किसी महिला को 14 सेकंड तक घूर लीजिए, 15 हुए तो दर्ज हो जाएगा केस
एक आईपीएस ऑफिसर ने कानून के बारे में ऐसी जानकारी दी जिसे सुनकर न सिर्फ उन्हें फटकार लगी बल्कि सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली भी उड़ी.
-
Total Shares
केरल जा रहे हों और किसी महिला को घूरें तो ध्यान रखना कि 14 सेकंड से ज्यादा मत घूरना. आपके ऊपर केस दर्ज हो सकता है. और ये हम नहीं कह रहे, बल्कि केरल के एक्साइज कमिश्नर का कहना है.
'किसी महिला को 14 सेकंड से ज्यादा घूरना अपराध होता है'- ऋषिराज सिंह |
एक कार्यक्रम में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों की संख्या पर विचार रखते हुए एक्साइज कमिश्नर के पद पर तैनात आईपीएस ऋषिराज सिंह ने कहा कि 'अगर किसी गैर महिला को 14 सेकंड से ज्यादा घूरते हैं तो ये अपराध है, और ऐसा करने पर उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है. लेकिन अब तक राज्य में इस तरह की एक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।'
इस बयान पर खेल मंत्री ईपी जयराजन ने अफसर को फटकार लगाते हुए कहा कि 'उन्हें अपनी कानूनी जानकारी बढ़ाने की जरूरत है.' खेल मंत्री ने कहा कि 'मुझे नहीं मालूम कि आबकारी कमिश्नर को यह जानकारी कहां से मिली. वह एक ऐसे कानून का उदाहरण दे रहे हैं जो कहीं है ही नहीं. '
ये भी पढ़ें- आसपास देखिए कैसे नजरों से ही रेप किए जा रहे हैं
इस मामले में कानूनी जानकारों का भी यही कहना है कि किसी व्यक्ति पर केवल महिला को घूरने के आरोप में केस दर्ज नहीं किया जा सकता. ऐसा कोई कानून नहीं है.
कमिश्नर साहब की बात को अगर प्रेक्टिकली सोचा जाए तो अब महिलाएं और पुरुष हाथों में स्टॉपवाच लेकर घूमेंगे, और जैसे ही कोई पुरुष किसी महिला को देखेगा महिला तुरंत घड़ी निकालकर उसके घूरने के समय पर नजर रखेगी कि बस 15 सेकंड हों और वो उसके खिलाफ शिकायत दर्द करावाएं. वहीं बेचारे पुरुष, वो महिलाओं को घूरें या फिर घड़ी की सुइयों पर ध्यान दें. फिर तो इससे एक और बात सिद्ध हो जाती है कि महिला को 14 सेकेंड तक घूरना जायज है. बहरहाल कमिश्नर साहब के बयान ने सबको कन्फ्यूज कर दिया. मंत्री जी से फटकार लगी तो लगी, सोशल मीडिया पर भी बख्शे नहीं गए ऋषिराज सिंह. वहां तो जमकर खिल्ली उड़ाई गई.
Will any woman tolerate a stare like this even for 1 second dear IPS officer #RishirajSingh ? @BDUTT @DeShobhaa @dna pic.twitter.com/aFsa59xDxK
— A HUMAN BEING (@sksThou) August 16, 2016
What if someone stares for 13.9999999 seconds. Math wins. Rule to be followed #14secondrule #rishirajsingh
— Gautham Reddy (@Gautham_rdy) August 16, 2016
Expect a rise in usage of stopwatches in Kerala. #14secondrule #rishirajsingh
— Varun Nair (@varunnair) August 15, 2016
Opportunity: Can Stare Women Blinking Eyes At Every 13 Seconds.????Caution: Carry Stopwatch Always.????#14secondrulehttps://t.co/RyWer4NXCt
— Satyajit Singh (@SatyajitBCH) August 16, 2016
Why to arrest men? Hang them sir .Its better to die rather to live in such a gender biased society #14secondrule #Sifhyd @HYD_MRA
— 983P.R.K.RAJU (@praju1983) August 16, 2016
Start singing 'Ek do teen' and get arrested as soon as the first line ends. #14secondrule
— సంగీత కొడితాల (@skodithala) August 15, 2016
The lady will start counting. Seeing the girl counting the boy will start counting. And everybody will be experts in counting. #14secondRule
— Vasu (@vasudevan_k) August 15, 2016
@IndiaToday What about women who does same to men?
— Sudhir Ahuja (@sudhir_ahuja) August 16, 2016
What about men with sunglasses?Kerala cop Rishiraj Singh’s 14-sec staring remark.You know men will be men.#FreedomToLive#14seconds
— Salman Tsf (@Im_tsf) August 16, 2016
Kerala’s Excise Commissioner Rishiraj Singh statement is Shame for Kerala !!! ..Kerala has the best literacy... https://t.co/ANA6DBt9Y1
— Sreedevi (@Sree2003) August 16, 2016
आपकी राय