कोहली के बर्ताव पर बंट गया क्रिकेट वर्ल्ड
कोहली के नाम पर बेशुमार रिकॉर्ड हैं और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान उनसे काफी जूनियर हैं. एक बड़ा खिलाड़ी होने के नाते विराट कोहली से लोगों को अधिक उम्मीदें हैं, इसी वजह से गलती का ठीकरा कोहली के सिर पर ही फूटा है, जबकि गलती दोनों की है.
-
Total Shares
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जब भी क्रिकेट के मैदान में उतरते हैं, तो अपनी शानदार बल्लेबाजी से कोई न कोई कमाल तो दिखाते ही हैं. आए दिन वह क्रिकेट की दुनिया के कई रिकॉर्ड चकनाचूर करते हैं और कई सारे नए रिकॉर्ड बनाते हैं. लेकिन उसी क्रिकेट के मैदान पर कई बार कोहली ऐसी हरकत भी कर देते हैं, जिससे उनके व्यवहार पर सवाल उठने लगते हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ पर्थ में हो रहे क्रिकेट में भी कोहली का गुस्सा मैदान पर देखने को मिला. वह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान से उलझते दिखे और अंपायर के बीच-बचाव के बाद शांत हुए. उनके इस गुस्से को देखते हुए नसीरुद्दीन शाह ने भी उन पर निशाना साधते हुए एक फेसबुक पोस्ट लिखी है.
आक्रामकता से विराट ने कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन यही उनके व्यवहार को बुरा भी बना रहा है.
नसीरुद्दीन शाह ने लिखा है- 'विराट कोहली सिर्फ दुनिया के सबसे बेहतर बल्लेबाज ही नहीं हैं, बल्कि सबसे बुरा व्यवहार करने वाले खिलाड़ी भी हैं. उनके गुस्से और खराब व्यवहार के आगे उनकी शानदार बल्लेबाजी कहीं पीछे छूट गई है. और मेरा देश छोड़कर जाने का कोई इरादा नहीं है.'
शाह ने ये पोस्ट ऑस्ट्रेलिया के कप्तान से विराट कोहली के भिड़ने पर की है, लेकिन आखिर लाइन कोहली के एक पुराने बयान का जवाब है. कुछ समय पहले ही विराट कोहली के एक फैन ने उनसे कहा था कि उसे भारत के खिलाड़ियों से अधिक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी लगते हैं, जिस पर कोहली ने जवाब दिया था कि उसे देश छोड़ देना चाहिए. इस पर भी विराट कोहली बहुत ट्रोल किए गए थे. कभी कोहली सोशल मीडिया के हीरो बन जाते हैं, तो कभी उन्हीं ही विलेन बनाकर ट्रोल किया जाता है. तो चलिए पहले जानते हैं कौन सी बातें कोहली को 'विराट' बनाती हैं, फिर बात करेंगे उन बातों की, जिन्होंने कोहली को बुरा बनाने का काम किया है.
ये हैं कोहली के 'विराट' रिकॉर्ड
- 5 अक्टूबर 2018 को कोहली टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन साल तक 1000 रन बनाने वाले पहले कप्तान बन चुके हैं.
- टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान कोहली सबसे तेजी से 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 65 पारियों में यह मुकाम हासिल कर के वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के 71 पारियों के रेकॉर्ड को तोड़ दिया है.
- कोहली अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक टेस्ट में 10 बार 200 या उससे ज्यादा रन बनाए. रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा 7-7 बार ऐसा कर चुके हैं.
- कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेजी से 3000 रन बनाने वाले कप्तान हैं. एबी डि विलियर्स ने 60 पारियों में 3000 रन बनाए थे, लेकिन कोहली ने सिर्फ 49 पारियों में ये रिकॉर्ड बना दिया.
- एक द्विपक्षीय सीरीज में कोहली अब तक 6 बार 300 या उससे अधिक रन बना चुके हैं, जबकि कोई भी दूसरा खिलाड़ी 4 से अधिक बार ऐसा नहीं कर सका है.
- 194 वनडे पारियों में कोहली ने सबसे तेजी से 9000 रन पूरे किए.
- कोहली लगातार चार सीरीज में डबल सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनसे पहले राहुल द्रविड़ और सर डॉन ब्रैडमैन ने 3-3 बार ऐसा किया था.
- टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने सबसे तेजी से 2000 रन पूरे किए हैं..
- वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रेकॉर्ड भी कोहली के नाम है. पहले 17 सेंचुरी के साथ ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था, अब 18 शतक के साथ यह रिकॉर्ड कोहली के नाम पर है.
विवादों की लिस्ट भी छोटी नहीं
भले ही विराट कोहली के नाम पर रिकॉर्ड की एक लंबी लिस्ट हो, लेकिन उनके नाम पर विवाद भी कम नहीं हैं. ताजा विवाद तो ऑस्ट्रेलिया का ही है, जिसके लिए नसीरुद्दीन शाह ने कोहली पर हमला बोला है. चलिए देखते हैं विराट कोहली से जुड़े विवादों की लिस्ट-
- ताजा विवाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Tim Paine के साथ उलझने का है. पर्थ के मैदान पर कोहली उनके साथ ऐसा उलझे कि बीच-बचाव करने के लिए खुद अंपायर Chris Gaffney को आना पड़ा. हालांकि, इस जुबानी जंग का फायदा ऑस्ट्रेलिया को हुआ और दूसरी पारी में कोहली 17 रन पर ही निपट गए. दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
- सबसे पहले विराट किसी विवाद को लेकर तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने 2012 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान उंगली (मिडिल फिंगर) दिखाई थी. मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारत पर हावी थे, जबकि दर्शक भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बना रहे थे. इसी बीच कोहली आपा खो बैठे और दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखा दी. हालांकि, इस करतूत के लिए उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना भी लगा दिया गया.
