New

होम -> समाज

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 09 दिसम्बर, 2015 05:02 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

केरल की एक महिला ने फेसबुक पर कुछ ऐसा शेयर किया जिसे हम सोशल मीडिया पर देखने का सोच भी नहीं सकते. रमैया रामाचंद्रन ने अपनी शादी तोड़ने की घोषणा फेसबुक पर की. उनकी पोस्ट वायरल हो रही है, वायरल होने की वजह ये नहीं कि लोग इस लड़की से हमदर्दी दिखा रहे हैं, बल्कि इसलिए कि ये घोषणा रमैया ने लड़के वालों की तरफ से दहेज की मांग के विरोध में की. फेसबुक पर इस तरह का कदम उठाकर इस महिला ने दहेज लोभियों के मुंह पर करारा तमाचा रसीद किया है.  

उन्होंने लिखा- 'यह उन सभी लोगों के लिए है जो मेरी शादी की तारीख जानना चाहते हैं. जो परिवार पहले कहता था कि वह सिर्फ मुझे चाहता है, वो सगाई के बाद 50 सोने के सिक्के और 5 लाख रुपये की मांग कर रहा है. मैं दहेज के खिलाफ हूं और मैं मानती हूं कि इतना खर्च करके ऐसे गैर भरोसेमंद आदमी और उसके परिवार को खरीदना घाटे का सौदा है. इसलिए, मैं यह शादी तोड़ती हूं. शुक्रिया'

remya_120915050038.jpg
                                                              सगाई के बाद ही शुरू हो गई थी दहेज की मांग

इस पोस्ट को लोगों ने बेहद सराहा, और उसे अब तक 1000 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. लोगों का इतना समर्थन पाने के बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि - ' मैंने वो पोस्ट सिर्फ लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए की थी और इसे किसी को व्यक्तिगत तौर पर शर्मिंदा करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाए. बल्कि इस पोस्ट का इस्तेमाल दकियानूसी सामाजिक प्रथाओं के खिलाफ किया जाना चाहिए.'

भले ही ये फेसबुक पर वायरल होने वाली सिर्फ एक पोस्ट हो, लेकिन हजारों लड़कियों के लिए एक सबक भी है, जो दहेज के खिलाफ कभी बोल नहीं पातीं, और ताउम्र इस दंश की पीड़ा भोगती रहती हैं.

 

#दहेज, #शादी, #महिला, दहेज, शादी, महिला

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय