New

होम -> समाज

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 07 जनवरी, 2018 06:04 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

दक्षिण कोरिया को लेकर एक नई खबर आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि वो नॉर्थ कोरियाई लीडर किम जोंग उन से बात करने के लिए तैयार हैं. अगर जरूरत पड़ी तो वो ये कर सकते हैं. इसी बीच नॉर्थ कोरिया की इकोनॉमी को लेकर भी कई खबरें आ रही हैं. किम जोंग उन अपने जन्मदिन के दिन भी छुट्टी नहीं ले रहे क्योंकि उन्हें देश के लिए काम करना है और दक्षिण कोरिया युद्ध की तैयारी कर रहा है. गाहे-बगाहे किम के मिसाइल टेस्ट और न्यूक्लियर हथियारों के इस्तेमाल की खबरें भी सामने आ रही हैं. जो हालात बन रहे हैं उन्हें देख ऐसा लगता है कि शायद तीसरा विश्व युद्ध नजदीक है.

हर बार जब भी दक्षिण कोरिया को लेकर कोई खबर आती है तो उसमें क्रूर तानाशाह और पूरी दुनिया से कटा हुआ एक देश, वहां लोगों पर हो रहे अत्याचार, वहां की जेल, टॉर्चर कैंप आदि की बात होती है, लेकिन एक फोटोग्राफर एरिक लैफॉर्ग (ERIC LAFFORGUE) ने दक्षिण कोरिया को अपने कैमरे में कैद किया. उन्होंने अपनी वेबसाइट पर NORTH KOREA: The pictures Kim Jong Un doesn't want you to see (नॉर्थ कोरिया: वो तस्वीरें जो किम जोंग उन नहीं चाहेगा कि आप देखें.) नाम से एक पीडीएफ फाइल डाली है जिसमें इस देश की कई तस्वीरें हैं.

2008 से लेकर अभी तक एरिक 6 बार नॉर्थ कोरिया जा चुके हैं. डिजिटल मेमोरी कार्ड्स के जरिए एरिक वो तस्वीरें नॉर्थ कोरिया से बाहर लेकर आ गए जिन्हें खींचना मना था. तो चलिए देखते हैं कैसा है वो देश...

दक्षिण कोरिया, ट्रंप, किम जोंग उन

ये तस्वीर नॉर्थ कोरियन सबवे की है. इसे खींचने के बाद इसे डिलीट करने की बात कही गई थी क्योंकि इसमें सुरंग दिख रही है. असल में नॉर्थ कोरियन सबवे दुनिया का सबसे गहरा सबवे है क्योंकि ये बम के धमाके को झेलने के लिए भी बनाया गया है.

दक्षिण कोरिया, ट्रंप, किम जोंग उन

नॉर्थ कोरिया में इस तरह की तस्वीर खींचना मना है क्योंकि ये वहां की गरीबी दिखाती है.

दक्षिण कोरिया, ट्रंप, किम जोंग उन

बच्चे भी खेतों में काम करते हुए दिख जाएंगे.

दक्षिण कोरिया, ट्रंप, किम जोंग उन

नॉर्थ कोरिया में ब्लैक मार्केट को लेकर सालों से बैन लगा हुआ है और छोटे-छोटे रेड़ी वाले कहीं-कहीं देखने को मिल जाते हैं. ये बहुत कम कमाते हैं.

दक्षिण कोरिया, ट्रंप, किम जोंग उन

ये सिर्फ नॉर्थ कोरिया में ही हो सकता है. सरकार ने एरिक और उसके असिस्टेंट के पीछे अपने दो कैमरामेन लगाए हुए थे जो ये शूट करें कि वो क्या कर रहे हैं और कहीं कोई नियम तो नहीं तोड़ रहे.

दक्षिण कोरिया, ट्रंप, किम जोंग उन

वहां एक किमोंजिलीया त्योहार मनाया जाता है जिसमें हजारों नॉर्थ कोरियाई लोगों का एक कतार में अलग-अलग स्मारकों पर जाना और उन्हें देखना जरूरी होता है.

दक्षिण कोरिया, ट्रंप, किम जोंग उन

नॉर्थ कोरिया में कारों की संख्या कम होती है और इसलिए बच्चे सड़कों पर खेलते हैं. अब तो फिर भी वहां थोड़ा ज्यादा कारें हो गई हैं, लेकिन बच्चे बीच सड़क पर ऐसे ही बेखौफ रहते हैं.

दक्षिण कोरिया, ट्रंप, किम जोंग उन

गांव के एक घर की तस्वीर. वहां घरों में कौन लोग रहेंगे ये सरकार द्वारा बहुत शोध के बाद तय किया जाता है. पर बाथरूम में किस तरह पानी इकट्ठा कर रखा जाता है ये देखकर समझ आता है कि समस्या कितनी बड़ी है.

दक्षिण कोरिया, ट्रंप, किम जोंग उन

पब्लिक ट्रांसपोर्ट जो छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़े एकदम न के बराबर है. एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए लोगों को परमिट लेना होता है. ऐसे में सड़कों पर लिफ्ट मांगते हुए सैनिक आसानी से दिख जाएंगे.

दक्षिण कोरिया, ट्रंप, किम जोंग उन

नॉर्थ कोरिया में कुपोषित बच्चों की फोटो लेना, किसी सैनिक को आराम करते हुए दिखाना, किसी अधिकारी को गलत तरह से प्रदर्शित करना मना है.

दक्षिण कोरिया, ट्रंप, किम जोंग उन

नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंग्यांग में दो सुपरमार्केट हैं जहां हर चीज मिलती है, लेकिन वहां सिर्फ अमीर ही शॉपिंग कर सकते हैं.

दक्षिण कोरिया, ट्रंप, किम जोंग उन

एक शहर काएसॉन्ग में अगर आप होटल में हैं तो आपको एक एरिया में बंद कर दिया जाएगा. गाइड आपसे पूछ सकता है कि आपको बाहर क्यों जाना है सब होटल जैसा ही तो है, लेकिन ऐसा नहीं है.

दक्षिण कोरिया, ट्रंप, किम जोंग उन

ये कोई सर्कस नहीं है. वहां काम करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए इंतजाम काफी कम होते हैं.

दक्षिण कोरिया, ट्रंप, किम जोंग उन

नॉर्थ कोरिया में अगर किसी गाइड ने आपको कोई घर दिखाया है तो यकीनन वो आपको फोटो लेने देगा ये दिखाने के लिए कि बच्चों के पास कम्प्यूटर है, लेकिन अगर घर में बिजली नहीं हुई तो वो आपको फोटो डिलीट करने को कहेगा. बच्चे बिना बिजली के सिर्फ कम्प्यूटर के सामने बैठे हुए हैं.

दक्षिण कोरिया, ट्रंप, किम जोंग उन

गाइड इस तरह की फोटो लेने से मना करता है. ये देश की राजधानी में स्थित ट्रैम है जो बहुत पुरानी हो चुकी है.

दक्षिण कोरिया, ट्रंप, किम जोंग उन

नॉर्थ कोरिया में हर जगह कतार देखने को मिलेगी.

दक्षिण कोरिया, ट्रंप, किम जोंग उन

नॉर्थ कोरिया में इस तरह की फोटो लेना मना है, लेकिन ये वहां का आम नजारा है...

northkorea_667_010718060214.jpg

नॉर्थ कोरिया में ऐसी तस्वीरें लेना मना है जहां लोग अपनी दिनचर्या का काम कर रहे हों और ठीक तरह से कपड़े न पहने हों. जो गाइड एरिक के साथ था उसके अनुसार इस आदमी ने सही तरह से कपड़े नहीं पहने हैं इसलिए उसकी फोटो नहीं खींचनी है. 

ये भी पढ़ें-

उत्तर कोरिया से 'जंग' हार चुका है अमेरिका

कोरिया के लोग अयोध्या को मानते हैं अपना ननिहाल !

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय