क्रिकेट मैदान पर होने वाली छींटाकशी का ऐसा क्लाइमैक्स कभी नहीं हुआ
टिम के बच्चे को गोद में लिए हुए ऋषभ की जो तस्वीर सामने आ रही है, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि मैदान पर होने वाली छींटाकशी के बाद ऐसा क्लाइमैक्स पहले कभी नहीं हुआ होगा.
-
Total Shares
क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच अक्सर ही नोकझोंक हो जाती है. कई बार ये नोकझोंक खेल के मैदान से निकल कर खिलाड़ियों के निजी जीवन में भी पहुंच जाती है. इस बार दो खिलाड़ियों में नोकझोंक के बाद सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जो चर्चा का विषय तो बनी है, लेकिन एक अच्छी वजह से. इस तस्वीर में भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत गोद में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बच्चे को लिए हुए हैं और तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- 'Best baby-sitter'. नए साल 2019 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीर सभी को खूब भा रही है और उम्मीद है कि इसे हमेशा याद रखा जाएगा.
ये तस्वीर चर्चा का विषय इसलिए बनी हुई है, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टिम पेन और ऋषभ पंत के बीच मैदान पर ही नोकझोंक हो गई थी. टिम ने ऋषभ को चिढ़ाते हुए कहा था कि वह उनके (टिम के) बच्चों के बेबीसिटर बन सकते हैं, क्योंकि अब टीम में विकेटकीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री होने वाली है. लेकिन टिम के बच्चे को गोद में लिए हुए ऋषभ की जो तस्वीर सामने आ रही है, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि मैदान पर होने वाली छींटाकशी के बाद ऐसा क्लाइमैक्स पहले कभी नहीं हुआ होगा.
टिम की पत्नी ने ऋषभ के साथ ये तस्वीर क्लिक की थी और उसमें मजाकिया अंदाज में लिखा- बेस्ट बेबीसिटर.
इसे कहते हैं असली खिलाड़ी
इस तस्वीर को टिम पेन की पत्नी बॉनी पेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. ये तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के घर की है, जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम आधिकारिक लंच के लिए पहुंची थी. वहां टिम की पत्नी ने ऋषभ के साथ ये तस्वीर क्लिक की थी और उसमें मजाकिया अंदाज में लिखा- बेस्ट बेबीसिटर. इस तस्वीर को आईसीसी ने भी शेयर किया और लिखा- 'चुनौती स्वीकार'. ये तस्वीर दिखाती है कि एक अच्छा खिलाड़ी मैदान की नोकझोंक और सामान्य जीवन को अलग-अलग रखता है. मैदान पर भले ही दो खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलते हों, एक दूसरे से भिड़ते नजर आते हों, लेकिन मैदान के बाहर वह एक दोस्त की तरह मिलते हैं.
Tim Paine to @RishabPant777 at Boxing Day Test: "You babysit? I'll take the wife to the movies one night, you'll look after the kids?"*Challenge accepted!* ????(???? Mrs Bonnie Paine) pic.twitter.com/QkMg4DCyDT
— ICC (@ICC) January 1, 2019
क्या बोले थे टिम पेन?
यहां पर ये भी जानना बेहद जरूरी है कि टिम पेन ने क्रिकेट के मैदान पर ऋषभ से क्या कहा था. दरअसल, वनडे टीम में ऋषभ के स्थान पर धोनी को शामिल किया जा रहा है, जिस पर टिम ने ऋषभ की चुटकी लेते हुए कहा था- एक बात कहूं. वनडे सीरीज के लिए महेंद्र सिंह धोनी आ गए हैं. इस लड़के (ऋषभ) को हैरिकेंस (हॉबर्ट) की टीम में शामिल कर लेना चाहिए. उन्हें एक बल्लेबाज की जरूरत भी है. इससे तुम्हारा (पंत) ऑस्ट्रेलिया में हॉलिडे भी बढ़ जाएगा. हॉबर्ट एक खूबसूरत शहर है. इसे एक वाटर फ्रंट अपार्टमेंट दिलवाते हैं.' उन्होंने आगे कहा, क्या तुम 'बेबी सिटर' (बच्चों का ख्याल रखने वाला) बनोगे. मैं अपनी बीवी को फिल्म दिखाने ले जाऊंगा और तुम मेरे बच्चों का ख्याल रखना.
ऋषभ पंत ने दिया था जवाब
ऐसा नहीं है कि ऋषभ पंत ने मैदान पर टिम पेन को जवाब नहीं दिया. जब मिशेल मार्श के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिप पेन मैदान पर पहुंचे तो ऋषभ पंत ने उन्हीं के अंदाज में उन्हें चिढ़ाया. पंत ने कहा- आज हमारे पास एक खास मेहमान हैं. कमऑन मयंक.... क्या आपने कभी 'टेंपररी कैप्टन' (अस्थाई कप्तान) के बारे में सुना है? जडेजा आपको उन्हें आउट करने के लिए कुछ खास करने की जरूरत नहीं है.
फैंस को पसंद आई तस्वीर
सोशल मीडिया पर ऋषभ के फैन इस तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि ऐसी तस्वीर उसने पहले कभी नहीं देखी, तो किसी का कहना है कि पेन की पत्नी को पता है कि वह एक विकेटकीपर हैं, इसलिए उनके हाथों में बच्चा देते हुए उन्हें पूरा भरोसा है. देखिए कुछ ट्विटर रिएक्शन.
Best thing I have seen all year lol. But seriously, this will be hard to top. Adorable kids and wife, and great guys all round. Love it. I've fallen in love with cricket again.
— J Roe (@JRoe42180297) January 1, 2019
Pant is a keeper. Not surprised Mrs Paine trusts him with her children. Easily winning the internet today. pic.twitter.com/lXlEr0lfXF
— cricBC (@cricBC) January 1, 2019
Best picture & gesture of year 2019 so far...
— Umair Usmani (@Usmani81) January 1, 2019
This brought a wide smile on my face! Kudos to cricket. ????????
— Tejas Parkar (@TejasParkar45) January 1, 2019
Best thing I have seen on this #NewYearDay ????
— Alamztweet (@alamjeet1) January 1, 2019
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के दौरान पहले टिम पेन ने विकेट के पीछे से ऋषभ को चिढ़ाया और फिर ऋषभ ने विकेटकीपिंग के दैरान टिम को जवाब भी दिया, लेकिन बावजूद इसके जब वह टिम की पत्नी से ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के घर पर मिले तो बड़े ही प्यार से मिले. उन्होंने टिम के बच्चे को गोद में भी लिया, वरना जिस खिलाड़ी से नोकझोंक हुई हो, उससे या उसके परिवार से मिलने में हिचक होना लाजमी है. उस मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़ बना ली थी. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2019 नीलामी में जयदेव उनादकट की कीमत PSL की एक टीम के बराबर है
आपकी राय