- 2015 में भारतीय टीम पर्थ में थी, उसी दौरान कोहली ने हिंदुस्तान टाइम्स के एक पत्रकार को बुरा-भला कहा था. उस पत्रकार ने अनुष्का के बारे में कुछ लिखा था, जिसे देखकर कोहली भड़क गए थे और गाली-गलौच पर उतर आए थे. हालांकि, बाद में उन्होंने पत्रकार से माफी मांग ली.
- 2017 में ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के दौरे पर आई थी. उस दौरान बेंगलुरु टेस्ट में कप्तान स्टीव स्मिथ ने एलबीडब्ल्यू की अपील की. इसके बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ देखकर पूछा था कि रिव्यू लिया जाए या नहीं, लेकिन ये दखकर कोहली भड़क गए थे और मैदान पर माहौल गरम हो गया था. हालांकि, नियमों के अनुसार गलत स्टीव ही थे, लेकिन कोहली का आपा खोना विवाद की वजह बन गया.
- आईपीएल के दौरान विराट की गौतम गंभीर के साथ तू-तू, मैं-मैं हुई थी. इसके अलावा वह केरॉन पोलार्ड और मिशेल स्टार्क के मामले में भी कूद पड़े थे. इन दोनों ही मामलों में कोहली को शांत करने के लिए साथी खिलाड़ियों और अंपायर को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
कोहली के एटिट्यूड पर बंटी हुई है खिलाड़ियों की राय
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के साथ कोहली के भिड़ने पर जहां एक ओर नसीरुद्दीन शाह ने सीधे-सीधे कोहली को बुरे व्यवहार वाला खिलाड़ी कह दिया है, वहीं दुनियाभर के खिलाड़ियों की राय बंटी हुई सी दिखती है. आइए जानते हैं क्या-क्या कहते हैं खिलाड़ी.
- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान Allan Border यूं तो खुद भी अपने खिलाड़ियों को विरोधी टीम के खिलाड़ियों पर कमेंट करने के लिए प्रेरित करते थे, लेकिन विराट कोहली का अंदाज उन्हें पसंद नहीं आया है. उन्होंने कहा है- 'मुझे नहीं लगता कि मैंने आज तक ऐसा कोई कप्तान देखा हो जो लगातार ऐसी हरकतें कर रहा है.'
- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज Michael Hussey कहते हैं- 'कोहली आपे से बाहर हो गए हैं... मुझे उनका व्यवहार बिल्कुल अच्छा नहीं लगा.'
- कोहली के व्यवहार पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर कहते हैं- जब आप मैदान पर होते हैं तो कठिन समय में भी अच्छा व्यवहार करने की जिम्मेदारी होती है. रन बनाने के और भी तरीके हैं.
- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Michael Clarke ने भी मांजरेकर की बात पर सहमति तो जलाई, लेकिन कोहली का पक्ष लेते हैं गुस्से को तर्कसंगत भी बताया. उन्होंने कहा- 'हो सकता है कि आपको लगता है कोहली कुछ ज्यादा ही गुस्सा कर रहे हैं, लेकिन यह उनका एक हिस्सा है. इसी तरह का गुस्सा तब भी दिखता है, जब वह मैदान पर बल्लेबाजी करते हैं. हम सभी चाहते हैं कि वह अच्छा खेलें तो आप उनसे गुस्सा नहीं करने के लिए नहीं कह सकते हैं.'
- तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि कोहली और टिम के बीच जो भी हुआ वह सब खेल भावना के दायरे में हुआ.
पर्थ के ताजे विवाद में टिम पेन से विराट की नोक-झोंक हुई, जिसमें दोनों ही एक दूसरे से उलझे, लेकिन टिम पेन का मुकाबला अगर विराट कोहली से किया जाए तो दोनों की कोई टक्कर नहीं. विराट के मुकाबले टिम काफी जूनियर हैं. जबकि कोहली के नाम पर बेशुमार रिकॉर्ड हैं और लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं. एक बड़ा खिलाड़ी होने के नाते विराट कोहली से लोगों को अधिक उम्मीदें हैं, इसी वजह से गलती का ठीकरा कोहली के सिर पर ही फूटा है, जबकि गलती दोनों की है. हालांकि, दुनियाभर के खिलाड़ियों की विराट को लेकर राय अलग-अलग है. कुछ तो विराट के गुस्से को खेल के लिए अच्छा भी मान रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके विराट को अपने गुस्से पर थोड़ा काबू रखना चाहिए, ताकि खेल के साथ-साथ उनके व्यवहार की भी लोग तारीफें करें. भले ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से विराट ने कई रिकॉर्ड धराशाई किए हैं, लेकिन उनकी आक्रामकता ही उनके व्यवहार को बुरा भी बना रही है.
ये भी पढ़ें-
ऑस्ट्रेलिया-इंडिया के बीच की बाकी सीरीज में अब माइंडगेम बचा है
आपकी राय