VIDEO: हम इसे सपोर्ट तो नहीं करते, लेकिन दिस इज़ लवली !!
जब देश के विश्वविद्यालयों से पढ़ाई की खबरें कम और नफरत-राजनीति की खबरें ज्यादा आ रही हैं, ऐसे में जामिया मिलिया इस्लामिया की वेबसाइट हैक होने की वजह चेहरे पर मुस्कान लाती है.
-
Total Shares
यूं तो विश्वविद्यालय पढ़ाई के लिए बन हैं, लेकिन वहां से नफरत और राजनीतिक की खबरें अधिक आती हैं. लेकिन इन दिनों एक सख्स ने ऐसा काम किया है, जिसे सही तो नहीं ठहराया जा सकता है, लेकिन देखने वालों के चहरे में कुछ देर के लिए मुस्कान जरूर आ जाएगी. दरअसल, दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट (www.jmi.ac.in) को सोमवार रात किसी हैकर ने हैक कर लिया और उस पर लिख दिया Hapyy Birthday Pooja. लड़कियों की ख्वाहिश होती है कि उनका आशिक उसके लिए कुछ खास करे और इस आशिक ने जो किया उसे तो पूरी दुनिया ने देश लिया. सोशल मीडिया पर इस हैकिंग की तस्वीर और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. फिलहाल तो वेबसाइट को वापस रीस्टोर कर लिया गया है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह किसका काम था.
The official website of Jamia Millia Islamia University has been hacked. pic.twitter.com/SgCkdKYggz
— ANI (@ANI) May 21, 2018
वेबसाइट हैक होने के बाद उसकी पूरी स्क्रीन काली दिख रही है और उस पर सफेद रंग में अंग्रेजी में लिखा Hpayy Birthday Pooja फ्लैश हो रहा था. स्क्रीन में नीचे की तरफ Your Love और नीचे बाईं ओर T3AM: लिखा था. अभी तक जब भी किसी हैकर ने कोई वेबसाइट हैक की है तो साथ ही यह भी बता दिया है कि वह किस ग्रुप का है, लेकिन ऐसा पहली बार है कि इस शख्स ने अपने बारे में कुछ नहीं बताया है. साफ है कि वह शख्स किसी संगठन का नहीं है जो कुछ बुरा करना चाहता है, लेकिन हैकिंग का अपराध उसने किया है, इसीलिए अपनी पहचान छुपा कर रखी. स्क्रीन पर लिखे T3AM: का क्या मतलब है, ये अभी तक पता नहीं चल सका है. हैक करने की बात सुनकर आपको हल्का गुस्सा तो आया होगा, लेकिन ये वीडियो आपकी आंखों में चमक और होठों पर मुस्कान बिखेर देगा.
Jamia Milia Islamia University’s website has been hacked and this is the messsge ???????? pic.twitter.com/9JdrdKNYQA
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) May 21, 2018
ये हैकिंग ट्विटर पर हुई वायरल
पेशे से पत्रकार अनिरुद्ध घोसाल ने ट्विटर पर लिखा है- किसी ने जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक कर ली है. और पूजा: या तो तुम बहुत ही खुशनसीब लड़की हो या फिर तुम्हें जल्दी से कहीं भाग जाने की जरूरत है.
Someone just hacked the Jamia University website. And Pooja: you're either a very lucky lady or you need to run, very fast. pic.twitter.com/mE824kU8oK
— Aniruddha Ghosal (@aniruddhg1) May 21, 2018
साहिल मुरली मेंघनी ने लिखा है- तुम्हारे लिए मैं चांद तारे तोड़ लाऊंगा, ये सब बीते जमाने की बातें हो गईं. अब मिलिए नए जमाने के आशिक से.
'Tumhare liye mein chaand taare tod launga' is a thing of past now. Meet the new age lover ????Jamia Millia Islamia's website has been hacked. Hacker, presumably Pooja's lover, has left this birthday message for her on website's opening page ???????? pic.twitter.com/tkTN9Rg47J
— SaahilMurli Menghani (@saahilmenghani) May 21, 2018
मिहिर पांड्या नाम के शख्स ने लिखा है- क्योंकि दिल्ली में आधी लड़कियों का नाम पूजा होता है और बाकी आधी का नेहा.
"क्योंकि दिल्ली में आधी लड़कियों का नाम पूजा होता है, और बाकी आधी का नेहा." #99Jamia University’s Website Hacked With ‘Happy B’day Pooja’ Message. https://t.co/hqyEZmezT0
— Mihir Pandya (@miyaamihir) May 21, 2018
पहले भी वेबसाइट हैक होती रही हैं, लेकिन इतनी खूबसूरती किसी में नहीं दिखी. इससे पहले अप्रैल के महीने में ही सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट भी हैक हो गई थी. इतना ही नहीं, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, कानून और श्रम मंत्रालय तक की वेबसाइट हैक हो चुकी हैं. हालांकि, किसी भी हैकिंग से किसी तरह के डेटा चोरी जैसी कोई घटना सामने नहीं आई. लेकिन इस बार जो हैकिंग हुई है, उसने लोगों में गुस्से से अधिक मुस्कान बिखेरी है.
ये भी पढ़ें-
शादी में दुल्हन की सहेली से मजाक का ये सबसे क्रूर रिवाज है
VIDEO: ऑफिस न जाने का ये है सबसे शानदार बहाना, लोग पैर छुएंगे आपके!
फेसबुक के 30 लाख यूजर्स का डेटा खतरे में, तो क्या अब संभलने की जरूरत है?
आपकी राय