New

होम -> समाज

 |  नॉर्वे डायरी  |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 19 अक्टूबर, 2016 02:43 PM
प्रवीण झा
प्रवीण झा
  @vamagandhijha
  • Total Shares

अंग्रेजों के जमाने के जेलर पता नहीं कैसे थे, पर नॉर्वे के जेलर अजीब हैं. उन्हें गवर्नर कहा जाता है. कई कथाएं हैं.

2-650_101916010042.jpg
 नॉर्वे की पुलिस, जो कैदियों पर रौब नहीं झाड़ती

एक युवा को तीन हफ्ते की जेल होती है क्योंकि जनाब स्कूल एरिया में आधी रात में 100 की स्पीड में गाड़ी दौड़ा रहे थे और फाइन के पैसे नहीं थे. जेल में उनके कमरे में टी.वी., मिनी-फ्रिज, शॉवर, लैपटॉप और खुली खिड़की है.

ये भी पढ़ें- ऐसे देश में डॉक्‍टर होने का क्या रुतबा !!!

norwegian-prison_101916010109.jpg
जेल की ऐसी सेल की कल्पना की थी कभी?

वो साधारण अपराधी हैं, उनको मोबाइल भी दिया गया. वो अपनी मां को मेसेज भेजते हैं, "माँ! मैं तीन हफ्ते की छुट्टी पर हूं. जगह शानदार है और यहां का खाना लाजवाब है." उनके ऑफिस से तीन हफ्ते की छुट्टी कैजुअली मिल गई और कारण में 'पुलिस डिटेंशन" भी कैजुअली लिखा.

1-650_101916010144.jpg
 अपने कमरे में आराम से टीवी देख सकते हैं कैदी

इससे अधिक क्या होगा गर कैदी को उसके सेल की चाभी भी दे दी गई हो. नॉर्वे में कुछ खतरनाक अपराधियों को छोड़ हर कैदी खुद ही अपना सेल लॉक करता है और खोलता है. एक भी गार्ड बंदूक लेकर कैदियों के सामने नहीं घूमते.

ये भी पढ़ें- कहानी नॉर्वे के पाकिस्तानियों की...

3-650_101916010158.jpg
कैदियों का मन लगा रहे इसके लिए कई तरह के इंतजाम हैं

परिवार वाले हफ्ते में दो दिन एक गेस्ट-हाउस में मिलते हैं जहां बच्चों के खेलने की व्यवस्था है. सजा के आखिरी महिनों में आपको घर जाने या नौकरी के इंटरव्यू के लिये छुट्टियां दी जाती हैं. और कोई कैदी देख नाक-भौं नहीं सिकोड़ता.

luxurious_prison_in__101916010234.jpg
दुनिया की सबसे शानदार जेल

पर क्या यह मॉडल सफल है? अपराधी बिगड़ नहीं जाएँगें?

नॉर्वे का 'रेसीडीवज्म रेट' यानी पुन: अपराध करने की दर विश्व में सबसे कम दरों में है. यहां का 'इन्कांसरेशन रेट' यानी जेल जाने की दर भी सबसे कम है. 'क्राइम इंडेक्स' कम है.

वैसे भारत में गर जेल हो, तो ऑफिस वाले 'कैजुअल लीव' देते हैं क्या?

लेखक

प्रवीण झा प्रवीण झा @vamagandhijha

लेखक ब्लॉगर और रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय