इस किराना दुकान वाले की social distancing का सबक देश को सीखना चाहिए!
कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर दुकानदार भी लॉकडाउन (Lockdown) परेशानियों का सामना कर रहे हैं इसलिए जहां एक तरह ग्राहकों के लिए उन्होंने उचित दूरी पर खड़े होने का प्रबंध किया है तो वहीं ग्राहकों की सुरक्षा के लिए उन्हें सेनेटाइजर भी दिया जा रहा है.
-
Total Shares
जैसे ही देश के प्रधानमंत्री (PrimeMinister) ने राष्ट्र के नाम दिए अपने संबोधन में घोषणा की कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरों के मद्देनजर बुधवार से अगले 21 दिनों तक सम्पूर्ण लॉक डाउन (Lockdown) किया जाएगा अफरा तफरी मच गई. जरूरी सामानों की खरीद फरोख्त के लिए देश की एक बड़ी आबादी सड़कों पर थी. हालांकि पीएम अपने संबोधन में इस बात का जिक्र कर चुके थे कि किसी भी नागरिक को कोई दिक्कत नहीं होगी. बावजूद इसके अपनी सुरक्षा को दर किनार कर भीड़ दुकानों पर टूट पड़ी. लोगों को डर है कि पता नहीं ये दुकानें आगे खुली रहेंगी या फिर ये लॉकडाउन तक बंद ही रहेंगी.
पुडुचेरी में दुकानों के बाहर एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर खड़े लोग
स्थिति जब इतनी गंभीर हो तो जाहिर है कि वो केवल दुकानदार ही है जिसे संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है. लोगों को समान भी मिलता रहे और किसी को संक्रमण न हो इसलिये दक्षिण में तमाम राज्यों में दुकानों के बाहर मार्किंग की गई है और गोले, त्रिकोण, वर्ग बनाए गए हैं. दुकानदारों की तरफ से ऐलान कर दिया गया है कि उन्हें सामान तभी मिलेगा जब वो नियमों का पालन करते हुए निर्धारित जगह पर खड़े होंगे.
तस्वीर खुद पुडुचेरी की गवर्नर किरण बेदी ने डाला है और यदि इस तस्वीर में गौर करें तो मिल रहा है कि लोग भी नियमों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.
???????????????????????? ???? An example of Social distancing outside a grocery shop... pic.twitter.com/yODpyz0boc
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) March 25, 2020
बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के खौफ से आतंकित दक्षिण के तमाम दुकानदार ऐसे हैं जिन्होंने ग्राहकों से साफ कह दिया है कि उन्हें सामान तब तक नहीं मिलेगा जब तक वो 3 फ़ीट या ये कहें कि 1 मीटर की दूरी पर नहीं खड़े होते.
Vijayawada Rythu Bazar with social distancing. pic.twitter.com/EB2WGOPXaR
— Gopal Krishna Dwivedi (@gkd600) March 25, 2020
ऐसा ही कुछ मिलता जुलता नजारा गुजरात का भी है. राज्य प्रशासन ने कुछ दुकानों को मार्क किया है और लोगों से अनुरोध किया है कि वो नियमों का पालन करते हुए सामान इन्हीं दुकानों से लें.
#Ahmedabad is understanding SOCIAL DISTANCING fastWe will succeed in our fight against #Coronavirus if we keep following instructions, undertake innovations & show discipline #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/RTtFuBOCnm
— Vijay Nehra (@vnehra) March 25, 2020
पुडुचेरी और अहमदाबाद की तरह ही पुणे में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.वहां भी साफ सफाई और उचित दूरी का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. पुणे के शुमार उस स्थान में है जहां कोरोना वायरस के खतरे ज्यादा हैं इसलिए यहां दुकानदार शीशे के सामानों की साबुन से सफाई कर रहे हैं साथ ही जो सामान लेने आ रहा है उन्हें सेनेटाइजर दिया जा रहा है.
कोरोना वायरस एक खौफनाक बीमारी है. बावजूद इसके अभी तक उत्तर भारतीय लोगों ने बीमारी को लेकर कोई गम्भीरता नहीं दिखाई है. देश भर में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन है तो तमाम खबरें हमारे बीच ऐसी आ चुकी हैं जिनमें लोग बेवजह ही सड़कों पर मौज मस्ती कर रहे हैं.
बहरहाल बात दक्षिण की इन दुकानों और ग्राहकों की समझदारी की हुई है तो हम भी बस ये कहकर अपनी बात को विराम देंगे कि सोशल डिस्टेंसिंग का सबक देश की जनता को इन दुकानों से सीखना और उसे अमल में लाना चाहिए.
ये भी पढ़ें -
Covid-19: संकट काल की राजनीति अलग होनी चाहिये - सवालों के लिए पूरा साल है
बैठे-बैठे क्या करें... बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ के जरिए चल गई अंताक्षरी
प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए लॉकडाउन को हल्के में न लेना
आपकी राय