FIFA 2023 से फुटबॉल के 'इटली घराने' की विदाई ने वर्ल्ड कप को बेस्वाद कर दिया!
इटली को नॉर्थ मैसेडोनिया के खिलाफ अहम मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. पार्लेमो में खेले गए मैच में नॉर्थ मेसेडोनिया ने अंतिम मिनट में गोल दागकर इतिहास रच दिया और इटली के विश्व कप में क्वालीफाई करने के सपने को बस सपना बना दिया.
-
Total Shares
इस बारे में ठीक ठीक कोई जानकारी नहीं है कि धरती पर सबसे पहले फुटबॉल कब और कहा खेला गया. लेकिन जब-जब बात एक स्पोर्ट्स के रूप में फुटबॉल की होगी. इटली का जिक्र इसलिए भी होगा क्योंकि इटली, फुटबॉल का पर्याय है. लेकिन क्योंकि वक़्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता इटली में फुटबॉल फैंस सामने दुखों का पहाड़ है. इटली में और हर वो शख्स जो इटालियन फुटबॉल स्किल्स का दीवाना है उसे गहरा आघात लगा है. वजह? यूरोप की मौजूदा चैंपियन इटली का 2023 में क़तर में होने वाले FIFA World Cup के लिए क्वालीफाई न कर पाना. 2018 के बाद यह लगातार दूसरी बार हुआ है जब इटली टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही है. बताते चलें कि इटली नॉर्थ मैसेडोनिया के खिलाफ अहम मैच में हार गई. पार्लेमो में खेले गए मैच में नॉर्थ मेसेडोनिया ने अंतिम मिनट में गोल दागकर इतिहास रच दिया और इटली के विश्व कप में क्वालीफाई करने के सपने को बस सपना बना दिया.
इटली को क़तर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप प्रबल दावेदार माना जा रहा था
भले ही इटली के अरमानों पर पानी फिर गया हो और वो फीफा वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गया हो लेकिन क्योंकि लम्बे समय तक इटली ने इंटरनेशनल फुटबॉल में अपना जलवा बरक़रार रखा. इसलिए ये बता देना भी बहुत जरूरी हो जाता है कि मौजूदा वक़्त में इटली के सामने करो या मरो की स्थिति थी. इटली ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर था और उसे प्लेऑफ में अपने पूरे दम खम के साथ नॉर्थ मेसेडोनिया के खिलाफ खेलना था.
1-0 North Macedonia.A 92ND MINUTE GOAL! ITALY ARE NOT GOING TO THE WORLD CUP! INSANE MOMENT IN FOOTBALL! pic.twitter.com/pgbkSttPzC
— ??? ???? ? (@TheEuropeanLad) March 24, 2022
पार्लेमो में जिस तरह के गेम की साक्षी दुनिया बनी है कहना गलत नहीं है कि भले ही मैच शुरू होने से पहले तक नार्थ मैसेडोनिया को इटली के मुकाबले एक कमजोर टीम का तमगा मिला हो लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो वो रोमांच से भरपूर था. अंतिम मिनट तक फुटबॉल फैंस इस नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे थे कि नार्थ मैसेडोनिया और इटली का ये मैच किसकी तकदीर बदलेगा.
?️ #Mancini: "The victory in the Euros was the most wonderful moment of my career. What happened this evening is my biggest disappointment."#ITAMKD #Azzurri #VivoAzzurro #WCQ pic.twitter.com/YIMfp3Uq0C
— Italy ⭐️⭐️⭐️⭐️ (@Azzurri_En) March 24, 2022
तभी अंतिम मिनट यानी स्टॉपेज टाइम में वो हुआ जिसकी कल्पना इटली ने शायद ही कभी की हो नॉर्थ मेसेडोनिया की तरफ से एलेंडर त्राकोव्स्की ने स्टोपेज गोल दागकर इटली को बेबस और लाचार छोड़ दिया. ध्यान रहे कि इटली से पहले ग्रीस (2004) और डेनमार्क (1992) ऐसे देश रहे हैं, जिन्होंने यूरोपियन चैंपियनशिप तो बड़ी ही आसानी के साथ जीती, लेकिन जब बात विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की आई तो इनका भी हाल इटली सरीखा ही हुआ.
NORTH MACEDONIA!!! ONE OF THE GREAT UPSETS OF ALL TIME ?AS IT STANDS, ITALY ARE OUT OF THE WORLD CUP! pic.twitter.com/DBRBcUhZC5
— ESPN FC (@ESPNFC) March 24, 2022
नार्थ मैसेडोनिया से मिली हार ने इटली के कप्तान गिओरगियो चेलीनी को एकदम हक्का बक्का कर दिया है. इस शर्मनाक हार को चेलीनी ने निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा है कि , ‘हमने सितंबर में गलतियां की जिसका नुकसान हमें अब उठाना पड़ा. हम इससे काफी दुखी हैं.’
NORTH MACEDONIA KNOCKS ITALY OUT OF THE WORLD CUP PLAYOFFS pic.twitter.com/zqB3OVeEus
— Troll Football (@TrollFootball) March 24, 2022
गौरतलब है कि भले ही यूरोपीय चैंपियन रहे हों. मगर फीफा वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में वक़्त कभी इटली के साथ था ही नहीं. एक टीम के रूप में इटली का इतना ख़राब हाल क्यों हुआ?
North Macedonia beat European Champions Italy and now Portugal will have to beat this super team to go to the World CupCristiano Ronaldo has never had it easy pic.twitter.com/KgsVKEzfo2
— CR7 Rap Rhymes (@cr7raprhymes) March 24, 2022
इसकी वजह उनके एवरेज को माना जा सकता है. बात क्वालिफायर के पिछले पांच मैचों की हो तो इटली को ड्रॉ से संतुष्ठ होना पड़ा. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर इटली की परफॉरमेंस प्रभावित हुई तो इसकी एक अहम् वजह उनका मनोबल है जो ड्रा के चलते प्रभावित हुआ.
North Macedonia in the 92nd minute to eliminate Italy. Unbelievable. pic.twitter.com/d4w4hOOD7B
— B/R Football (@brfootball) March 24, 2022
इटली भले ही फीफा के मुख्य मुकाबले से बाहर हो गया हो लेकिन क्योंकि पुर्तगाल, वेल्स और स्वीडन जैसे देश अपनी दावेदारी पेश करने में कामयाब रहे हैं इसलिए कहा जा सकता है कि 2023 में क़तर में होने वाला फीफा वर्ड कप मनोरंजक होगा और ऑडियंस को भरपूर मजा देगा.
बाकी बात क्योंकि इटली की हुई है तो जिस तरह शास्त्रीय संगीत में अलग अलग घराने होते हैं ठीक वाले ही फुटबॉल में इटली घराना था और विश्व कप क्वालिफाइंग मुकाबले में जैसा हाल हुआ, फुटबाल के इटली घराने का सूरज अस्त हो गया है.
ये भी पढ़ें -
IPL 2022 से पहले धोनी ने जडेजा को कप्तान बनाने का फैसला लेकर सरप्राइज नहीं किया है
Shreyas Iyer की युवराज से कोई तुलना ही नहीं है, वक़्त अच्छा है. परफॉर्म कर रहे हैं!
'मिताली' से 'मंधाना' तक, पुरुष खिलाड़ियों के मुकाबले कितना फीस पाती हैं ये महिला क्रिकेटर
आपकी राय