शादी के वे प्रस्ताव जो अजीब कारणों से ठुकराए गए
भारतीय शादियों के मामले में उचित साथी की तलाश में बात हमेशा अंतिम सिलेक्शन की ही होती है. लेकिन, रिजेक्शन वाले मामले भी कम दिलचस्प नहीं हैं.
-
Total Shares
भारत में शादी के लिए एक रिश्ता तय होना किसी बड़ी जंग को जीत लेने से कम नहीं है. मीन मेक, ठोक बजाकर सब सेट होता है. अरेंज मैरिज के इस पूरे तामझाम में तो सबसे अच्छा रिश्ता ढूंढने के चक्कर में न जाने कितनों को रिजेक्ट किया जाता है. बड़े ही अजीब कारण के साथ. एक वेबसाइट पर शादी के लिए रिजेक्ट हुए ऐसे ही युवक-युवतियों की बातें साझा हुईं तो एक से बढ़कर एक मामले सामने आए.
वेबसाइट कोरा पर एक सवाल किया गया कि- ‘लड़का और लड़की को रिजेक्ट करने के सबसे अजीब कारण क्या थे?’ इस पर भारतीयों ने अपने अनुभव साझा किए जो बेहद हैरान करने वाले हैं. इस बहस में हिस्सा लेने वालों की निजता को ध्यान में रखते हुए यहां उनके नाम नहीं दिए जा रहे हैं.
1. मेरी बहन को इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि वो बंगाली होते हुए भी शाकाहारी थी.
2. मेरी दोस्त ने एक लड़की को इसलिए रिजेक्ट किया क्योंकि वो इतना हैंडसम नहीं था कि उसके साथ सेल्फी खिचवाई जा सके और सोशल मीडिया पर डाली जा सके.
3. लड़की के माता-पिता ने लव मैरिज की थी.
4. लड़का आईआईटी-आईआईएम/20 लाख सालाना सेलरी और लड़की एमबीए है. लड़की- मैं शादी के बाद भी काम करना चाहती हूं. लड़का- हां हां, क्यों नहीं मेरी पहली शर्त ही यही है कि लड़की कामकाजी हो. पर लड़की को घर चलाना भी आना चाहिए. क्योंकि मैं तो कभी किचन में गया तक नहीं हूं. लड़की- मुझे सबकुछ बनाना आता है, लेकिन मेरी 9 घंटे की नौकरी के बाद परिवार के लिए तीन समय का खाना बनाना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल होगा. ऑफिस के साथ साथ मैं सुबह का नाश्ता और रात का खाना तो बना पाउंगी, और बाकी के लिए हम एक कुक रख लेंगे. लड़का- नहीं नहीं, मेरा परिवार बाहरवालों के हाथ का खाना नहीं खा सकता.
फिर किसी भी परिवार ने एक दूसरे से संपर्क नहीं किया.
ये भी पढ़ें- सास-बहू के रिश्तों में रॉकेट साइंस नहीं, होम साइंस की जरूरत है
5. मैं और लड़का एक ही प्रोफेशन में थे. पर मैंने उसे इसलिए रिजेक्ट किया क्योंकि उसने कहा था कि- रिटायरमेंट के बाद हम गांव में सैटल हो जाएंगे, और बच्चों को हॉस्टल में डाल देंगे.
6. लड़की ने मुझे इसलिए रिजेक्ट किया क्योंकि मैंने उसके फेसबुक स्टेटस के बारे में सवाल किया था.
7. मैं सीए हूं और एक एमएनसी में काम करता हूं, लेकिन मुझे सिर्फ इसलिए रिजेक्ट किया गया क्योंकि मैंने स्नातक पत्राचार से किया था.
8. मेरे दोस्त से कहा गया- मैं तुमसे शादी नहीं कर सकती क्योंकि तुम बहुत साधारण हो, तुम तो शराब भी नहीं पीते.
9. जब लड़की वाले लड़के को देखने गए तो उसने टीशर्ट और लोवर पहन रखा था. लड़की वालों ने यह कहकर रिजेक्ट कर दिया कि लड़का अभी जिम्मेदारी उठाने लायक नहीं है.
10. जी हमारे लड़के का कहना है कि आपकी लड़की के हाथ बहुत लंबे हैं, और ये उसके लिए भाग्यशाली नहीं हैं.
11. मुझे इसलिए रिजेक्ट किया गया क्योंकि मेरी बहन लंबी थी और उसका रंग गोरा जबकि मेरा नहीं था.
12. मुझे इसलिए रिजेक्ट किया गया क्योंकि मैं फेसबुक पर नहीं हूं. लड़के का कहना था कि लड़की सोशल नहीं है.
13. मैंने एक लड़की को इसलिए रेजेक्ट किया क्योंकि उसे नॉवेल पढ़ना पसंद था और उसका पसंदीदा लेखक चेतन भगत था.
ये भी पढ़ें- यहां दूल्हे के बिना ही होती है शादी
14. लड़के वालों ने कहा कि- लड़की की मां को कैंसर है इसलिए वो ऐसे परिवार में शादी नहीं करेंगे जहां कैंसर हो. लड़की के जीन में कैंसर हो सकता है, जिससे उसे भी बाद में हो सकता है.
15. लड़का लॉस एंजलेस में था, और उसने अपनी मां के हाथ का बना स्वेटर पहन रखा था. लड़की ने ये कहकर रिजेक्ट किया कि - वहां पे होके भी मां के हाथ का स्वैटर पहनता है, चंपू होगा.
16. लड़का विदेश में लैक्चरर था. लड़की के पिता से लड़की 10वीं और 12वीं की मार्कशीट मांगी गई. कुछ समय बाद बताया गया कि आपकी लड़की के मैथ्स और फिजिक्स में कम नंबर थे. हमें कम से कम 80% वाली लड़की चाहिए, आपकी लड़की के तो 70% ही है.
17. लड़के ने मुझे इसलिए रिजेक्ट कर दिया क्योंकि मेरे गालों पर पिंपल थे.
18. लड़के ने कहा- उसका चेहरा कितना रूखा था, अगर वो थोड़ी सी क्रीम लगाकर अपने चेहरे का ख्याल नहीं रख सकती, तो मेरा क्या रखेगी.
19. लड़के वाले लड़की वालों के घर गए, काफी देर बातचीत हुई. बाद मे रिश्ते के लिए मना कर दिया. वजह बताई- हम वहां 2 घंटे तक रुके और उन्होंने दूसरी बार चाय के लिए पूछा तक नहीं.
20. लड़की वालों ने मुझे इसलिए रिजेक्ट किया क्योंकि मेरी बहन ने इंटरकास्ट लव मैरिज की थी.
21. मेरी बहन को इसलिए रिजेक्ट किया क्योंकि मेरी बहन की सैलरी लड़के की सैलरी से ज्यादा थी.
22. लड़की को रिजेक्ट इसलिए किया गया क्योंकि लड़की का नाम भी वही था जो लड़के की चाची का था. लड़की से नाम बदलने को कहा गया, जिसके लिए उसने मना कर दिया था.
ये भी पढ़ें- ये भारत है...यहां हजम नहीं होती बुढ़ापे की शादी
23. क्योंकि मैं एक बियर बनाने वाली कंपनी में काम करता हूं.
24. मुझे लड़की ने इसलिए रिजेक्ट किया क्यों मुझे कार चलाना नहीं आता.
25. लड़के की मां ने ये कहकर मुझे रिजेक्ट किया क्योंकि मैं इंग्लिश फिल्में देखती हूं. और इंग्लिश फिल्में वो लोग देखते हैं जिनका चरित्र खराब होता है.
26. लड़के ने लड़की को इसलिए रिजेक्ट किया क्योंकि उसे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पसंद है.
27. लड़की ने स्लीवलेस सूट पहना था इसलिए उसे रिजेक्ट कर दिया गया.
28. मेरे दोस्त की मां ने लड़की को इसलिए रिजेक्ट किया क्यों कि उसके पैर फ्लैट थे.
29. लड़केवालों ने मुझे इसलिए रिजेक्ट किया क्योंकि हमने उन्हें चाय और पोहा की जगह शर्बत और समोसा सर्व किया था.
30. मैंने लड़के को इसलिए रिजेक्ट किया क्योंकि उसने कहा था कि- शादी से पहले जींस पहनो पर शादी के बाद जींस नहीं पहन सकतीं.
..क्या आपने भी सुना ऐसा कोई अनुभव?
आपकी राय