New

होम -> समाज

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 15 अप्रिल, 2016 04:56 PM
पारुल चंद्रा
पारुल चंद्रा
  @parulchandraa
  • Total Shares

हर किसी को पेड़ों की अहमियत पता होती है, लेकिन पेड़ कोई नहीं लगाता. खासकर बड़े शहरों में तो पेड़ दूर-दूर तक नजर नहीं आते. और जो हैं उनके रख रखाव के लिए भला कोई परेशानी क्यों मोल ले? लेकिन नहीं, ऐसे बहुत से लोग मौजूद हैं, जिनके काम हमें कहीं न कहीं इंस्पायर कर देते हैं. हम उनसे सीखते हैं और अच्छी सोच आगे बढ़ती जाती है.

raastachaap11_041516040714.jpg
जूहू में आस पड़ोस में रहने वाली ये सारी महिलाएं अब एकजुट हैं

यहां इंस्पिरेशन दे रही हैं मुंबई के जूहू की कुछ महिलाएं. ये बहुत खास नहीं, बल्कि हम जैसी ही हैं. प्रकृति से प्यार करने वाली इन महिलाओं के लिए एक-एक पेड़ कीमती है, भले ही पेड़ सूखा ही क्यूं न हो.

10365968_65853902758_041516041456.jpg
 पेड़ों पर छोड़ती हैं कला की छाप

2015 में बने महिलाओं के इस ग्रुप का नाम है 'रास्ता छाप'. जैसा नाम, वैसा ही इनका काम भी है. 'रास्ता छाप' अपने क्षेत्र में पेड़ों के संरक्षण और रोपण का काम करता है और जो पेड़ सूख गए हैं उनका मेकओवर, यानी सूखे पेड़ों को बेहद आकर्षक तरीके से रंग देता है. इसके लिए बकायदा इजाज़त ली जाती है.

1_041516040857.jpg
 
3_041516040917.jpg
बच्चों को भी खूब भाता है पेंट करना

इनका कहना है कि 'हर रंगा हुआ सूखा पेड़ याद दिलाता है कि हमारे शहर ने छांव और ऑक्सीजन देने वाला एक पेड़ खो दिया, जो कि एक बड़ा नुक्सान है.' 

1510432_658538850916_041516040939.jpg
 
1891131_658538914249_041516041014.jpg
 
12208821_64639452879_041516041916.jpg
 ये दोनों मां-बेटी एक साथ 'रास्ता छाप' के साथ काम कर रही हैं

पेड़ों पर की गई ये चित्रकारी सिर्फ रास्तों की खूबसूरती नहीं बढ़ाती बल्कि एक सूखे पेड़ की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करती है, और वही इस पहल का असली मकसद भी है. 

ये भी पढ़ें- जापानी और भारतीय चित्रकारों ने देखिए बिहार के स्कूल का क्या किया..

10330235_59203612756_041516041033.jpg
पेड़ को कैनवस मानकर मन के सारे भाव उड़ेल देती हैं

इस टीम के 14 लोगों में से एक नाम ट्विंकल खन्ना का भी है. ट्विंकल खन्ना को ये प्रयास इतना अच्छा लगा कि वो खुद भी पेड़ों को रंगने में जुट गईं.

twinkle_041516041056.jpg
 ट्विंकल खन्ना भी अब इस टीम का हिस्सा हैं
1937062_664235273680_041516041154.jpg
पेड़ लगा रही हैं ट्विंकल

'रास्ता छाप' का काम सिर्फ पेड़ रंगना ही नहीं है बल्कि जब ये महिलाएं एक साथ निकलती हैं तो इलाके के सारे पेड़ों को पानी देती हैं, नए पौधे लगाती हैं और उन्हें पोषित भी करती हैं. पेड़ों को पोषण देने के लिए ये टीम छास का इस्तेमाल करती है.

ये भी पढ़ें- भारतीय नारी की ये तस्वीरें क्या पचा पाएगा हमारा समाज?

collag_bottle_041516041136.jpg
 ये छास है जिसे ये महिलाएं पहले से तैयार करके रखती हैं, फिर पेड़ों की जड़ों में इसे डाला जाता है, कहा जाता है कि इससे पेड़ जल्दी बढ़ते हैं
collag_poster_041516041219.jpg
पेंड़ों पर अपने हाथ से बने ये संदेश भी लगाए जाते हैं, जिससे बाकी लोग पेड़ों को पानी देने के लिए प्रेरित हों

इतना ही नहीं, 'रास्ता छाप' लोगों से अपील भी करता है कि वो आगे आएं और शुरुआत एक पेड़ को गोद लेकर करें, और उस पेड़ की जिम्मेदारी उठाएं.

12472383_66695247340_041516041236.jpg
 
12360210_65445092799_041516041256.jpg
 
collag_tree_1_041516041315.jpg
 अलग अलग रंगों और डिजाइनों में रंगे ये पेड़ सबका ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं

यहां एक सोच ने बहुतों को प्रेरित किया, एक ग्रुप बनाया गया और ये ग्रुप अब तैयार है शहर बदलने को. ये महिलाएं हम जैसी ही हैं..लेकिन परिवार के साथ साथ पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी समझती हैं. और इसीलिए हर रस्ते पर अपनी छाप छोड़ रही हैं. इनका काम देखकर कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई की किस्मत जल्द बदलेगी. और इनकी छोड़ी हुई छाप बाकी शहरों में भी बदलाव लाएगी.. ब्रावो गर्ल्स !!

लेखक

पारुल चंद्रा पारुल चंद्रा @parulchandraa

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय