महिला के गाल पर बुजुर्ग का थपथपाना : ये स्नेह है या शोषण ?
किसी महिला के गाल पर अगर एक बुजुर्ग थपथपा दे, तो उस तस्वीर को देखने के हजार नजरिए हो सकते हैं. लेकिन तमिलनाडु गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित के ऐसा करने पर एक महिला पत्रकार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
-
Total Shares
तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित एक महिला पत्रकार के गाल थपथपाकर विवादों में आ गए हैं. महिला पत्रकार जब सवाल पूछ रही थीं तब गवर्नर ने उनके सवाल को अनदेखा किया, मुस्कुराते हुए उनके गाल थपथपाए और आगे बढ़ गए. लेकिन मामला गंभीर तब हुआ जब महिला पत्रकार लक्ष्मी सुब्रामनियन ने उस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा कि 'मैंने तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर में एक सवाल पूछा. जवाब में उन्होंने बड़ा बनते हुए, बिना मेरी इजाजत के मेरे गाल पर थपथपाया.'
I asked TN Governor Banwarilal Purohit a question as his press conference was ending. He decided to patronisingly – and without consent – pat me on the cheek as a reply. @TheWeekLive pic.twitter.com/i1jdd7jEU8
— Lakshmi Subramanian (@lakhinathan) April 17, 2018
इस ट्वीट के बाद इस तस्वीर का वायरल होना लाजिमी ही था, क्योंकि ट्वीट में पत्रकार ने लिखा 'without consent'. और जब मामला कन्सेंट का हो तो फिर उसकी दिशा ही बदल जाती है, लिहाजा अब गवर्नर के चरित्र पर लांछन लगना शुरू हो गया था.
ये वो वीडियो है, जिसे अगर आप गौर से देखेंगे तो समझ पाएंगे कि उस वक्त किस तरह का माहौल रहा होगा :
लक्ष्मी ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा कि 'मैंने अपने चेहरे को कई बार धोया. फिर भी मैं इससे बाहर नहीं निकल पा रही. गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित मैं बहुत परेशान और नाराज हूं. आपके लिए भले ही ये प्रशंसा करने का तरीका हो और आपका बुजुर्गों वाला व्यवहार हो, लेकिन मेरे मेरे लिए आप गलत हैं.
Washed my face several times. Still not able to get rid of it. So agitated and angered Mr Governor Banwarilal Purohit. It might be an act of appreciation by you and grandfatherly attitude. But to me you are wrong.
— Lakshmi Subramanian (@lakhinathan) April 17, 2018
लक्ष्मी सुब्रामनियन ने जब ये ट्वीट किया तो उन्हें बहुतों ने कहा भी कि इस बात को वो इतना सीरियसली न लें, हो सकता है उन्होंने बुजुर्ग होने के नाते इस तरह किया था.
he s like father figure.his entire career speaks volumes abt his straightforwardness and not an iota of suspecian.
— Annakkavur Kesavan (@AnnakkavurKesav) April 17, 2018
इसपर कुछ लोगों का कहना ये भी था कि गवर्नर उस जर्नलिस्ट का कुछ नहीं लगता, फिर क्यों उसे छुआ.
stop the crap!! He is no one to her!!
— C (@chriscussions) April 17, 2018
जबकि कई लोगों को इस तरवीर में कुछ भी गलत नहीं लगा. उन्होंने पत्रकार को गलत नहीं कहा लेकिन गवर्नर की भी गलती नहीं लगी. लोगों का कहना था कि कोई भी महिला वस्तु नहीं होती. उसकी आत्म सम्मान उसका जन्मसिद्ध अधिकार है. लेकिन इस जगह ये थपथपाना किसी बूढ़े व्यक्ति का था, जैसा कि घर पर बड़े लोग छोटों के साथ करते हैं.
No doubt could have been avoided. No women is an object and her self respect is a birth right. Having said that my 1st impression is, this looks an innocuous tap of an old man, similar to the one by elders at home when they r unable 2 provide suitable reply 2 a younger one.
— arul gnana prakash (@arulgprakash) April 17, 2018
Why Grand Father need permission to touch his grand daughter?
It is not private room to complain.
Grow up baby. pic.twitter.com/WTTCTro99l
— Subash இனி(சுபாஷினி) (@swamisaranamm) April 17, 2018
Lakshmi, do elders in your family or circle take your consent before patting you & giving their blessings.U wud only look at it from the way your mind perceives the action. Guess what? U may be wrong????As a journalist U hv better ways of getting traction. Grow up.@sgurumurthy
— Rajiv Chadha (@Truethoughts68) April 18, 2018
जबकि कुछ महिलाओं ने गवर्नर को अनप्रोफेशनल कहा और लक्ष्मी का साथ दिया
Unprofessional, to say the least
— Kota Neelima (@KotaNeelima) April 17, 2018
Lakshmi, so proud of you for taking this shit down. Don't let anyone minimise this for you.
— Anoo Bhuyan (@AnooBhu) April 17, 2018
His actions are condemnable.
— Bharathi (@bharathirajac) April 17, 2018
If that is " without consent ", then it definitely falls under molestation. No man, in his 20s or 80s, has the right to touch a woman
— Ƙιтту Ƙαтт (@fehmeenavoice) April 17, 2018
लोगों ने तो ये भी कहा कि क्या गवर्नर ने कभी किसी पुरुष को इस तरह छुआ, अगर नहीं तो गड़बड़ है.
Had he ever done that to a male reporter till now? If the answer is no, then this act is something fishy. The whole purpose of this press conference is questionable in the end. #Nirmaladevi #Banwarilal
— Dexter (@ajithpkc) April 17, 2018
I seriously thought this was a birthday party and he was rubbing cake on ur face. But Governor was just being tharki or doesn't know what "boundaries" are
— Ali Gul Pir (@Aligulpir) April 18, 2018
कुछ ने महिला को गलत बताया और कहा कि ये सिर्फ स्टंट है
Cheap Journalist stunt ... Better luck next time
— Babu Rajendran (@grb82) April 17, 2018
Subramanian, why don't you file a rape case against him. You dirty mind this way you will get more publicity. Due to you ladies no one will dare to show affection to anyone in public. Why don't you opposed then and there instead of making it a Twitter sensation. Pagal si
— Sanjeev (@SanjeevRepura) April 18, 2018
एक ने कहा कि पत्रकार ओवररिएक्ट कर रही हैं, तो जवाब में एक महिला का कहना था कि अगर आपकी बहन ये पत्नी को ऑफिस में उसका बॉस इसी तरह थपथपाए तो भी क्या आप यही कहेंगे.'
So when ur sister or wife while at ofc at work is patted by her boss or colleague on her cheeks she or u would react the same is it?? Wow u men are really grt. Salute
— Induja Ragunathan (@R_Induja) April 17, 2018
फिर आई गवर्नर की माफी
तो इस तस्वीर को जिसने देखा, उसका अपना नजरिया था, लेकिन एक महिला जब किसी बात को लेकर आवाज उठाती है तो गेंद उसी के पाले में होती है. और इस मामले में भी शायद यही हुआ. गवर्नर को इस पूरे मामले पर माफी मांगनी पड़ी. जिसमें उन्होंने लिखा कि 'मुझे आपका सवाल अच्छा लगा था. इसलिए प्रशंसा की नीयत से पोती की तरह मैंने आपका गाल थपथपाया था. वो सिर्फ स्नेह था. मैं भी इस पेशे में 40 साल रहा और समझता हूं कि आपकी भावनाएं आहत हुई होंगी. इसलिए आपसे माफी मांगता हूं.'
गवर्नर ने लक्ष्मी से माफी मांगी
लेकिन लक्ष्मी ने माफी पत्र ट्वीट करते हुए लिखा कि- 'प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कुछ भी हुआ उसपर आपने माफी मांगी है, मैं आपका माफीनामा स्वीकार करती हूं, लेकिन फिरभी मैं आपकी दलील से आश्वस्त नहीं हूं कि आपने ये उस सवाल की प्रशंसा करने के लिए किया था जो मैंने आपसे पूछा था.'
Your Excellency, I have with me your letter expressing regret at what happened at the press conference in Chennai the previous day. I accept your apology, even though I am not convinced about your contention that you did it to appreciate a question I asked @TheWeekLive pic.twitter.com/JhjPOQy8UW
— Lakshmi Subramanian (@lakhinathan) April 18, 2018
पूरा मामला सामने है, लेकिन इस बात को लेकर बहस अभी भी थमी नहीं है. भले ही गवर्नर के इरादे नेक हों, और उन्होंने पत्रकार को पोती की तरह स्नेह देने की कोशिश की हो, लेकिन जिस पद की हैसियत से वो प्रेस पॉन्फ्रेंस में आए थे उसकी गरिमा में रहते हुए उनका किसी महिला के गालों को थपथपाना शोभा नहीं देता. पर आपको इस तस्वीर में क्या दिखाई दिया- स्नेह या शोषण?
ये भी पढ़ें-
आखिर क्यों छिपाई जाए बलात्कार पीड़िता की पहचान?
रोज रात को मैं यही प्रार्थना करती हूं कि मेरा रेप न हो!
आपकी राय