पत्नी की शर्त मानकर बूढ़ी मां को बुरी तरह पीटने वाले बेटे के बारे में आप क्या कहेंगे?
एक बुजुर्ग मां का अंग-अंग घाव से नीला पड़ गया है. ये घाव उसके बेटे ने ही दिए हैं. वह पेट भी नीला है, जिसके भीतर वह 9 महीने पला और जिन हाथों से दुलारा गया, वह भी. ऐसी दरिंदगी करने के लिए कोई वजह जायज नहीं हो सकती. और यहां जो कारण बताया गया वह तो शर्मनाक ही है.
-
Total Shares
बच्चे को जन्म देने के लिए एक मां अपना सबकुछ दांव पर लगा देती है. 9 महीने खून से सींचती है उसे. प्रकृति प्रदत्त जिम्मेदारी को निभाते हुए वह कभी नहीं सोचती होगी कि जिसे उसने अपने खून से पोसकर बड़ा किया है, वही उसके खून का प्यासा हो जाएगा. लेकिन, क्रूरता के भयावह अपवाद जब सामने आते हैं तो दिल दहल जाता है. एक बूढ़ी मां को उसके सगे बेटे मनोज ने इतना मारा है कि उसका पूरा शरीर नीला पड़ गया है. उसके शरीर के अंगों से खून निकल रहा है.
दिल दुखाने वाली खबर यूपी के ग्रेटर नोएडा के मोहियापुर गांव की है. जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले मनोज की पत्नी और मां के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद पत्नी गुस्से में अपने मायके चली गई. मनोज ने कहा घर लौट आओ तो पत्नी ने एक शर्त रखी. उसने पति से कहा कि जब तब मां उस घर में है मैं ससुराल नहीं आऊंगी.
भला 70 साल की मां क्या किसी से झगड़ा करेगी और क्या किसी को नुकसान पहुंचाएगी. उसके शरीर की चमड़ियां जूल रही हैं, बाल पक गए हैं, कपड़े पुराने है. हाथ-पैर में शक्ति नहीं है. ऐसी मां भला क्या किसी को कुछ कहेगी. अरे वह तो पहले से ही अपने आखिरी पल गिन रही है. वह खुद इस देह से छुटकारा चाहती है कि वह बेटे-बूह पर बोझ न बने. वरना अभी यह हाल है तो आगे चलकर क्या होगा?
बेटे ने पत्नी के लिए मां को मारना चाहा, वह सोच रही होगी कि मैं यह दिन देखने से पहले मर क्यों न गई?
पत्नी की बात सुनकर मनोज ने मां को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. मतलब बीवी इतनी प्यारी है कि उसने उस मां को खत्म करना चाहा जिसने उस जैसे कुपूत को जन्म दिया है. एक रात वह शराब पीकर आया और मां पर हमला बोल दिया.
नोएडा के कोतवाली सेक्टर 142 के मोहियापुर गांव में एक व्यक्ति ने 28 मई को अपनी बुजुर्ग मां को बुरी तरह पीटा, पुलिस ने मात्र 151 कार्रवाई कर बेटे को बंद किया है, पुलिस की मात्र 151 की कार्रवाई क्या उचित है, आला अधिकारी कृपया संज्ञान ले और महिला को न्याय दिलाये@alok24@noidapolice pic.twitter.com/OKW9hee5bE
— Dharmendra Kumar (@Dkumarchandel) May 31, 2022
मां भी सोच रही होगी कि मैं यह दिन देखने से पहले मर क्यों न गई? उसे अपने शरीर पर लगो चोट से अधिक मन पर चोट लगा होगा. वह कुढ़ रही होगी. वह खुद को कोश रही होगी. वह सोच रही होगी कि काश बेटे ने एक बार अपनी पत्नी की शर्त बताकर तो देखी होती...
एक कहानी मैंने बचपन में सुनी थी, एक लड़की को एक लड़का बहुत प्यार करता था. उसने उस लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. लड़की ने शर्त रखी कि मैं शादी कर लूंगी लेकिन मुझे तुम्हारी मां को केलजा चाहिए. लड़का घर गया और मां का कलेजा लेकर लड़की के पास दोबारा पहुंचा. लड़की ने उसे देखते ही दुत्कार दिया औऱ कहा जो अपनी मां का नहीं हो सकता वह मेरा क्या होगा?
लड़के को धक्का लगा तभी मां के केलेजे से आवाज आई अरे, मेरे लाल तुझे चोट तो न लगी...इतना सुनने के बाद वह लड़का मां-मां करके रोने लगा. बस यही मां का दिल होता है.
फिलहाल पुलिस ने बेटे को हिरासत में ले लिया है. मां के रिश्तेदार उनके संपर्क में है. वैसे जो इस बेटे ने जो किया है उसके लिए कोई भी सजा कम है. ना ही इसे कभी माफ किया जा सकता है. मां का एक-एक दर्द तो इसके लिए वैसे ही श्राप है. आप बताइए ऐसे बेटे को क्या सजा देनी चाहिए ताकि इसे अपनी गलती का एहसास हो?
देखिए पुलिस का क्या कहना है-
थाना सेक्टर-142 नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत 70 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ उनके बेटे द्वारा मारपीट के प्रकरण में तत्काल FIR पंजीकृत कर आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस संबंध में @DCPCentralNoida हरीश चंद्र द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/a097eckJ5p
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 1, 2022
आपकी राय