन से उतरते वक्त भी केट की स्कर्ट उड़ने लगी थी

ये भी पढ़ें- एक 'शाही' फिल्म जो बनने से पहले विवादों में

एक नजर असली 'मर्लिन मोमेंट' पर-

मर्लिन मुनरो हॉलीवुड अदाकारा थीं. 1950 के दशक में उन्हें सेक्स सिंबल कहा जाता था. उन्हें गुजरे हुए भले ही 50 साल हो गए हों, पर उनकी यादें उनके प्रशंसकों की जेहन में आज भी जीवंत हैं. अपने सुनहरे बाल, लाल होंठ, चेहरे की मादकता और सुंदर परिधानों की वजह से मर्लिन को अदाओं की मलिका कहा जाता है.

marilyn-monroe-skirt_041216042245.jpg
 मर्लिन मुनरो की यादगार तस्वीर

1954 में बनी फिल्म 'द सेवन इयर इच' के पोस्टर के लिए मर्लिन की एक शानदार तस्वीर खींचनी थी. तब उनके मित्र फोटोग्राफर सैम शॉ ने उनकी 'उड़ती हुई स्कर्ट' की तस्वीर खींचीं जो यादगार बन गईं. वो बात और है कि इन तस्वीरों के लिए स्कर्ट को जानबूझकर उड़ाया गया था. अब जब भी किसी की स्कर्ट उड़ती है तो उसे 'मर्लिन मुनरो मोमेंट' कहा जाता है.

हालांकि ड्रेसिंग का खास ध्यान रखती हैं केट-

केट रॉयल हैं और जहां भी जाती हैं वो वेन्यू का खास ख्याल रखती हैं और उसी के अनुरूप ही ड्रेस पहनती हैं.

rs_1024x759-16041109_041216044916.jpg
 ईवेंट को ध्यान में रखकर ही ड्रेस चुनती हैं केट

भले ही हर इंसान को अपनी पसंद से कपड़े पहनने का अधिकार होता है. और केट आप ईवेंट के हिसाब से ही कपड़े पहनती हैं लेकिन अगर आप शाही परिवार से हैं तो खानदान की तहजीब और सासू मां की पसंद का भी ध्यान रखना होगा. आखिर खानदान इज्जत का सवाल है केट.

लेखक

पारुल चंद्रा पारुल चंद्रा @parulchandraa

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय