10 नंबर जर्सी को बीसीसीआई कर रही है रिटायर 'हर्ट' ?
क्रिकेट के भगवान का 'अपमान' नहीं सहेगा 'फैनिस्तान'. 10 नंबर जर्सी पहनने पर शार्दुल ठाकुर को फैन्स के गुस्से का सामना करना पड़ा.
-
Total Shares
क्रिकेट के भगवान का फेवरेट 10 नंबर अब भारतीय क्रिकेट टीम से रिटायर होने वाला है. बीसीसीआई ने फैसला किया है कि सचिन द्वारा पहने जाने वाले 10 नंबर को रिटायर कर दिया जाए. ये खबर पढ़कर मेरे जेहन में जो सबसे पहला सवाल आया वो ये कि भई सचिन ने तो 2013 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था तो आखिर चार साल बाद बीसीसीआई को ये ख्याल अब कहां से आया?
सचिन के फैन 10 नंबर जर्सी को किसी पर पचा नहीं पाए
तो बात ये है कि हाल ही में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भारतीय क्रिकेट में पदार्पण किया और उन्हें 10 नंबर जर्सी दी गई थी. कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वन डे मैच में शार्दुल ने 7 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया था. डेब्यू मैच के हिसाब उनका ये प्रदर्शन बुरा नहीं था. लेकिन सचिन के फैन्स को उनका 10 नंबर जर्सी पहनना रास नहीं आया था और इस कारण ट्विटर पर शार्दुल के प्रदर्शन की सराहना तो की गई पर जर्सी नंबर पर जमकर आलोचना हुई.
लोगों ने बीसीसीआई से 10 नंबर जर्सी को रिटायर करने की मांग की थी क्योंकि इससे लोगों की भावनाएं जुड़ी थी. सचिन ने 10 नंबर की जर्सी पहनी थी. इसलिए फैन्स ने बीसीसीआई से जर्सी को रिटायर करने का निवेदन करने के साथ साथ शार्दुल से भी कहा कि वो अगले मैच से 10 नंबर की जर्सी न पहना करे.
देखें कुछ ट्वीट-
Not Dhoni, Not Rohit, Not Even Virat, But Shardul Thakur Worn This Jersey ???? #SLvIND pic.twitter.com/sswbFDhPwz
— Oggy Billa (@SirOggyBilla) September 1, 2017
Proud moment for young @imShard as he receives his ODI cap from @RaviShastriOfc #SLvIND pic.twitter.com/KJdJ88IUu7
— BCCI (@BCCI) August 31, 2017
@imShard Just because your initials are S & T doesn't mean you deserve to wear Jersey #10. You must earn it first. #ShardulThakur pic.twitter.com/gAN59kQb0b
— Utkarsh Verma (@utkarshv13) September 1, 2017
Why the hell @BCCI allowed Shardul Thakur to wear Jersey No. 10. It should be earned by performance not to be given to any newbie. pic.twitter.com/cJugeV2CXh
— Chandan (@sportsbloggerCK) September 1, 2017
@imShard please leave Jersey no 10 for Sachin. It belong to him. Do it if you have any respect for the master.
— Ashutosh (@imashutosh19) September 1, 2017
Jersey No. 10 was Pride & Property of @sachin_rt and retired with him. Now no one can ever have this Jersey @imShard @bcci
— Bharani (@meetbharani) September 1, 2017
Hello @imShard Please leave the #JerseyNo10 for @sachin_rt who was retired from Cricket .At least you have the common sense.no? Please????????????????????????
— Anil Andra (@anilandra2511) September 1, 2017
Did they not retire jersey no. 10 after Tendulkar's retirement? If not, they should. #ShardulThakur #SachinTendulkar #BCCI
— Balaji Subramanian (@unrolledmonk) September 1, 2017
@imShard Always best wishes for you but chnage your jersy number.'10' is EMOTION for every INDIAN.#SRTFOREVER pic.twitter.com/rhkjtW17Ul
— Shailesh kulkarni (@ssk12694) September 1, 2017
माना जा रहा है कि सचिन के फैन्स के इस विरोध के कारण ही बीसीसीआई ने 10 नंबर जर्सी को अब रिटायर करने का फैसला किया है. आखिर हमारे देश में भावना एक ऐसी चीज जो बात बे बात आहत होती रहती है. यहां भी हो गई. खैर चलिए आपको एक नई जानकारी दें कि आखिर 10 नंबर जर्सी का इतना महत्व क्यों है? क्योंकि 10 नंबर जर्सी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में खेल जगत में बहुत मायने रखता है. फिर चाहे फुटबॉल हो या एनबीए यानी बास्केटबॉल.
10 नंबर एक जिम्मेदारी है
तो आखिर 10 नंबर जर्सी क्यों फेमस है?
वैसे तो हर खिलाड़ी को उसका मनचाहा नंबर दे दिया जाता है. लेकिन अगर किसी खास नंबर के लिए दो खिलाड़ियों के बीच टकराव हो तो वरीयता में पहले आने वाले खिलाड़ी को मनचाहा नंबर दिया जाता है. लेकिन शुरुआत में 10 नंबर जर्सी का ऐसा कोई चलन नहीं था. खासकर फुटबॉल में तो खिलाड़ियों के फील्ड प्लेसमेंट के हिसाब से जर्सी का नंबर अलॉट किया जाता था. जैसे गोलकीपर को 1 और लेफ्ट विंगर को 11. लेकिन ये कोई जरुरी नहीं कि नंबर के हिसाब से ही खिलाड़ी अपनी प्लेस पर रहें. जैसे माइकल बैलेक ने हमेशा ही 13 नंबर की जर्सी पहनी लेकिन वो 10 नंबर जर्सी वाली जगह पर खेलते थे.
पेले और माराडोना ने 10 नंबर जर्सी को फेमस किया
हालांकि 10 नंबर जर्सी चर्चा में आई महान फुटबॉलर पेले के कारण. पेले ने 10 नंबर जर्सी पहनी और उनकी वजह से जर्सी का ये नंबर फेमस हो गया. उनके बाद अर्जेंटीना के मैराडोना ने पहनी. इनके बाद से ये परिपाटी ही बन गई की दस नंबर जर्सी टीम के बेस्ट खिलाड़ी को दी जाएगी. और समय के साथ ये इतिहास के महानतम खिलाड़ियों द्वारा पहनी जाने लगी जैसे पेले, मैराडोना के अलावा रोनाल्डो, जिडान, मेस्सी, रूनी, रोनाल्डिन्हो इत्यादि. इन सभी खिलाड़ियों ने 10 नंबर जर्सी का मान बढ़ाया.
आफरीदी ने 10 नंबर में ही आग उगली
क्रिकेट जगत में भी 10 नंबर जर्सी की अहमियत है. सचिन ने जहां अपने प्रदर्शन से इस जर्सी नंबर को कीमती बनाया. पाकिस्तान टीम के धमाकेदार बल्लेबाज शाहिद आफरीदी भी 10 नंबर जर्सी ही पहनते हैं. आफरीदी के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है.
तो बीसीसीआई के 10 नंबर जर्सी को रिटायर करने के साथ ही एक इतिहास रिटायर हो जाएगा. 10डुलकर के साथ ही 10 नंबर भी इतिहास का हिस्सा बन जाएगा.
ये भी पढ़ें-
सचिन तेंडुलकर का टेस्ट रिकॉर्ड खतरे में...
रवि शास्त्री और बीसीसीआई ने एक साथ 7 सीनियर खिलाडि़यों की छुट्टी कर दी !
जानिए कौन-कौन शामिल हैं भारत की ऑल टाइम टेस्ट क्रिकेट टीम में
आपकी राय