नक्सली हमले थमते नहीं, अब सरकार क्या करेगी ?
छत्तीसगढ़ की नक्सलियों की समस्या को हल करने के लिए सरकार को इन बातों पर भी ध्यान देना जरूरी है. वरना समस्या और विकराल हो जाएगी!
-
Total Shares
सुकमा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुआ नक्सली हमला विगत डेढ़ महीने में रोड ओपनिंग पार्टी के तौर पर गश्त करने वाले सीआरपीएफ दल पर दूसरा बड़ा हमला था. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुकमा हमले की चुनौती पर कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा. तो क्या मान लिया जाये कि अब छत्तीसगढ़ सरकार के अलावा केंद्र सरकार भी इस नक्सली हमले के बाद किसी ठोस नीति और कार्रवाई पर जल्द अमल करने की तैयारी में है? आज सरकार सुकमा हमले पर एक खास बैठक भी कर रही है.
सुकमा अटैक पर अब सिर्फ निंदा करने से बात नहीं बनेगीअगर हम इस घटना के बारे में बात करें जिसमें भारत के 25 जवान शहीद हो गए तो, पहली बार सेना की वर्दी में एके-47 लिए महिला नक्सलियों ने तीन ओर से जवानों को घेरकर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. बाकी नक्सलियों ने पीछे से उन्हें सुरक्षा कवर दिया. हमले में घायल जवानों ने बताया कि नक्सलियों ने हमले की कमान तीन स्तर में बनाई थी. तीसरे नंबर पर भी सादे वेश में महिला नक्सली थी. ये हमले के बाद शहीद जवानों के पर्स, मोबाइल और हथियार लूट ले गईं. खुफिया पुलिस की मानें तो पिछले साल नक्सलियों ने मिलिट्री कमांड का पुनगर्ठन किया था. इसमें 2000 से अधिक महिला नक्सलियों को भर्ती किया गया था. अभी पिछले दिनों मार्च 2017 में सुकमा जिले में अवरुद्ध सड़कों को खाली करने के काम में जुटे सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में 12 जवान शहीद हो गए और 3 से ज्यादा घायल हो गए.
दूसरा पहलू ये है कि गरीबी से जूझते इस इलाके में अगर सड़कों का निर्माण हो जाएगा तो वहां बुनियादी सुविधाएं जैसे स्कूल, हॉस्पिटल, सबसे बड़ी- रोजगार की समस्या और अन्य सुविधाएं स्थानीय लोगों को उपलब्ध होंगी या कराई जाएँगी. अगर ऐसा होता है तो निश्तिचत तौर पर उग्रवादियों का प्रभाव कम होगा. साथ ही आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ाया जाना होगा, फॉरेस्ट कंजरवेशन ऐक्ट जैसी कुछ बाधाएं आ सकती हैं, लेकिन राष्ट्रीय हित को देखते हुए बातचीत के जरिए इसका समाधान किया जाना होगा.
पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के अंडर ये पूरा इलाका अब सेना के हवाले कर देना होगा, और समय रहते इस बीमारी का इलाज करना पड़ेगा. देश के एक पूर्व गृह सचिव के मुताबिक बस्तर में अब सेना की छावनी स्थापित की जानी चाहिए. उन्होंने यह सुझाव अपने कार्यकाल के दौरान 2015 में ही दिया था.
छत्तीसगढ़ का यह इलाका विकास के दौर में भी काफी पिछड़ा है, सड़क और कम्युनिकेशन के समुचित व्यवस्था के अभाव में कालांतर में इस इलाके में नक्सली प्रभुत्व काफी बढ़ गया है. चिंता की बात ये है कि सरकारी तंत्र भी इस पूरे इलाके से संबंधित समस्यायों पर तभी धयान देती है, जब कोई बड़ी घटना का नक्सली संगठनो के द्वारा कर दी जाती है.
अगर सरकार ये मानती है कि इस तरह की घटना की कोई सूचना पहले से नहीं थी. तो क्या ये मान जाय की सूचना तंत्र के मामले में नकसली संगठन हमारे पूरे तंत्र से बेहतर है? ये अलग बात है कि उस इलाके में रहने वाले गरीब महिलाओं को नक्सलिओं ने सुरक्षा ढाल बना लिया है और ग्रामीणों का पूरा सहयोग लिया है, साथ ही ये भी बात है कि उस इलाके के तमाम व्यावसाई, करोबारी और ठेकेदारों की उगाही सरकारी तंत्र से लगातार चलती जा रही है. इससे उनकी आर्थिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है, फिर सेना के जवानों से लूटा गए हथियार का इस्तेमाल वो हमेश उन्हीं के ही विरुद्ध करते आ रहे हैं. भले ही अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे नक्सली छटपटाहट में अब बड़े हमले कर रहे हैं, लेकिन कहीं से भी ये घटनाएं माफ़ी के काबिल नहीं हैं और बकौल प्रधानमंत्री, जवानों की शहादत का खामियाज़ा अब नक्सली संगठनो को भुगतने के लिए तैयार रहना पड़ेगा उन्होंने साफ चेतावनी दी और कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.
ये भी पढ़ें-
आपकी राय