New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 21 जनवरी, 2019 06:13 PM
अनुज मौर्या
अनुज मौर्या
  @anujkumarmaurya87
  • Total Shares

क्रिकेट के मैदान पर अंपायर अक्सर अपने विवादास्पद फैसलों की वजह से सुर्खियों में छाते हैं. लेकिन एक क्या आपने कभी इस बात की कल्पना भी की है कि क्रिकेट के मैदान पर कोई अंपायर अपनी बात सिर्फ इशारों ने नहीं, बल्कि नाच कर कहे और चर्चा में आ जाए? यकीनन ऐसी कल्पना की भी नहीं जा सकती, लेकिन इसे हकीकत के धरातल पर उतारा है गोटिया अंपायर ने. अभी तक क्रिकेट के इतिहास में सबसे मनोरंजक अंपायर की बात होती थी, तो सबसे पहला नाम बिली बाउडन का ही आता था, लेकिन अब यूं लग रहा है जैसे वह भी पीछे छूट गए हैं.

गोटिया मुंबई के पनवेल में रहते हैं और महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय क्रिकेट के न सिर्फ अंपायर हैं, बल्कि किसी हीरो से कम नहीं. गोटिया जिस मैच में अंपायर होते हैं, वहां पर दर्शक खिलाड़ियों के चौक्कों-छक्कों पर नहीं, बल्कि उनकी अंपायरिंग पर मर मिटते हैं. इतनी सीटियां और तालियां तो किसी टीम को मैच जीतने पर भी नहीं मिलती होंगी, जितनी गोटिया को उनके एक इशारे पर मिलती हैं. अब तो बॉलीवुड भी उसका फैन हो गया है.

गोटिया अंपायर, क्रिकेट, वायरल, सोशल मीडियागोटिया महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय क्रिकेट के न सिर्फ अंपायर हैं, बल्कि किसी हीरो से कम नहीं.

खैर, गोटिया को लोगों की तारीफ मिलती है, इसकी वजह बेहद खास है. वह अंपायरिंग के इशारे को इतना खास बना देते हैं और उस पर डांस करते हैं कि कुछ लोगों की हंसी भी छूट जाती है और तालियां भी बजने लगती हैं. वैसे भी, गोटिया जिस तरह मराठी और हिंदी गानों पर डांस करते हुए इशारे करते हैं, उन्हें देखकर आप भी तारीफ ही करेंगे. हाल ही में अभिनेता आफताब शिवदासानी ने गोटिया का एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

ऐसा नहीं है कि पहली बार किसी ने गोटिया अंपायर का कोई वीडियो शेयर किया है. पिछले साल नवंबर में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर रवींद्र जड़ेजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी उनका एक वीडियो शेयर किया था. हालांकि, अब वह वीडियो रवींद्र जड़ेजा के इंस्टाग्राम से तो डिलीट किया जा चुका है, लेकिन यूट्यूब पर गोटिया के वीडियोज की भरमार है. देखिए कुछ चुनिंदा वीडियो-

बिली बाउडन भी हैं मनोरंजक अंपायर

न्‍यूजीलैंड के रहने वाले बिली बाउडन की गिनती दुनिया के ख्‍यातनाम क्रिकेट अंपायरों में होती है. अर्थराइटिस के कारण उनकी अंगलुयां टेढ़ी हैं, लेकिन उसी को उन्‍होंने अपना स्‍टाइल आइकन बना लिया. उनके चौके और छक्के के सिग्नल काफी आकर्षक होते हैं. उनकी ‘टेढ़ी उंगली’ पर 2011 विश्व कप के दौरान एक लोकप्रिय विज्ञापन तक बन गया था. लोग तो इन्हें क्रिकेट का मिस्टर बीन भी कहते हैं. देखिए बिली बाउडन के कुछ यादगार लम्हे, जिन्होंने दर्शकों को हंसाया भी और हैरान भी कर दिया.

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ऐसे वाकये होते हैं जो हंसाते भी हैं और हैरान भी करते हैं, लेकिन गोटिया जैसा अंपायर कोई दूसरा नहीं. यहां तक कि क्रिकेट के मिस्टर बीन कही जाने वाले बिली बाउडन भी गोटिया के सामने कुछ नहीं हैं. बल्कि ये कहना गलत नहीं होगा कि सबसे मनोरंजक अंपायर अब बिली बाउडन नहीं हैं, बल्कि ये खिताब अब मुंबई के गोटिया के सिर पर सज चुका है.

ये भी पढ़ें-

मान लीजिए कि धोनी आलोचकों को अनसुना नहीं करते

ऋषभ पंत जानते हैं कि चर्चा में कैसे बने रहना है

जिमनास्टिक्स की माइकल जैक्सन, कहानी भी वैसी ही दर्दभरी

#क्रिकेट, #वायरल, #खेल, Gotiya Umpire, Gotiya Umpire Dance On Social Media, Dance Viral On Social Media

लेखक

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय