New

होम -> समाज

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 11 जून, 2017 05:59 PM
अरविंद मिश्रा
अरविंद मिश्रा
  @arvind.mishra.505523
  • Total Shares

हम इंसानों की एक फितरत होती है कि जब हम मुसीबत में होते हैं और कोई समाधान दूर-दूर तक नजर नहीं आता, तो उसे हम इस आशा में भगवान के भरोसे छोड़ देते हैं कि भगवान ही अब नैय्या को पार लगा सकता है. ताजा वाक्या पाकिस्तान का है जहां तीन पिता ऐसे हैं जिनकी सन्तानों की संख्या 96 है. यानी शतक के बेहद करीब. इन तीनों ने अपनी संतानों को अल्लाह के भरोसे छोड़ दिया है. उनका कहना है कि खुदा अगर जन्म देता है तो उसे चलाने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है और खुदा पर उन्हें विश्वास भी है.

pakistan, father, children, populationतीन पिता और 96 बच्चे

पहले पिता मस्तान खान वजीर हैं जिनकी उम्र 70 साल है और उनकी 3 पत्नियों से कुल 22 बच्चे हैं. उनका कहना है कि उनके पोते पोतियां इतने ज्यादा हैं कि उन्हें उनकी सही गिनती ही मालूम नहीं है. बकौल मस्तान खान वजीर ‘अल्लाह पर भरोसा रखें, वह अपने बंदों के रहने खाने का इंतजाम करता है.

pakistan, father, children, populationमस्तान खान वजीर के हैं 22 बच्चे

दूसरे पिता हैं गुलजार खान जो लगभग 60 साल के हैं और उनकी 3 पत्नियां और कुल 36 बच्चे हैं. आइये उनका भी दलील जानते हैं. बकौल गुलज़ार खान  ‘अल्लाह ने पूरी दुनिया और इंसानों को बनाया है, इसलिए मैं बच्चा पैदा करने की प्राकृतिक प्रक्रिया को क्यों रोकूं?’

pakistan, father, children, population60 साल के गुलजार खानके 36 बच्चे हैं

गुलजार के अनुसार 'इस्लाम फैमिली प्लानिंग के खिलाफ है', इसीलिए वो भी फैमिली प्लानिंग नहीं करते. खबरों के अनुसार गुलजार की तीसरी पत्नी फिलहाल गर्भवती हैं, यानी जल्द ही उनके बच्चों की संख्या बढ़कर 37 हो जाएगी.

pakistan, father, children, population

आइये अब जानते हैं तीसरे पिता का कारनामा. बलूचिस्तान के क्वेटा में रहने वाले जान मोहम्मद की तीन पत्नियां हैं और तीनों से 38 बच्चे हैं और उनका लक्ष्य 100 बच्चे पैदा करना है इस कारण वह चौथा विवाह भी करना चाहते हैं. लेकिन जान मोहम्मद का नसीब साथ नहीं दे रहा है. अभी तक कोई भी महिला उनसे शादी करने के लिए तैयार नहीं हुई है. उनके अनुसार ‘जितने ज्यादा मुस्लिम होंगे, उनके दुश्मन उनसे उतना ही डरेंगे, इसलिए मुसलमानों को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए’.

pic3_061117054031.jpgजान मुहम्मद की तीनों पत्नियों से हैं 38 बच्चे

दरअसल इन तीनों पिताओं के बारे में खुलासा तब हुआ जब पाकिस्तान में 19 सालों के बाद जनगणना की प्रक्रिया शुरू हुई.

अब एक नजर पाकिस्तान की बदहाल स्थिति पर

- वर्तमान में पाकिस्तान की जनसंख्या 20 करोड़ है. वर्ष 1998 में इसकी जनसंख्या 13 करोड़ 50 लाख थी.

- विश्व बैंक के अनुसार पाकिस्तान दक्षिण एशिया में सबसे अधिक जन्म दर वाला देश है, जहां हर महिला करीब 3 बच्चों को जन्म देती है.

- बेतहाशा जनसंख्या बढ़ोत्तरी के चलते पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति भी बेहद खराब है.

- यहां जिस गति से जनसंख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, उस अनुपात में रोजगार के अवसर ना के बराबर हैं.

- पाकिस्तान में नौकरी के लिए 95 फीसदी युवा भटक रहे हैं.

- पाकिस्तान में 20 लाख बेरोजगार हर साल बढ़ रहे हैं.

- पाकिस्तान पर लगभग 73 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज है.

- इस देश में जनसंख्या का 40 प्रतिशत भाग अति गरीबी से ग्रस्त रहता है.

इस खबर को पढ़कर तो यही कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की बदहाली के लिए ऐसे ही पुरुष जिम्मेदार हैं. अगर विश्व बैंक की मानें तो पाकिस्तान की बढ़ती जनसंख्या आर्थिक लाभ और सामाजिक कार्यों को भी प्रभावित कर रही है. अतः पाकिस्तान अगर बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं रख पायेगा तो आनेवाले समय में वहां की समस्याएं और भी विस्फोटक हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

बच्चे के जन्म का सही समय? बहस बन गई दो रिसर्च

अगर हर सास ऐसी हो तो बहू को कोई चिंता नहीं...

भारत में अल्पसंख्यक कौन ?

लेखक

अरविंद मिश्रा अरविंद मिश्रा @arvind.mishra.505523

लेखक आज तक में सीनियर प्रोड्यूसर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय