New

होम -> समाज

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 05 अप्रिल, 2016 06:09 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

कोच्चि की रहने वाली एक आर्टिस्ट पी एस जया आजकल आने जाने वाले लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं. ऐसा नहीं हैं कि वो बहुत खूबसूरत हैं कि लोग उन्हें देखते रह जाते हैं, असल में जया का रंग जरूरत से ज्यादा काला है. लेकिन यहां खास बात ये हैं कि ये रंग उन्हें ईश्वर ने नहीं दिया बल्कि अपना रंग उन्होंने खुद ही काला किया है.

jaya2_040516055343.jpg
 

काले रंग को लोग पसंद नहीं करते और अपने देखने के तरीके से ही वो अपनी नापसंद बता भी देते हैं. हमारा समाज है ही ऐसा. सिर्फ रंग ही नहीं धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव होना भारत में सामान्य सी बात है. रोहित वेमुला भी इसी भेदभाव का शिकार हुआ और उसने आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें- अश्वेत खिलाड़ी के समर्थन में पूरी टीम ही हो गई 'काली'!

jaya1_040516055431.jpg
 

जया खुद दलित नहीं हैं लेकिन रोहित वेमुला की मौत के बाद, जया ने अपने शरीर को 100 दिनों तक काला करके रंगभेद और जातिभेद का विरोध करने का निर्णय लिया. 27 जनवरी से जया हर रोज इसी तरह खुद को काले रंग में रंग देती हैं. और ऐसे ही लोगों के बीच जाती हैं.

jaya_040516055457.jpg
 

जया कहती हैं- 'रोहित वेमुला की मौत के बाद लोगों ने दलित मुद्दे पर खुले तौर पर बहस छेड़ दी. जब लोग काले इंसान को देखते हैं, वो यही समझते हैं कि ये समाज के किसी छोटे तबके से होगा. महिला के तौर पर मैंने इस असमानता को पहले कभी महसूस नहीं किया.'

ये भी पढ़ें- ये नस्‍लभेद नहीं है? सिर्फ गोरे लोगों के लिए डेटिंग साइट!

jaya-artist-2_040516055524.jpg
 

70 दिनों से जया ऐसी ही हैं, और 100 दिन पूरे होने के बाद वो भारतनाट्यम की योजना बना रही हैं जिसे वो काले रंग में ही प्रस्तुत करेंगी. वो कहती हैं- 'प्रस्तुति के दौरान हम गोरा लगने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करते हैं. शायद मैं अपनी प्रस्तुति से उसी को बदल दूं'. जया एक पेंटर हैं और एक स्कूल में नृत्य की शिक्षा देती हैं.

1961040_708131179227_040516055551.jpg
 असल में ऐसी दिखती हैं जया

जया की सोच इतनी सुंदर है कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका रंग गोरा है या काला. उनके जज्बे का सलाम !

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय