New

होम -> समाज

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 10 मार्च, 2016 05:05 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

मोटापे के मामले में अगर बात की जाए तो पंजाबियों का नाम सबसे ऊपर आता है. पंजाबी खान-पान ही ऐसा है कि उसका सीधा असर पेट पर दिखाई देता है. इसीलिए हमारे देश के पंजाबी लोग सबसे मोटे होते हैं. वहीं ये जानना भी जरूरी है कि किस राज्य के लोग सबसे पतले होते हैं.

स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने बताया कि अधिक वजन यानी मोटापा वाले लोगों की संख्या के लिहाज से पंजाब पहले नंबर पर है जबकि त्रिपुरा सूची में सबसे नीचे है.

ये भी पढ़ें- मोटी महिलाएं क्यों न करें योग?

मधुमेह संघ के अनुसार भारत में साल 2013 में मोटापे और मधुमेह से पीड़ित लोगों की अनुमानित संख्या 6.5 करोड़ थी जबकि 2014 में यह संख्या 6.68 करोड़ और 2015 में 6.9 करोड़ थी हो गई है.  

दुनिया के सबसे मोटे लोगों वाले देश में भारत का स्थान तीसरा है. यहां बड़े ही नहीं बच्चों में भी मोटापे के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

पिछले 5 सालों में 13 से 18 साल के बच्चों में मोटापा 16% से 29% बढ़ गया है.

आंकड़ों के हिसाब से पंजाब के 22.2% लोग(महिला और पुरूष) अधिक वजन वाले है या मोटे हैं. इसके बाद केरल में 17.8% लोग और दिल्ली 16.8% लोगों में मोटापे की शिकायत है. आकड़ों से ये भी पता चलता है कि बिहार और मेघालय की महिलाओं को छोड़कर सभी जगह की महिलाएं पुरुषों की तुलना में ओवरवेट हैं.

त्रिपुरा में केवल 4.8% पुरुष और 7.1% महिलाएं मोटी हैं, जबकि मेघालय में 5.9% पुरुष और 5.3% महिलाएं ओवरवेट हैं.

ये भी पढ़ें- कपड़े बेचने वाले अगर बोलें कि ‘आप जिम जाइए’ तो...

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय